टाइफाइड, मस्‍से, खांसी, दमा को जड़ से खत्म करते हैं ये हरे पत्ते, ऐसे करें इस्तेमाल

By उस्मान | Updated: October 3, 2018 14:03 IST2018-10-03T14:03:22+5:302018-10-03T14:03:22+5:30

इन हरी पत्तियों में प्रोटीन, वसा, फाइबर, कार्बोहाइड्रेट, खनिज, कैल्शियम, फास्फोरस, आयरन, कैरोटीन, थियामीन, पोटेशियम और विटामिन सी भी पाए जाते हैं।

health benefits of green coriander leaves for constipation, skin, asthma, Typhoid | टाइफाइड, मस्‍से, खांसी, दमा को जड़ से खत्म करते हैं ये हरे पत्ते, ऐसे करें इस्तेमाल

टाइफाइड, मस्‍से, खांसी, दमा को जड़ से खत्म करते हैं ये हरे पत्ते, ऐसे करें इस्तेमाल

हरे धनिये का उपयोग अधिकतर सब्जियों में या चटनी बनाकर खाने में सबसे ज्यादा होता है। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि हरे धनिये का सेवन सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। धनिया वजन कम करने और किडनी को सुरक्षित रखने में मदद करता है। हरा धनिया का उपयोग स्वास्थ्य के लिए काफी लाभप्रद होता है। इसमें प्रोटीन, वसा, फाइबर, कार्बोहाइड्रेट, खनिज आदि पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसके अलावा हरे धनिये की पत्तियों में कैल्शियम, फास्फोरस, आयरन, कैरोटीन, थियामीन, पोटेशियम और विटामिन सी भी पाए जाते हैं।

1) बढ़ाता है पाचन शक्ति
हरा धनिया पेट की समस्‍याओं का निवारण करता है, यह पाचनशक्ति बढ़ाता है। धनिया की ताजी पत्तियों को छाछ में मिलाकर पीने से बदहजमी, मतली, पेचिश और कोलाइटिस में आराम मिलता है। 

2) मस्‍सों से छुटकारा
टीनेज में मुंह पर मस्‍सा होना आम बात है। इससे छुटकारा पाने के लिए हरा धनिया एक कारगर उपाय है। हरा धनिया को पीसकर उसका पेस्ट बना लें और इसे रोजाना मस्सों पर लगाएं।

3) कमजोरी भगाए
अगर आप खुद को थका-थका या शरीर में कमजोरी महसूस करते हैं या फिर चक्कर आते हैं, तो दो चम्मच धनिये के रस में दस ग्राम मिश्री व आधी कटोरी पानी मिलाकर सुबह-शाम लें।

4) आंखों की रोशनी बढ़ाये
हरे धनिये में विटामिन ए भरपूर मात्रा में होता है, जो आंखों के लिए बहुत आवश्‍यक होता है। नियमित रूप से हरे धनिये का सेवन करने से आंखों की रोशनी बढ़ने लगती है।

5) श्‍वास रोगों में उपयोगी
हरा धनिया श्‍वास संबंधी रोगों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। खांसी, दमा या सांस फूलता हो तो धनिया तथा मिश्री को बराबर मात्रा में मिलाकर पीसकर रख लें। एक चम्मच चावल के पानी के साथ रोगी को पिलायें। कुछ दिन नियमित रूप से इस उपाय को करने से आराम होगा।

6) त्‍वचा के लिए लाभकारी
एक चम्मच हरे धनिये के जूस को चुटकी भर हल्दी के साथ मिलाकर मुंहासे पर लगाना लाभप्रद होता है। चेहरे पर तिल होने पर रोजाना हरे धनिये की पत्तियों को रगड़ने से लाभ होता है।

7) टाइफाइड में दिलाता है राहत
टाइफाइड में भी यह उपयोगी है, टाइफाइड होने पर हरी धनिया के पत्‍तों का सेवन करना चाहिए। अधिक मासिक धर्म आने पर छह ग्राम धनिया के बीज को आधा लीटर पानी में उबालें। पानी आधा होने पर थोड़ी सी शक्कर मिलाकर गर्म पियें।

8) लू लगने पर
हरी धनिया को पीसकर उसका रस निकाल लीजिए, इस रस को चीनी के साथ मिलाकर पीने से आराम मिलता है। नींद न आती हो तो हरे धनिये में मिश्री मिलाकर चाशनी बनाएं। दो चम्मच सुबह-शाम पानी के साथ लें। सिर के बाल झडने पर हरे धनिए का रस लगाएं।

इस बात का रखें ध्यान
अगर आप ऊपर बताई गई किसी भी समस्या से राहत पाने के लिए धनिया पत्तियों का घरेलू नुस्खे के रूप में इस्तेमाल करने जा रहे हैं, तो एक बार एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। हालांकि धनिया का कोई दुष्प्रभाव नहीं है लेकिन अधिक सेवन से बचना चाहिए। बावजूद इसके सेवन से अगर आपको आराम नहीं मिल रहा है, तो डॉक्टर से संपर्क करें। 

English summary :
Health Benefits of Coriander Leaves for constipation, skin, asthma, Typhoid: The use of green coriander is mostly done in vegetables or by making chutney most of the food. But few people know that consuming green coriander is very beneficial for health. Coriander helps to lose weight and keep kidney safe.


Web Title: health benefits of green coriander leaves for constipation, skin, asthma, Typhoid

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे