प्रेग्नेंट हैं तो जरूर खाएं खजूर, जानें रोजाना खजूर के सेवन करने के 7 फायदे

By मेघना वर्मा | Published: February 16, 2018 02:05 PM2018-02-16T14:05:17+5:302018-02-16T15:22:23+5:30

आप रोजाना तौर पर खजूर खाते हैं तो आपको विटामिन के सप्लिमेंट्स लेने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा यह आपको कई बीमारियों से भी बचाता है।

Health benefits of eating date palm | प्रेग्नेंट हैं तो जरूर खाएं खजूर, जानें रोजाना खजूर के सेवन करने के 7 फायदे

प्रेग्नेंट हैं तो जरूर खाएं खजूर, जानें रोजाना खजूर के सेवन करने के 7 फायदे

भारत में खजूर या डेट की खेती सदियों से की जा रही है। इतिहास की बात करें तो खजूर का ये फल ईरान देश से आया है। मिस्र में भी खजूर की खेती की जाती है।  ये खाने में जितने स्वादिष्ट होते हैं उतने ही स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होते हैं। सिर्फ यहीं नहीं, यह हमें तनाव से दूर रखने में भी मदद करते हैं। दुनिया भर में खजूर की कुल 30 प्रजातियां पायी जाती हैं जिनमें सॉफ्ट, सेमी ड्राई और ड्राई खजूर आदि आते हैं। ग्लूकोस, सुक्रोसे और फ्रुक्टोस के भरपूर स्त्रोत खजूर की खासियत यह है कि इसे आप फ्रेश भी खा सकते हैं और सुखाकर भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं। एक खजूर की लंबाई तीन से सात सेंटीमीटर तक हो सकती है। जहां पके हुए खजूर का रंग गहरे पीले और लाल रंग का होता है वही सूखा खजूर ज्‍यादातर भूरे रंग का होता है।

खजूर एक ऐसा फल है जो आपकी सेहत के लिए बहुत ही अच्‍छा है। इसमें ढेरों पोषक तत्‍व पाए जाते हैं और माना जाता है कि ये कई बीमार‍ियों को दूर कर सकता है। यहां पर हम आपको खजूर के ऐसे ही कुछ चमत्‍कारी फायदों के बारे में बता रहे हैं: 

1. कोलेस्ट्रॉल को रखता है नियंत्रित

खजूर एक ऐसा फल है जिसमें कोलेस्ट्रॉल और वसा की कोई मात्र नहीं होती। इसे खाने से आपका कोलेस्ट्रॉल तो नियंत्रित रहता है है साथ ही आपके मोटापा भी नियंत्रण में रहता है। रोजाना आपनी डाईट में खजूर को शामिल करके आप अपने स्वाद के साथ अपने सेहत को भी नियंत्रण में रख सकते हैं। 

2. प्रोटीन की होती है जबरजस्त मात्रा

खजूर प्रोटीन का एक अच्छा स्त्रोत है। आपको फिट रखने के साथ ये आपकी मांसपेशियों को स्वास्थ्य बनाता है। अगर आप डेली जिम जाते हैं तो आपको अपने डेली खाने में कम से कम चार खजूर खा सकते हैं। 

3. विटामिन से होते है भरपूर

खजूर में विटामिन बी 1, बी 2, बी 3 और विटामिन बी 5 से भरपूर होता है। इसके साथ ही विटामिन ए 1 और सी भी होता है। अगर आप रोजाना तौर पर खजूर खाते हैं तो आपको विटामिन के सप्लिमेंट्स लेने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके आलावा खजूर में प्राकृतिक शुगर और ग्लूकोस भी पाया जाता है। 

4. आपके खून को रखता है शुद्ध

खजूर में आयरन की भरपूर मात्रा पायी जाती है यही कारण है की आपके दांतों के साथ आपके शरीर में आयरन की कमी को दूर करता है। साथ ही खजूर आपके शरीर में रक्त के प्रवाह को सही करता है और खून को साफ भी करता है। 

5. प्रेग्‍नेंट महिलाओं के ल‍िए फायदेमंद

आयरन से भरपूर खजूर मां और होने वाले बच्‍चे दोनों के लिए बेहद उपयोगी है। खजूर में मौजूद पोषक तत्‍व यूट्रेस यानी कि गर्भाशय की मांसपेश‍ियों को मजबूती देने का काम भी करते हैं। खजूर मां के दूध को भी जरूरी पोषक तत्‍व मुहैया कराता है। साथ ही बच्‍चे की डिलीवरी के बाद होने वाली ब्‍लीडिंग की भरपाई भी करता है। 

6. आपकी त्वचा को रखता है हेल्दी

खजूर में पाए जाने वाले विटामिन आपकी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं। ये आपके स्किन को चमकदार के साथ स्मूद बनाती हैं। खजूर, चेहरे पर पड़ने वाली झुर्रियों से बचाते हैं।

7. रतौंधी का इलाज

रोजाना खजूर खाने से न सिर्फ आंखें स्‍वस्‍थ रहती हैं, बल्‍कि यह रतौंधी के इलाज में भी कारगर है। रतौंधी से छुटकारा पाने के लिए खजूर का पेस्‍ट बनाकर उसे आंखों के चारों ओर लगाने से फायदा म‍िलेगा। आप चाहें तो खजूर खाकर भी रतौंधी से मुक्ति पा सकते हैं।

Web Title: Health benefits of eating date palm

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे