लाइव न्यूज़ :

Global Temperature New Record: 2023-24 की सर्दियों के दौरान वैश्विक तापमान नया रिकॉर्ड बनाएगा, शोधकर्ताओं ने किया खुलासा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 5, 2023 20:36 IST

Global temperature new record: चीन में ‘चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेज’ के ‘इंस्टीट्यूट ऑफ एटमॉस्फेरिक फिजिक्स’ के शोधकर्ताओं ने यह भी कहा कि यूरेशिया के मध्य-निम्न अक्षांशों और अमेरिका के अधिकांश हिस्सों में सर्दी के दौरान असाधारण रूप से सामान्य से अधिक तापमान दर्ज किये जाने के आसार हैं।

Open in App
ठळक मुद्देपूर्वी एशिया और उत्तरी अमेरिका की शीतकालीन जलवायु प्रभावित होने की आशंका है।चीन में सतह का तापमान सामान्य से दोगुना से भी अधिक दर्ज किया जा सकता है। संभवतः यह 1991 के बाद से शीतकालीन मौसम के दौरान सबसे अधिक तापमान होगा।

Global temperature new record: शोधकर्ताओं का कहना है कि इस बात की 95 फीसदी संभावनाएं हैं कि 2023-24 की सर्दियों के दौरान वैश्विक औसत सतह तापमान नया रिकॉर्ड बना सकता है।

चीन में ‘चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेज’ के ‘इंस्टीट्यूट ऑफ एटमॉस्फेरिक फिजिक्स’ के शोधकर्ताओं ने यह भी कहा कि यूरेशिया के मध्य-निम्न अक्षांशों और अमेरिका के अधिकांश हिस्सों में सर्दी के दौरान असाधारण रूप से सामान्य से अधिक तापमान दर्ज किये जाने के आसार हैं।

शोधकर्ताओं ने ‘एडवांसेज इन एट्मस्फेरिक साइंसेज’ जर्नल में प्रकाशित अपने अध्ययन में कहा कि यह प्रबल अल नीनो घटनाक्रम उत्तर पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में असामान्य ‘चक्रवातरोधी’ गतिविधि को बढ़ाने का काम करेगा, जिससे पूर्वी एशिया और उत्तरी अमेरिका की शीतकालीन जलवायु प्रभावित होने की आशंका है।

उन्होंने यह भी अनुमान लगाया है कि चीन में सतह का तापमान सामान्य से दोगुना से भी अधिक दर्ज किया जा सकता है। संभवतः यह 1991 के बाद से शीतकालीन मौसम के दौरान सबसे अधिक तापमान होगा। वैज्ञानिकों को कहना है कि उन्हें इस बात की चिंता है कि क्या दुनिया में वर्ष 2023 में सर्दियों के मौसम में सामान्य से अधिक तापमान दर्ज किया जाएगा।

इस साल गर्मी और पतझड़ के महीनों में भीषण गर्मी देखी गई थी। शोधकर्ताओं का कहना है कि उदाहरण के लिए, जून से अक्टूबर 2023 तक वैश्विक औसत तापमान 1991-2020 के औसत से 0.57 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा था। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं, अगस्त में यह तापमान 0.62 डिग्री सेल्सियस और सितंबर में 0.69 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इसने 2016 के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। ग्लोबल वार्मिंग के बीच, सात वर्षों के बाद अल नीनो के फिर से सक्रिय होने से गर्मी का प्रभाव बढ़ा है, जिससे 2023-24 के आगामी सर्दी के मौसम में भी सामान्य से अधिक तापमान दर्ज किये जाने की संभावना है। 

टॅग्स :चीनऑस्ट्रेलियाअमेरिका
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

क्रिकेटAus vs ENG: इंग्लैंड 334 रन पर आउट, रूट 138 रन बनाकर रहे नाबाद

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत