सर्दियों में गैस, कब्ज, एसिडिटी, जलन, बवासीर से छुटकारा पाने के लिए खाना शुरू कर दें ये 8 चीजें

By उस्मान | Published: November 6, 2019 04:05 PM2019-11-06T16:05:33+5:302019-11-06T16:05:33+5:30

वर्तमान समय में खराब खानपान की वजह से अधिकतर लोग पेट में गैस, कब्ज, एसिडिटी और जलन की समस्या से परेशान रहते हैं।

Healthy diet tips : eat these food to get rid acidity, constipation, piles and other stomach health issue | सर्दियों में गैस, कब्ज, एसिडिटी, जलन, बवासीर से छुटकारा पाने के लिए खाना शुरू कर दें ये 8 चीजें

सर्दियों में गैस, कब्ज, एसिडिटी, जलन, बवासीर से छुटकारा पाने के लिए खाना शुरू कर दें ये 8 चीजें

गलत खानपान और खराब जीवनशैली की वजह से आजकल पेट की समस्याएं आम हो गई हैं। आपको हर दूसरा व्यक्ति कब्ज, गैस, पेट फूलना, एसिडिटी, लीवर और किडनी की समस्या से पीड़ित मिल जाएगा। इनसे राहत पाने के लिए मिलने वाली दवाईयां किड़नी समेत अन्य अंगों पर बुरा प्रभाव डाल सकती हैं।

वर्तमान समय में खराब खानपान की वजह से अधिकतर लोग पेट में गैस, कब्ज, एसिडिटी और जलन की समस्या से परेशान रहते हैं। इसके अलावा अल्सर, पेट दर्द, पाचन तंत्र कमजोर होना आदि समस्याएं होने लगती हैं इन सब बीमारियों का मुख्य कारण पेट का सही तरीके से साफ नहीं होना है।

एक्सपर्ट मानते हैं कि कुछ आसान घरेलू उपायों के जरिये आप इन समस्याओं से राहत पा सकते हैं। हम आपको कुछ चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिनके सेवन से आपको फायदा मिलेगा। 

1) अदरक
इसका उपयोग हार्टबर्न जैसी गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याओं के लिए एक प्राकृतिक घरेलू इलाज के रूप में किया जाता है।

2) दलिया
इसे पेट के एसिड कम करने के लिए उपयोग किया जाता है।

3) लीन मीट
ये एसिड रिफ्लक्स के लक्षणों को कम करने के लाभदायक हो सकती है।

4) नट्स व सीड्स
अखरोट, अलसी के बीज में हेल्दी फैट्स पाए जाते हैं जो हार्टबर्न के मरीजों के लिए लाभकारी हो सकती हैं।

5) दही
यह पेट के एसिड को सोखता है व पाचन में सुधार करता है।

कब्ज से ऐसे पाएं राहत
कब्ज पाचन तंत्र की उस स्थिति को कहते हैं जिसमें कोई व्यक्ति का मल बहुत कड़ा हो जाता है तथा मलत्याग में कठिनाई होती है। कंज होने से पेट से संबंधित बीमारियां होने लगती हैं। अगर आपका पेट सुबह सही तरीके से साफ नहीं होता है, तो आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। इससे राहत पाने के लिए आपको सुबह एक गिलास गर्म पानी में एक नींबू का रस निचोड़कर पीना चाहिए। 

पाचन को ऐसे बनाएं दुरुस्त
खराब खानपान के कारण शरीर में बहुत से विकार पैदा हो जाते हैं, जिनमे कमजोरी, आलस्य, थकान, अपच, कील मुंहासे आदि प्रमुख परेशानियां हैं। इन परेशानियों का वजह में शरीर में गंदगी का जमा होना, इसीलिए शरीर में जमा गंदगी को बाहर निकालना बेहद जरूरी होता है।

आजकल बहुत से लोगों का डाइजेशन सिस्टम तो इतना कमजोर हो चुका है कि उन्हें मामूली चीजें भी पचाने में इक्क्तों का सामना करना पड़ता है, ऐसी स्थिति में शरीर का कमजोर हो जाना स्वाभाविक सी बात है, लगभग 70 प्रतिशत लोग ऐसे हैं, जिनका पेट सुबह साफ नही होता है।

पेट की इन तकलीफों से छुटकारा पाने के लिए हरड़ का सेवन करना काफी फायदेमंद होता है। आयुर्वेद में हरड़ में बहुत से औषधीय गुण होते हैं, इसमें कई तरह के एमिनो एसिड्स ओते हैं, जो आँतों, लिवर, किनी और खून को साफ करने में बहुत उपयोगी है।

हरड़ का सेवन करने के लिए इसका पाउडर तैयार कर लें, फिर 3-4 ग्राम हरड़ पाउडर दिन मे 3 बार सेवन करें, पेट से सम्बन्धित बीमारियों के लिए हरड़ पाउडर में शहद, घी और नमक मिलाकर सेवन करें, बवासीर और दस्त के लिए गुण के साथ और पेट, लिवर था खून की सफाई के लिए गुनगुने पानी के साथ हरड़ पाउडर का सेवन करें।

Web Title: Healthy diet tips : eat these food to get rid acidity, constipation, piles and other stomach health issue

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे