COVID-19 treatment: शोधकर्ताओं ने ओडिशा में कोविड-19 स्ट्रेन के 73 नए स्वरूपों की पहचान की, इलाज में मिलेगी मदद

By भाषा | Updated: August 15, 2020 15:43 IST2020-08-15T15:43:30+5:302020-08-15T15:43:30+5:30

यह एक ऐसी खोज है जिससे कोरोना के मरीजों का उपचार करने में मदद मिलेगी

COVID-19 treatment: Researchers found 73 new variants coronavirus in Odisha | COVID-19 treatment: शोधकर्ताओं ने ओडिशा में कोविड-19 स्ट्रेन के 73 नए स्वरूपों की पहचान की, इलाज में मिलेगी मदद

कोरोना वायरस का इलाज

Highlightsभारत में पहली बार वायरस के बी 1.112 और बी1.99 स्वरूप मिलेमरीजों का उपचार करने में मिलेगी मदद500 वायर जीनोम का विश्लेषण कर रहे हैं शोधकर्ता

जीनोम का अध्ययन करने वाले विशेषज्ञों की एक टीम ने ओडिशा में कोविड-19 स्ट्रेन के 73 नए स्वरूपों की पहचान की है। सीएसआईआर- जिनोमिकी और समवेत जीव विज्ञान संस्थान (आईजीआईबी), नयी दिल्ली तथा चिकित्सा विज्ञान संस्थान (आईएमएस) एवं एसयूएम अस्पताल, भुवनेश्वर के विशेषज्ञों ने इसकी पड़ताल की है ।

भारत में पहली बार वायरस के बी 1.112 और बी1.99 स्वरूप मिले

प्रमुख अनुसंधानकर्ता और आईएमएस एवं एसयूएम अस्पताल के निदेशक (अनुसंधान) डॉ. जयशंकर दास ने शुक्रवार को बताया, ‘‘अध्ययन टीम ने 752 क्लिनिकल नमूने समेत 1536 नमूनों का अनुक्रमण तैयार किया। भारत में पहली बार वायरस के बी 1.112 और बी1.99 स्वरूप मिले।’’

मरीजों का उपचार करने में मिलेगी मदद

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की विस्तृत प्रकृति का पता लग जाए तो मरीजों का उपचार करने और उनके ठीक होने में मदद मिलेगी। अनुसंधान टीम को वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) की मदद मिली है। दास ने सीक्वेंस के संबंध में प्रौद्योगिकी कंपनी इलुमिना की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि इस नए अध्ययन से भारत ने अनुसंधान की पुष्टि और डाटा को ऑनलाइन तरीके से जारी कर 10 देशों में 12 संगठनों को पीछे छोड़ दिया है।

Corona: Caught in corona crossfire: How the current crisis has ...

500 वायर जीनोम का विश्लेषण कर रहे हैं शोधकर्ता

उन्होंने बताया कि आईएमएस और एसयूएम अस्पताल के अनुसंधानकर्ता भी सीक्वेंस का काम कर रहे हैं और हल्के, मध्यम और गंभीर स्तर के संक्रमण को समझने के लिए 500 वायर जीनोम का विश्लेषण कर रहे हैं। इससे संक्रमण के प्रसार को भी जानने में मदद मिलेगी।

दास ने कहा कि इस अध्ययन से पूर्वी भारत खासकर ओडिशा में वायरस के स्वरूप के असर, नुकसान और प्रसार को समझने में आसानी होगी । उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर कोविड-19 के तेजी से हुए प्रसार को देखते हुए इसके निदान के लिए सार्स-कोविड-दो के जीनोम को जानना जरूरी है । 

दुनियाभर में अब तक 21,355,685 लोगों को संक्रमित

कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। चीन से निकले इस खतरानक वायरस ने दुनियाभर में अब तक 21,355,685 लोगों को संक्रमित कर दिया है। कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 763,367 हो गई है। हालांकि अब तक 14,149,309 लोग ठीक भी हुए हैं लेकिन बीमारी का खतरा अभी टला नहीं है। 

देश में कोरोना के मामलों की संख्या 2,525,222 हुई

देश में कोरोना के मामलों की संख्या 2,525,222 हो गई है और यह आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है जबकि मरने वालों की संख्या 49,134 हो गई है। कोरोना की वजह से लागू लॉकडाउन खुल गया है और हालत पहले जैसे सामान्य होने लगे हैं लेकिन मरीजों की संख्या में अब ज्यादा उछाल आ गया है। देश में अब रोजाना नए मामलों की संख्या 60 हजार के पार हो गई है। 

Web Title: COVID-19 treatment: Researchers found 73 new variants coronavirus in Odisha

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे