COVID-19 tips: हवा में 10 मीटर तक जा सकता है वायरस, बचना है तो इन 3 नियमों का कड़ाई से करें पालन

By उस्मान | Updated: May 20, 2021 13:10 IST2021-05-20T13:07:07+5:302021-05-20T13:10:16+5:30

कोरोना से मौत के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, सरकार ने जारी किये दिशा-निर्देश

COVID-19 tips: government warned, Smaller aerosol particles can be carried in the air for 10 metres, coronavirus prevention tips in Hindi | COVID-19 tips: हवा में 10 मीटर तक जा सकता है वायरस, बचना है तो इन 3 नियमों का कड़ाई से करें पालन

कोरोना वायरस टिप्स

Highlightsभारत में बढ़ रहे मामलों के बीच सरकार ने जारी किये दिशा-निर्देशकोरोना से बचने के लिए मास्क पहनना जरूरीसामजिक दूरी का भी रखें ध्यान

सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के संचरण के तरीकों पर चेतावनी जारी की है। उसने कहा है कि बूंदों के छोटे कण 10 मीटर तक हवा में जा सकते हैं। कोरोना महामारी से निपटने के लिए फेस मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाना जैसे अन्य कोविड उपायों का पालन करने की सलाह दी है। 

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार के विजयराघवन के कार्यालय ने नई एडवाइजरी में कहा कि उचित वेंटिलेशन के उपयोग से कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सकता है, जिसमें एयर कंडीशनर चलाने की दिशा भी शामिल है।

उन्होंने कहा कि हमेशा याद रखें, जिन लोगों में लक्षण नहीं दिखते हैं, वो भी भी वायरस फैला सकते हैं। संक्रमित व्यक्ति से छींकने या खांसने से बूंदें 2 मीटर के भीतर गिरती हैं और छोटे एयरोसोल कण हवा में 10 मीटर तक जा सकते हैं। 

वेंटिलेशन बेहतर बनाएं
इसमें कहा गया है कि खिड़कियां और दरवाजे बंद रखते हुए एसी चलाने से संक्रमित हवा कमरे के अंदर फंस जाती है और संक्रमित वाहक से दूसरों में संचरण का खतरा बढ़ जाता है। 

सफाई का रखें ध्यान
एक संक्रमित व्यक्ति द्वारा उत्सर्जित बूंदें विभिन्न सतहों पर लंबे समय तक रह सकती हैं। दरवाजे के हैंडल, लाइट स्विच, टेबल, कुर्सियों और फर्श आदि को लगातार सफाई करनी चाहिए। इन्हें ब्लीच और फिनाइल से साफ करना चाहिए।

मास्क पहनें
नए दिशानिर्देशों में कहा गया है कि लोगों को डबल लेयर मास्क या एन 95 मास्क पहनना चाहिए, जो अधिकतम सुरक्षा प्रदान करता है। डबल मास्किंग के लिए, सर्जिकल मास्क पहनें, फिर उसके ऊपर एक और टाइट फिटिंग वाला कपड़े का मास्क पहनें।

आदर्श रूप से सर्जिकल मास्क का उपयोग केवल एक बार किया जाना चाहिए, लेकिन जोड़ी बनाते समय, आप इसे एक बार उपयोग करने के बाद 7 दिनों के लिए सूखी जगह पर 5 बार तक उपयोग कर सकते हैं।

भारत में कोविड-19 के 2,76,110 नए मामले, 3,874 और लोगों की मौत

भारत में एक दिन मे कोविड-19 के 2,76,110 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,57,72,440 हो गई। वहीं, संक्रमण से 3,874 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 2,87,122 हो गई। देश में चार दिन बाद 24 घंटे में संक्रमण से मौत के चार हजार से कम मामले सामने आए हैं। 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में भी कमी आई है और अभी 31,29,878 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 12.14 प्रतिशत है। 

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 2,23,55,440 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 86.74 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.11 प्रतिशत है। 

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 19 मई तक कुल 32,23,56,187 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। इनमें से 20,55,010 नमूनों की जांच बुधवार को की गई।  

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

Web Title: COVID-19 tips: government warned, Smaller aerosol particles can be carried in the air for 10 metres, coronavirus prevention tips in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे