Covid-19: भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या 50 लाख पार, 82 हजार से ज्यादा मौत, विशेषज्ञों ने बताए बचने के 3 असरदार उपाय

By उस्मान | Published: September 16, 2020 09:47 AM2020-09-16T09:47:45+5:302020-09-16T09:47:45+5:30

कोरोना वायरस से बचने के उपाय : प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ नरेश त्रेहान ने लोगों को यह सलाह दी है कि इस हल्के में न लें

Covid-19 update in India: total cases, new cases, total deaths, active cases in India, coronavirus prevention and precaution tips in Hindi | Covid-19: भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या 50 लाख पार, 82 हजार से ज्यादा मौत, विशेषज्ञों ने बताए बचने के 3 असरदार उपाय

कोरोना से बचने के उपाय

Highlightsहृदय रोग विशेषज्ञ डॉ नरेश त्रेहान ने लोगों को मास्क की सलाह दीसंक्रमित पर वायरस का असर रहता है लंबादेश में नो मास्क —नो एंट्री' नियम हो लागू

कोरोना वायरस का प्रकोप बिल्कुल भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. चीन से महामारी बनकर निकले इस खतरनाक वायरस से अब तक 939,185 लोगों की मौत हो चुकी है और 29,724,918 लोग संक्रमित हो गए हैं। अगर बात करें भारत की तो यहां कोरोना से पीड़ितों की संख्या 5,018,034 हो गई है और 82,091 लोगों की मौत हो गई। 

इस बीच चिकित्सा विशेषज्ञों ने कोविड-19 महामारी के अभी लंबे समय तक जारी रहने की आशंका जताई है. उन्होंने सुझाव दिया है कि इससे बचने के लिए मास्क पहनना, दो गज की दूरी बनाए रखना और अन्य दिशा-निर्देशों का पालन करना आवश्यक है। 

कोरोना को हल्के में ना लें
प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ नरेश त्रेहान सहित जाने माने चिकित्सकों ने लोगों को यह सलाह दी। डॉक्टर त्रेहान ने कहा, 'लोग यह सोचकर लापरवाह हो रहे है कि वायरस अब ज्यादा प्रभावी नहीं है। लेकिन मेरी सलाह है कि, इसे हल्के में ना लें।' 

उन्होंने कहा, 'इससे तीनों... सरकार, चिकित्सा कर्मियों और जनता को साथ मिलकर लड़ना है। उन्होंने कहा, 'अनलॉक शुरू होने के साथ ही संक्रमण के फैलने की आशंका भी बढ़ी।' 

त्रेहान ने कहा, 'लोगों को लग रहा है कि जो लोग बीमार होंगे... उनमें से जो युवा हैं उन पर वायरस का असर हल्का, मध्यम जोखिम वाला होगा वे संक्रमण मुक्त हो जाएंगे। 98 प्रतिशत वैसे ही ठीक हो जायेंगे और एक दो प्रतिशत को यह समस्या आयेगी और एक दो प्रतिशत मर जायेंगे।' 

संक्रमित पर वायरस का असर रहता है लंबा
उन्होंने कहा, 'लोगों को समझना होगा कि संक्रमित होने के बाद उस व्यक्ति पर वायरस का असर लंबा रहता है। कई लोगों के हृदय पर इसका स्थाई प्रभाव पड़ रहा है।' 

मास्क पहनने की अपील
मेदांता अस्पताल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डा त्रेहान ने जनता को संदेश देने के लिए राजनेताओं और अफसरों को सार्वजनिक जीवन में मास्क पहनने का सुझाव दिया। दिशा-निर्देशों का पालन करने वाले देशों को संक्रमण को नियंत्रित करने में मदद मिली है, इस संदर्भ में उन्होंनले सिंगापुर का उदाहरण दिया। 

दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बायिलरी साइंसेस के गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ शिव सरीन ने सभी को मास्क पहनने पर जोर देते हुए कहा कि चार महीने में कोरोनो वायरस संक्रमित मामलों में कमी आ सकती है... अगर हर कोई मास्क पहनता है... क्योंकि इससे संक्रमण फैलने की आशंका कम हो जाती है। 

भीड़ में जाने से बचें
नारायणा अस्पताल के अध्यक्ष डा देवी शेट्टी ने कहा कि कोविड-19 अपने अंतिम चरण में है और भविष्य में स्थिति को संभालने के लिए और अधिक चिकित्सकों की जरुरत पड़ने वाली है। उन्होंने कहा कि दुकानें खुलनी चाहिए, यात्राएं और अन्य गतिविधियां शुरू होनी चाहिए लेकिन बेवजह बैठकों और जमावड़ों पर रोक लगना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को 'नो मास्क —नो एंट्री' नियम लागू करना चाहिए।  

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ) 

Web Title: Covid-19 update in India: total cases, new cases, total deaths, active cases in India, coronavirus prevention and precaution tips in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे