डाइट टिप्स : सर्दियों में शरीर को रखना है मजबूत तो खायें ये 3 सस्ती सब्जी, कैंसर, डायबिटीज, संक्रमण से होगा बचाव, शरीर में बढ़ेगा खून

By उस्मान | Published: November 21, 2020 11:15 AM2020-11-21T11:15:28+5:302020-11-21T11:18:53+5:30

हेल्दी डाइट टिप्स : सेहत का खजाना है यह सस्ती सब्जियां

Healthy diet tips during winter and covid pandemic: include bhindi, shimla mirch and mooli in your diet to boost immunity system and fight covid infection, cancer, anemia and diabetes | डाइट टिप्स : सर्दियों में शरीर को रखना है मजबूत तो खायें ये 3 सस्ती सब्जी, कैंसर, डायबिटीज, संक्रमण से होगा बचाव, शरीर में बढ़ेगा खून

डाइट टिप्स

Highlightsसब्जियां शरीर के लिए जरूरी पोषक तत्वों का खजानाकई रोगों और संक्रमण से लड़ने में करती हैं मदद विटामिन सी और मैग्नीशियम से जैसे पोषक तत्वों का भंडार

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है और इस मौसम में कई नए किस्म की साग-सब्जियां आती हैं। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि सब्जियां शरीर के लिए जरूरी पोषक तत्वों का खजाना होती हैं। इनेक सेवन से इम्यून सिस्टम मजबूत बनाने, खून की कमी से बचने, हड्डियों को मजबूत बनाने सहित कई गंभीर बीमारियों से बचने में मदद मिल सकती है। 

हम आपको कुछ ऐसी सब्जियों के बारे में बता रहे हैं जो इस मौसम में काफी सस्ती मिलती हैं और इनके नियमित सेवन से आपको कई रोगों और संक्रमण से लड़ने में मदद मिल सकती है। 

भिंडी 
भिंडी से होने वाले एक ऐसे फायदे के बारे में बताएंगे जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। विटामिन सी और मैग्नीशियम से भरपूर भिंडी में सिर्फ 30% कैलोरी पाई जाती है जिससे यह कई बीमारियों को ठीक करने में काफी मददगार साबित होती है।

भिंडी के इन तत्वों को पाने के लिए इसके रस का सेवन करना चाहिए। भिंडी का पानी बनाने के लिए 5-6 मीडियम भिंडी के किनारे काट लें। अब इन्हें बीच से काटें। इसके बाद इन्हें दो कटोरी पानी में भिगो दें। इसे रात भर ऐसे ही रहने दें।  इस पानी में थोड़ा सादा पानी मिलाकर पियें।

ध्यान रखें सुबह खाली पेट इसका सेवन करें। शुगर के मरीजों के लिए यह पानी किसी वरदान से कम नहीं है। अगर आप शुगर को कंट्रोल में रखनेके लिए महंगी दवाईयों का सहारा लेते रहे हैं तो अब आप घर बैठे ही भिंडी के इस नुस्खे से इस गंभीर बीमारी से निजात पा सकते हैं।

मूली
आयुर्वेद में स्वास्थ्य का खजाना माना जाता हैं जिसमें पाए जाने वाले फाइटोकेमिकल्स एंड एंथोक्यानिंस नामक जैसे कई तत्व व्यक्ति की सेहत के लिए बहुत जरूरी होते हैं और कई बिमारियों को दूर भगाते हैं। 

कब्ज में आराम
मूली में फाइबर तत्व ज्यादा होता है जो कब्ज के लिए बहुत फायदेमंद है। यह आंतों को स्वस्थ रखता है। मूली का सेवन करने से पाचन क्रिया सही रहती है। इसके अलावा मूली किडनी के लिए बहुत फायदेमंद है। मूली शरीर से विषैले तत्वों को निकालने में भी कारगर होती है।

इंसुलिन का नियंत्रण
मूली में पर्याप्त मात्रा में फाइबर मौजूद होता है। मूली में मौजूद तत्व इंसुलिन को नियंत्रित करने में मददगार साबित होता है। मूली का सेवन करने से शुगर लेवल नियंत्रित रहता है।

शिमला मिर्च
कई सारे लोग ऐसे होते हैं जिन्हें शिमला मिर्च की सब्जी खाना बेहद पसंद होता है। खाने का स्वाद बढ़ाने वाली शिमला मिर्च के बहुत गजब के फायदे होते हैं। इसमें विटामिन ए विटामिन सी आदि पोषक तत्व पाए जाते हैं।

 शिमला मिर्च के फायदे - Shimla Mirch Ke Fayde In Hindi

शिमला मिर्च पूरे शरीर में ऑक्सीजन की सप्लाई बेहतर तरीके से करती है। जिस कारण आपका दिल भी स्वस्थ रहता है और रक्त में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होती है। शिमला मिर्च में विटामिन सी पर्याप्त मात्रा में होता है। इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के साथ-साथ शरीर को भी फायदा पहुँचाती है।

अगर आप अपने वजन को कम करना चाहते हैं तो आपके लिए शिमला मिर्च किसी वरदान से कम नहीं है जिसके कारण इसका सेवन करने से आपके वजन बढ़ने की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है। शिमला मिर्च के अंदर अतिरिक्त वजन को कम करने में भी काफी मददगार और बेहतरीन गुण पाए जाते हैं।

शिमला में शरीर में आयरन की कमी को पूरा करने के लिए मददगार साबित होती है। दरअसल शरीर में आयरन के अवशोषण के विटामिन सी की आवश्यकता होती है और शिमला मिर्च में विटामिन से पर्याप्त मात्रा में होता है। जो आपके आपके शरीर के लिए फायदेमंद होता है।

Web Title: Healthy diet tips during winter and covid pandemic: include bhindi, shimla mirch and mooli in your diet to boost immunity system and fight covid infection, cancer, anemia and diabetes

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे