डॉक्टर रेड्डीज से रूसी कोविड-19 टीका परीक्षण के दूसरे, तीसरे चरण के लिए फिर से आवेदन देने को कहा गया

By भाषा | Published: October 6, 2020 01:12 PM2020-10-06T13:12:25+5:302020-10-06T13:12:25+5:30

Covid-19 vaccine update: कोविड-19 के रूसी टीके स्पुतनिक-5 का ह्यूमन ट्रायल करेगी कंपनी

Dr Reddy’s seeks DCGI approval for Phase 3 clinical trials of Sputnik V in India | डॉक्टर रेड्डीज से रूसी कोविड-19 टीका परीक्षण के दूसरे, तीसरे चरण के लिए फिर से आवेदन देने को कहा गया

कोरोना वायरस वैक्सीन

Highlightsडॉक्टर रेड्डीज लैबोरेटरीज को नया आवेदन देना होगा।डॉक्टर रेड्डीज लैबोरेटरीज को नया आवेदन देना होगा।

केन्द्रीय औषधि मानदंड नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के एक विशेषज्ञ पैनल ने डॉक्टर रेड्डीज लैबोरेटरीज से कहा है कि वह कोविड-19 के रूसी टीके स्पुतनिक-5 के मनुष्यों पर परीक्षण के दूसरे तथा तीसरे चरण के प्रोटोकॉल की समीक्षा करने के बाद इस संबंध में नये सिरे से आवेदन करे। सूत्रों ने सोमवार को बताया कि हैदराबाद स्थित दवा कंपनी ने रूसी टीके का मनुष्यों पर परीक्षण करने के तीसरे चरण की अनुमति पाने के लिए पिछले सप्ताह भारत के औषधि महानियंत्रक के पास आवेदन किया था।

सूत्रों ने को बताया कि सीडीएससीओ में कोविड-19 पर विशेषज्ञों की समिति (एसईसी) ने आवेदन पर विचार करने के बाद कंपनी से कहा कि वह प्रोटोकॉल की समीक्षा करके नए सिरे से आवेदन देकर यह बताए कि वह दूसरे और तीसरे चरण का परीक्षण एक साथ करना चाहती है।

कंपनी से और सूचनाएं भी मांगी गई हैं। सूत्र ने बताया, ‘‘इसका अर्थ यह है कि डॉक्टर रेड्डीज लैबोरेटरीज को नया आवेदन देना होगा। एसईसी के अनुसार डॉक्टर रेड्डीज लैबोरेटरीज को नया आवेदन देना होगा।, वह भारत में टीके का सीधा-सीधा तीसरे चरण का परीक्षण नहीं कर सकते हैं।’’ डॉक्टर रेड्डीज लैबोरेटरीज ने रूसी डायरेट इंवेस्टमेंट फंड के साथ कोविड-19 के टीके स्पुतनिक-5 के क्लीनिकल परीक्षण और आपूर्ति के लिए समझौता किया है।  

भारत में कोरोना के मामलों की संख्या 66 लाख पार

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले मंगलवार को 65 हजार से कम रहे जबकि संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या 56 लाख से अधिक हो गई। इससे मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 84.70 फीसदी हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना वायरस के 61,267 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 66,85,082 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 884 लोगों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 1,03,569 हो गई। आकंड़ों के अनुसार देश में 56,62,490 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और फिलहाल 9,19,023 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कि कुल मामलों का 13.75 फीसदी है। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.55 फीसदी दर्ज की गई है।

भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितम्बर को 40 लाख, 16 सितम्बर को 50 लाख और 28 सितम्बर को 60 लाख के पार चले गए थे।

Web Title: Dr Reddy’s seeks DCGI approval for Phase 3 clinical trials of Sputnik V in India

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे