तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि M. Karunanidhi का 94 साल की उम्र में निधन हो गया है। मूत्र मार्ग में संक्रमण (यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन) Urinary Tract Infection (UTI) से जूझ रहे उन्होंने द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) प्रमुख ने चेन्नई स्थित कावेरी अस्पताल में मंगलवार को शाम 6 बजकर 10 मिनट पर अंतिम सांस ली। यह सूचना हॉस्पिटल ने एक प्रेस रिलीज जारी करके दी है। कुरणानिधि बीते 10 दिन से अस्पताल में खराब स्वास्थ्य के चलते भर्ती थे। उन्हें ब्लड प्रेशर कम होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस बीच लगातार राजनीति और सिनेमा जगत के लोग अस्पताल जाकर उनके स्वास्थ्य जायजा ले रहे थे। बीच में खबर आई थी कि उनकी स्थिति में सुधार हो गया है। लेकिन सोमवार को अस्पताल ने बुलटेन जारी करके स्थिति गंभीर बताई थी। वहीं, करुणानिधि के निधन की खबर सुनने के बाद से उनके समर्थकों के बीच शोक की लहर दौड़ गई है। गाजियाबाद स्थित अटलांटा हॉस्पिटल में जरनल फिजिशियन डॉक्टर उमेश यादव आपको बता रहे हैं कि यूटीआई रोग क्या होता है।
यूटीआई के कुछ सामान्य लक्षण-बार-बार पेशाब आना - पेशाब करते समय एक जलन होना -कम या ज्यादा पेशाब आना -पेशाब का रंग लाल या पीला होना - पेशाब में बदबू आना - महिलाओं को पेल्विक हिस्से में दर्द होना - ठंड के साथ बुखार होना
करुणानिधि के बारे में तमिलनाडु ही नहीं बल्कि देश की सियासत के कद्दावर नेता मुत्तुवेल करुणानिधि ऊर्फ एम. करुणानिधि दक्षिण भारत की राजनीति में अपना एक अलग प्रभाव और दबदबा रखते थे। इस राजनेता की राजनीति में पहुंचने की कहानी भी बड़ी दिल्चस्प है। वे पहले फिल्म पटकथा, लेखक थे और फिल्मी पर्दे पर दर्शायी गई उनकी इन्हीं कहानियों ने उनके लिए राजनीति का रास्ता तैयार किया था। 3 जून 1924 को नागपट्टिनम के तिरुक्कुभलइ में जन्मे करुणानिधि एक ईसाई समुदाय से संबंध रखते थे। अपने शुरुआती दिनों में वह पटकथा लेखक रहे थे, लेकिन जैसे जैसे वक्त बीतस उनका फिल्मों से मोह हट गया। फिर उन्होंने राजनीति में अपने करियर की एक नई शुरुआत की थी।