Covid 3rd wave: क्या दूसरी लहर के दौरान टीका लगवा चुके लोगों को तीसरी लहर का खतरा है ?

By उस्मान | Updated: August 31, 2021 13:53 IST2021-08-31T13:50:24+5:302021-08-31T13:53:23+5:30

दोनों टीके लगवाने के बाद भी लोग हो रहे हैं कोरोना का शिकार

Covid 3rd wave: If you were fully vaccinated, will the third wave be risky for you, know what experts says | Covid 3rd wave: क्या दूसरी लहर के दौरान टीका लगवा चुके लोगों को तीसरी लहर का खतरा है ?

कोरोना वायरस

Highlightsदोनों टीके लगवाने के बाद भी लोग हो रहे हैं कोरोना का शिकार टीका लगवाने लोगों का प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया हो रही है कमकोरोना से बचाव के लिए इम्यून सिस्टम का मजबूत होना जरूरी

कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है। अक्टूबर-नवंबर में कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका जताई जा रही है और यह भी बताया जा रहा है कि पीक के दौरान रोजाना एक लाख से ज्यादा नए मामले देखने को मिल सकते हैं। 

दूसरी लहर के दौरान आने वाली समस्याओं से बचने के लिए टीकाकरण में तेजी लाने पर भी जोर दिया गया था। इस दौरान करोड़ों लोगों को टीका लगाया गया। अब जब तीसरी लहर की आशंका है, तो सवाल बनता है कि क्या टीका लगवा चुके लोगों को तीसरी लहर का खतरा है? 

वायरस के खिलाफ एक प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया विकसित करने के लिए टीके की दोनों खुराक की आवश्यकता होती है और बूस्टर शॉट्स की आवश्यकता पर भी ध्यान दिया जाता है।

टीके के मामले यह देखा गया है कि सुरक्षात्मक एंटीबॉडी में गिरावट कुछ टीकों के साथ 6-9 सप्ताह की शुरुआत में हो सकती है। इसका मतलब यह हो सकता है कि जिन लोगों को पहले टीका लगाया गया था, यानी प्राथमिकता वाले समूह जिन्हें मई तक पूरी तरह से टीका लगा दिया गया था, अब उनकी प्रतिरक्षा स्तर में गिरावट आ सकती है।

यह याद रखना चाहिए कि कमजोर प्रतिरक्षा हर किसी की नहीं हो सकती है। लेकिन कुछ कारक जैसे कि पहले से मौजूद बीमारी और उम्र गिरावट को और बढ़ा सकती हैं। इस प्रकार, पूर्ण टीकाकरण के बाद 3-4 महीने के बाद प्रतिरक्षा कम होने का एक संभावित जोखिम है।

प्रतिरक्षा में कमी या एंटीबॉडी-स्तर की सुरक्षा में गिरावट सामान्य बात है। यह थोड़ा चिंता का विषय है क्योंकि लोग अब वायरस के गंभीर रूप डेल्टा जैसे संस्करण का सामना कर रहे हैं। 

यह ऐसा वैरिएंट है, जिसे वैक्सीन से पैदा हुई प्रतिरक्षा को कम करने के लिए भी जाना जाता है। यह आपके सुरक्षा स्तर को और सीमित कर सकता है। हालांकि विशेषज्ञों का सुझाव इससे निपटने के लिए एक बैकअप सिस्टम किसी व्यक्ति की प्रतिरक्षा प्रणाली ही है।

प्रतिरक्षा प्रणाली की स्मृति बी और टी-कोशिकाएं प्रतिरक्षा के स्तर को मजबूत रखने के लिए अच्छी तरह से काम करती हैं, भले ही एंटीबॉडीज खत्म हो जाएं- चाहे वह स्वाभाविक रूप से हो या टीका उत्पन्न हो। 

पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय में किए गए एक नए अध्ययन के अनुसार, जहां एमआरएनए टीकों पर पहली बार काम किया गया था, स्मृति कोशिकाएं जो प्रतिरक्षा प्रणाली का हिस्सा हैं, एंटीबॉडी के बंद होने और कार्य करने के बाद भी एक व्यवस्थित, मजबूत प्रतिक्रिया उत्पन्न करने में मदद करती हैं।  

कोरोना की तीसरी लहर से बचने के उपाय

नीति आयोग के सदस्य डॉ। वीके पॉल ने कहा कि बदलते वायरस की प्रतिक्रिया समान रहती है। हमें कोविड-उपयुक्त व्यवहार अपनाने की जरूरत है, जैसे मास्क लगाना, दूरी बनाना, स्वच्छता, गैर जरूरी मुलाकातें नहीं करना और घर में ही रहना। 

- सीएसआईआर ने भी कहा कि भारत अभी सामुदायिक प्रतिरोधक क्षमता हासिल करने से दूर है और ऐसे में लोगों को वायरस के संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनना चाहिए। इसके अलावा लोगों को सामाजिक दूरी तथा हाथों की सफाई जैसे उपायों का भी पालन करते रहना चाहिए।  

- कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए अपने हाथों को नियमित रूप से साबुन से धोते रहें। 
- हो सके तो घर से बाहर ही न निकलें और अगर जा भी रहे हैं, तो मास्क पहनकर जायें और सैनिटाइजर साथ रखें। 
- अपने मास्क और किसी भी चीज को छूने से बचें। 
- संक्रमित लोगों और अन्य लोगों से कम से कम मीटर की दूरी बनाकर रखें। 
- छींकते या खांसते समय अपने मुंह को रुमाल या टिश्यू पेपर से कवर करें और टिश्यू पेपर को सही जगह फेंके। 
- अगर आपका स्वास्थ्य पहले से ही खराब है तो आप घर के अंदर ही रहें। 
- स्मोकिंग से बचें और फेफड़ों को प्रभावित करने वाली चीजों से दूरी बना लें। 
- कोरोना वायरस से बचने का सबसे आसान तरीका तो यह है कि अप बेवजह घर से बाहर ही न निकलें। 

Web Title: Covid 3rd wave: If you were fully vaccinated, will the third wave be risky for you, know what experts says

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे