लाइव न्यूज़ :

वायु प्रदूषण खत्म करके शुद्ध हवा देते हैं ये 6 पौधे, नहीं खरीदना पड़ेगा महंगा एयर प्यूरीफायर

By उस्मान | Updated: November 4, 2019 16:01 IST

शुद्ध हवा के लिए महंगे एयर प्यूरीफायर लेने की जरूरत नहीं है। आप बहुत ज्यादा पैसे खर्च किए बिना अपने घर की हवा को शुद्ध बना सकते हैं। 

Open in App

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का लेवल कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शहर का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स सबसे खतरनाक लेवल पर पहुंच गया है। हवा इतनी जहरीली हो गई है कि लोगों को मास्क का सहारा लेना पड़ रहा है। पिछले दिनों में सांस और नाक से जुड़े रोगों के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

प्रदूषण की वजह से लोगों को आंख और सांस से जुड़ीं समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को घरों से निकलते ही आंखों में जलन की समस्या हो रही है। इतना ही नहीं, सरकारी अस्पतालों की इमरजेंसी में मरीज बढ़ने लगे हैं। 

जहरीली हवा से बचने के लिए एयर प्यूरीफायर की मांग बढ़ गई है। लोग शुद्ध हवा के चक्कर में धड़ल्ले से महंगे एयर प्यूरीफायर खरीद रहे हैं। बाजार में मिलने वाले इन एयर प्यूरीफायर की कीमत 12 हजार से 1 लाख 30 हजार रुपये तक है। 

डॉक्टर्स का मानना है कि इस तरह के एयर प्यूरीफायर किसी काम के नहीं हैं। अगर आपको अपने परिवार को शुद्ध हवा देनी है, तो आपको इस तरह के महंगे एयर प्यूरीफायर लेने की जरूरत नहीं है। आप एक बहुत आसान उपाय के जरिए और बहुत ज्यादा पैसे खर्च किए बिना अपने घर की हवा को शुद्ध बना सकते हैं। 

एक रिसर्च के अनुसार कुछ ऐसे पौधे हैं, जिनसे आपक आप अपने घर की हवा को पूरी तरह साफ और शुद्ध कर सकते हैं। यह पौधे आपको आसानी से मिल सकते हैं और इन्हें घर में रखने से ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ जाती है और आपको शुद्ध हवा मिलती है।

 

1) एरिका पाम

इस पौधे को लिविंग रूम प्लांट भी कहते हैं। यह हवा से फॉर्मल डिहाइड, सीओ2, सीओ को सोख लेता है और आपको साफ हवा देता है। घर में एक आदमी के लिए कंधे की ऊंचाई तक के चार पौधे लगाएं। आपको रोजाना इसके पत्तों की सफाई करनी चाहिए। इसके अलावा तीन से चार महीने में एक बार इन पौधों को धूप में रखें। 

2) मदर इन लॉ टंग प्लांट

इस पौधे को स्नेक प्लांट और बेडरूम प्लांट भी कहा जाता है। यह पौधा रात में भी सीओ2 को ऑक्सीजन में बदलता है। एक आदमी के लिए कमर की ऊंचाई तक के 6 पौधे आपको घर में लगाने चाहिए।

3) मनी प्लांट

ये पौधा हवा से केमिकल टॉक्सिंस साफ करके आपको ताजा हवा छोड़ता है। आमतौर पर यह प्लांट हर घर में होता है। लोग सोचते हैं कि मनी प्लांट लगाने से घर में पैसा आएगा। इस पौधे से घर में पैसा आए या न आए लेकिन आपको शुद्ध हवा जरूर मिलेगी। यह जगह भी कम लेता है और इसके देखभाल की ज्यादा जरूरत नहीं होती है। सबसे बड़ी बात यह पानी में बड़ा हवा हो जाता है और पूरी तरह जहरीली हवा का दुश्मन है। 

4) एलोवेरा

यह आसानी से विकसित होने वाला, सन फ्रेंडली पौधा हवा से फॉर्मेल्डिहाइड और बेंजीन को साफ करने में मदद करता है। इसे आप केवल 80 रुपए में खरीद सकते हैं।

5) सिंगोनियम प्लांट

सिंगोनियम के पौधे केवल सजावटी नहीं होते हैं, वे आपको हवा को शुद्ध करने की भी क्षमता रखते हैं। ये पौधे इनडोर वायु प्रदूषण के घटकों को कम कर सकते हैं। इसे आप केवल 40 रुपए में खरीद सकते हैं।

6) बोस्टन फर्न

यह पेड़ दूसरे अन्य पेड़ों की तुलना में ज्यादा फॉर्मल्डिहाइड को साफ करता है। इसके अलावा यह बेंजीन और जायलान को भी हटाता है। बास्‍केट में टांगने के लिए यह बेहतर प्‍लांट है। इसे घर के बाहर टांग सकते हैं।

टॅग्स :वायु प्रदूषणहेल्थ टिप्सघरेलू नुस्खे
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDelhi AQI: दिल्ली में गंभीर स्तर पर पहुंचा AQI, लोगों का सांस लेना हुआ मुश्किल

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

भारतMumbai Air Pollution: दिल्ली के बाद मुंबई में वायु गुणवत्ता बेहद खराब, BMC ने 50 से ज्यादा निर्माण स्थलों को भेजा नोटिस

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत

भारत'9 में से 1 भारतीय को कैंसर का खतरा': शार्क टैंक जज विनीता सिंह ने मुंबई की एयर क्वालिटी खराब लेवल पर पहुंचने पर जताई गहरी चिंता

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यबिहार हेल्थ विभागः टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन, ठेले पर स्वास्थ्य सिस्टम, बिहार में आम बात?, आखिर क्यों स्वास्थ्य मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक थपथपा रहे हैं पीठ?

स्वास्थ्यबाप रे बाप?, हर दिन JK में 38 कैंसर केस, 5 साल में 67037 का आंकड़ा और 2024 में 14000 नए मामले

स्वास्थ्य1,738 पुरुषों की जांच, क्या दवा हिंसा और घरेलू हिंसा को कम कर सकती?, देखिए रिपोर्ट में बेहद दिलचस्प खुलासा

स्वास्थ्यUP: 972 सीएचसी और 3735 पीएचसी में वेंटिलेटर बेड नहीं, मरीजों को हो रही दिक्कत

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश