लाइव न्यूज़ :

सावधान! पानी पीते समय न करें ये 4 गलतियां, धीरे-धीरे होने लगेंगी कैंसर, किडनी, फेफड़ों, हड्डियों की बीमारियां

By उस्मान | Updated: November 14, 2019 16:24 IST

एक्सपर्ट मानते हैं कि किसी भी चीज के खाने-पीने के कुछ नियम होते हैं और उनके अनदेखी करना आपके सेहत को भारी पड़ सकता है।

Open in App

स्वस्थ रहने के लिए पानी पीना जितना महत्वपूर्ण है, उतना ही जरूरी पानी पीने के नियमों का पालन करना भी है। अक्सर आपने देखा होगा कि बहुत से लोग जल्दबाजी में या आदतन खड़े होकर पानी पीते हैं। क्या आप जानते हैं कि आपकी यह आदत आपको धीरे-धीरे मुसीबत में डाल सकती है।

एक्सपर्ट मानते हैं कि किसी भी चीज के खाने-पीने के कुछ नियम होते हैं और उनके अनदेखी करना आपके सेहत को भारी पड़ सकता है। हम आपको बता रहे हैं कि पानी पीने की कुछ गलतियों की वजह से आपको क्या-क्या समस्याएं हो सकती हैं।

किडनी इन्फेक्शन का खतरा एक्सपर्ट्स के अनुसार, खड़े होकर पानी पीने से पानी किडनियों से बिना साफ हुए पूरे शरीर में पहुंच जाता है, जिससे पानी में अगर कोई हानिकारक पदार्थ मौजूद है, तो वो बिना छने ही पूरे शरीर में पहुंच जाता है। इससे किडनी में इन्फेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है।

कब्ज और एसिडिटी खड़े होकर पानी पीने से एसिडिटी, गैस और कब्ज जैसी समस्याओं का खतरा हो सकता है। दरअसल जब खड़े होकर पानी पीते हैं, तो पानी इसॉफ़गस (esophagus) के जरिये तेजी से पेट तक पहुंच जाता है, जिससे पेट पर प्रेशर पड़ता है और पाचन तंत्र को नुकसान होता है। 

फेफड़ों को नुकसानहेमेशा खड़े होकर पानी पीने से आपके फेफड़े भी खराब हो सकते हैं। इसका कारण यह है कि ऐसा करने से फूड पाइप और विंड पाइप में पानी का दबाव वहां से गुजर रही ऑक्सीजन पर पड़ता है, जिससे फेफड़े तक कमज़ोर हो सकते हैं।

कोलेस्ट्रॉल और अल्सर का खतरायह पानी आसानी से पचता नहीं है और शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ने का भी कारण बनता है। इससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा यह आदत अल्सर का कारण भी बन सकती है। इसकी वजह यह है कि खड़े होकर पानी पीने से भोजन नली का निचला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो सकता है और अल्सर होने के खतरे को बढ़ा सकता है। 

जोड़ों की समस्याखड़े होकर पानी पीने की आदत के कारण शरीर में तरल पदार्थों का संतुलन बिगड़ सकता है, जिससे शरीर के जोड़ों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता और इससे गठिया जैसी जोड़ों की समस्या हो सकती है।

गर्भपात और कैंसर का खतराआजकल अधिकतर लोग बोतल से पानी पीते हैं। कई अध्ययन यह मानते हैं कि बोतल से पानी पीने से स्मरण शक्ति पर बुरा असर पड़ता है। दरअसल बोतल को बनाने के लिए बाइसफेनोल ए का प्रयोग किया जाता है जोकि एक कैंसर पैदा करने वाला तत्व है। इसका पेट पर बुरा असर पड़ता है। इतना ही नहीं इससे गर्भपात होने का खतरा भी बढ़ सकता है। 

गिलास से पियें पानीपानी पीने का सही तरीका यह है कि उसे गिलास में लेकर थोड़ा-थोड़ा पिया जाए। इससे मुंह गीला होता है और आपकी प्यास बुझती है। इससे पानी भोजन नली से जाकर पेट में एसिड के स्तर को बेअसर करने के लिए क्षारीय लार को पेट तक पहुंचने में मदद करता है। बोतल से पीने पर पानी गले तक नीचे चला जाता है।

खाने से पहले कम पानी पियेंबहुत से लोग खाने से पहले ज्यादा पानी पी लेते हैं। आपको बता दें कि भोजन के दौरान पानी के साथ पेट भरने से पाचन की प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले पाचन रस पतला हो जाता है।

सुबह को ठंडा पानी न पियेंदिन की शुरुआत गर्म पानी से करें। गर्म पानी पेरिस्टलसिस की प्रक्रिया में सहायता करता है क्योंकि मांसपेशियों को नींद के दौरान आराम करने की अवस्था में होता है। पानी के सेवन से मांसपेशियों को बेहतर मूवमेंट के लिए तैयार करने में मदद मिल सकती है।

टॅग्स :हेल्थ टिप्सहेल्थी फूडडाइट टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत