COVID-19: दिवाली से पहले एक्सपर्ट्स की चेतावनी, 'अभी खत्म नहीं हुआ कोरोना का सबसे बुरा समय'

By उस्मान | Published: October 18, 2021 10:06 AM2021-10-18T10:06:50+5:302021-10-18T10:06:50+5:30

नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने दिवाली से पहले चेतावनी दी है कि बेशक कोरोना की दूसरी लहर अब कम हुई है लेकिन अभी यह कहना उचित नहीं होगा कि सबसे बुरा समय खत्म हो गया है। 

covid-19 update in India: VK Paul Warns Ahead of Diwali, Second Wave Is Subsidising, But It Is Not Fair To Say Worst Is Over, total and new cases in India, total death number in India due to corona | COVID-19: दिवाली से पहले एक्सपर्ट्स की चेतावनी, 'अभी खत्म नहीं हुआ कोरोना का सबसे बुरा समय'

कोरोना वायरस अपडेट

Highlightsदूसरी लहर अब कम हुई है लेकिन अभी यह कहना उचित नहीं होगा कि सबसे बुरा समय खत्म हो गयाकेरल में अब तेजी से मामले बढ़ रहे हैंफेस्टिव सीजन में बढ़ सकता है कोरोना का खतरा

भारत में कोरोना वायरस के मामले मामूली रूप से कम हो रहे हैं लेकिन महामारी का खतरा भी टला नहीं है। नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने दिवाली से पहले चेतावनी दी है कि बेशक कोरोना की दूसरी लहर अब कम हुई है लेकिन अभी यह कहना उचित नहीं होगा कि सबसे बुरा समय खत्म हो गया है। 

वीके पॉल ने कहा, 'हमने अन्य देशों में देखा है कि वहां दो से अधिक लहरें आई हैं। भारत में इस समय त्योहारों का मौसम है, जिसका अर्थ है कि संभावित भीड़ होगी संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ेगा। यह समय महामारी के लिहाज से सबसे महत्वपूर्ण चरण है, जो देश के भाग्य का फैसला कर सकता है।

केरल में अब तेजी से मामले बढ़ रहे हैं और देश के कुल नए मामलों में इसका 60% से अधिक योगदान है। देखा गया है कि राज्य में ओणम के बाद मामलों में तेज वृद्धि देखी गई। हालांकि, राज्य में पिछले कुछ दिनों से नए संक्रमणों में तेज गिरावट देखने को मिली है। 

देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े नए मामलों और मौतों में लगातार गिरावट शुरू हो गई है। भारत पिछले कुछ दिनों से रोजाना करीब 20,000 मामले मामले देखे जा रहे हैं. इस बीच देश में 100 करोड़ लोगों को टीका लग चुका है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 13,596 नए मामले सामने आए हैं और यह पिछले 230 दिनों में सबसे कम मामले हैं. अब देश में 1,89,694 एक्टिव केस रहे गए हैं. 

Web Title: covid-19 update in India: VK Paul Warns Ahead of Diwali, Second Wave Is Subsidising, But It Is Not Fair To Say Worst Is Over, total and new cases in India, total death number in India due to corona

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे