लाइव न्यूज़ :

सावधान! थायराइड कैंसर होने से पहले शरीर देता है 15 चेतावनी, लड़कियों में ज्यादा दिखते हैं 5 लक्षण

By उस्मान | Updated: October 17, 2019 11:43 IST

वैसे तो बहुत से प्रकार के कैंसर लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं लेकिन थायराइड कैंसर भी बहुत बड़े खतरे का निशान बन गया है। आप डाइट में बदलाव करके इस गंभीर समस्या से बच सकते हैं.

Open in App

थायराइड एक गंभीर बीमारी है जिसमें टी-3 और टी-4 हार्मोन का उत्पादन कम या ज्यादा होने की वजह से रोगी को गर्दन  में सूजन, वजन में कमी, भूख में वृद्धि, मल त्याग बढ़ना, अनियमित मासिक धर्म, तेजी से या अनियमित दिल की धड़कन, थकान, चिड़चिड़ापन, कांपना, बालों का पतला होना और और पलकों का पीछे हटना जैसी समस्याएं हो सकती हैं।  

टी 3 और टी 4 के कम होने के कारण आपको थकान, ज्यादा ठंड लगना, हार्ट रेट कम होना, वजन बढ़ना, भूख में कमी, याददाश्त कमजोर होना, तनाव, मांसपेशियों में थकान, फर्टिलिटी कम होना आदि समस्याएं हो सकती हैं। 

आजकल थायराइड कैंसर का खतरा भी तेजी से बढ़ने लगा है। वैसे तो बहुत से प्रकार के कैंसर लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं लेकिन थायराइड कैंसर भी बहुत बड़े खतरे का निशान बन गया है। हम आपको थायराइड कैंसर के शुरूआती संकेत और लक्षणों की जानकारी दे रहे हैं, जिन्हें पहचानकर आप समय पर इलाज शुरू करवा सकते हैं।

 

बता दें कि थायराइड कैंसर गले में होता है। लोग गले में होने वाले सूजन को घेंघा रोग समझ बैठते हैं लेकिन यह समस्या आगे चलकर कैंसर का रूप लेती है, जोकि कई मामलों में जानलेवा हो सकता है। थायराइड कैंसर के कई लक्षण हैं, जिनके बारे में समय रहते पता चल जाए, तो इलाज करवाना ज्याद आसान होता है और इससे छुटकारा भी पाया जा सकता है।

थायराइड कैंसर के शुरूआती लक्षण

अगर गले में दर्द के साथ-साथ सूजन जैसा भी महसूस हो, तो इस लक्षण को अनदेखा ना करें बल्कि तुरंत नजदीकी डॉक्टर से सलाह लें। थायराइड कैंसर के शुरूआती लक्षण के रूप में रोगी काफी कमजोरी, हद से ज्यादा जोड़ों और मांशपेशियों में दर्द महसूस होने लगता है। व्यक्ति को काफी थकान और कमजोरी महसूस होने लगती है। 

इसके अलावा इसके लक्षणों में गांठ का बनना, जो आपकी गर्दन पर महसूस की जा सकती है, आपकी आवाज का बदलना जिसमें स्वर का बदलना शामिल है, निगलने में कठिनाई, आपकी गर्दन और गले में दर्द रहना, आपकी गर्दन में लिम्फ नोड्स में सूजन होना आदि भी शामिल हैं।

महिलाओं में थायराइड कैंसर के लक्षण

महिलाओं में थायराइड कैंसर के शुरूआती लक्षणों के रूप में देखा गया है कि उन्हें पीरियड्स के दौरान सामान्य से काफी ज्यादा दर्द होता है। ऐसा होने पर महिलाओं को एक बार डॉक्टर से परामर्श जरूर ले लेना चाहिए। इसके आलवा महिलाओं में यदि प्रेगनेंसी से जुड़ी किसी प्रकार की समस्या हो रही हो, तो सबसे पहले थायराइड टेस्ट करा लें। 

थायराइड कैंसर से बचने के उपाय

वैसे तो थायराइड के लिए कई उपचार उपलब्ध हैं लेकिन डाइट में बदलाव करके आप टी 3 और टी 4 कम और ज्यादा उत्पादन को मैनेज कर सकते हैं और इन समस्याओं से बच सकते हैं। चलिए जानते हैं आपको किन-किन चीजों का सेवन करना चाहिए और किन चीजों को खाने से बचना चाहिए।

एंटीऑक्सिडेंट वाले फल और सब्जियां जैसे ब्लूबेरी, टमाटर, शिमला मिर्च और एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर अन्य खाद्य पदार्थ समग्र स्वास्थ्य में सुधार कर सकते हैं और थायरॉयड ग्रंथि को लाभ पहुंचा सकते हैं। विटामिन बी से भरपूर चीजें जैसे अनाज खाने से भी मदद मिल सकती है।

सेलेनियम की छोटी मात्रा में एंजाइमों की आवश्यकता होती है, जो थायराइड हार्मोन को ठीक से काम करने में मदद करती है। सेलेनियम युक्त खाद्य पदार्थ, जैसे सूरजमुखी के बीज या ब्राजील नट्स का सेवन फायदेमंद हो सकता है।

टायरोसिन, इस अमीनो एसिड का उपयोग थायरॉयड ग्रंथि द्वारा T3 और T4 के उत्पादन के लिए किया जाता है। टायरोसिन के अच्छे स्रोत मीट, डेयरी और फलियां हैं। सप्लीमेंट लेने से मदद मिल सकती है, लेकिन पहले अपने डॉक्टर से पूछ लें।

आयरन, सेलेनियम, जिंक कैल्शियम और विटामिन डी वाली चीजें जैसे मसूर की दाल, नट्स, चिकन, रेड मीट, सीड्स, साबुत अनाज, चिया बीज, मशरूम, चाय, चावल, गाय का मांस, चने, कोको पाउडर, काजू, मशरूम, कद्दू के बीज, पालक, सफेद सेम, भिंडी आदि का सेवन करें।

टॅग्स :हेल्थ टिप्सहेल्थी फूडडाइट टिप्सवीमेन हेल्थ टिप्समेंस हेल्थ टिप्स इन हिंदीघरेलू नुस्खेमेडिकल ट्रीटमेंट
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत