COVID-19 positive Amitabh Bachchan : अमिताभ बच्चन कैसे लड़ रहे हैं कोरोना से जंग, उनका डाइट प्लान कैसा है?

By उस्मान | Published: July 16, 2020 04:22 PM2020-07-16T16:22:43+5:302020-07-16T16:22:43+5:30

अमिताभ बच्चन डटकर कोरोना का मुकाबला कर रहे हैं, जानिये उनका डाइट प्लान

COVID-19 positive Amitabh Bachchan: How Amitbh fight with coronavirus, diet plan of Amitabh, Coronavirus diet chart of big b in Hindi | COVID-19 positive Amitabh Bachchan : अमिताभ बच्चन कैसे लड़ रहे हैं कोरोना से जंग, उनका डाइट प्लान कैसा है?

अमिताभ को कोरोना

महानायक अमिताभ बच्चनकोरोना वायरस से पीड़ित हैं। वो फिलाहल मुंबई के नानावटी सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल के आइसोलेशन यूनिट में एडमिट हैं। 'बिग बी' अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ अस्पताल में भर्ती हुए थे। फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है। कुछ दिनों पहले अमिताभ और अभिषेक बच्चन सहित उनके परिवार कई कई सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। 

अमिताभ ने स्वास्थ्य कर्मियों को कहा धन्यवाद

अस्पताल में भर्ती अमिताभ बच्चन ने स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद कहा है। उन्होंने कहा कि मैं नानावती अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ के बारे में बात करना चाहता हूं, जो संकट के समय में जबरदस्त काम कर रहे हैं। 

ट्विटर पर शेयर की कविता

बिग बी ने कहा कि हाल ही में मैंने गुजरात के सूरत में एक बोर्ड देखा था, जिसमें लिखा था कि आपको मालूम है कि मंदिर क्यों बंद है, क्योंकि भगवान सफेद कोट पहनकर अस्पतालों में काम कर रहे हैं। आप जितने भी डॉक्टर, नर्सेज और जितने भी लोग अस्पताल में काम कर रहे हैं, आप सब में ईश्वर का एक रूप हैं, आप सब इतनी मेहनत के साथ इंसानियत के लिए काम कर रहे हैं।

कोरोना का डटकर सामना कर रहे हैं बिग बी

महानायक अमिताभ बच्चन 77 साल के हैं और इस उम्र में भी कोरोना वायरस महामारी का डटकर सामना कर रहे हैं। उन्होंने इस बीमारी को जीवन में एक नई चुनौती के रूप में स्वीकार किया है और अस्पताल में अपने स्वास्थ्य का उचित ध्यान रख रहे हैं। चलिए जानते हैं अमिताभ अपनी सेहत का कैसे ध्यान रख रहे हैं।

पौष्टिक आहार
महाराष्ट्र टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमिताभ बच्चन की उम्र, स्वास्थ्य और पुरानी बीमारी को देखते हुए, उनके आहार में कोई लापरवाही नहीं है। कोरोनरी हार्ट डिजीज को रोकने के लिए स्वास्थ्य विशेषज्ञ पहले हेल्दी डाइट की सलाह देते हैं। हेल्दी डाइट से इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत बनाने और वायरस को खत्म करने के लिए शरीर को अधिक प्रतिरक्षा कोशिकाओं को विकसित करने में मदद मिलती है। 

ऐश्वर्या-आराध्या होम क्वारंटाइन
अमिताभ के साथ-साथ अभिषेक, ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या भी पॉजिटिव थे। अभिषेक का अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि कोरोना के हल्के लक्षण होने के कारण ऐश्वर्या और आराध्या को होम क्वारंटाइन किया गया है। 

बिग बी ने किया कई बीमारियों का सामना
फिल्म 'कूली' की शूटिंग दौरान चोट लगने से आंतों में चोट आई जिसके बाद उन्हें एक बड़ी सर्जरी से गुजरना पड़ा। बाद में टीबी और हेपेटाइटिस जैसी बीमारियों का सामना करना पड़ा। लेकिन बिग बीन ने कभी इन बीमारियों के बारे में जानकारी नहीं छिपाई। इसके विपरीत, इन बीमारियों का सामना करके, उन्होंने जनता के बीच जागरूकता पैदा करने का काम किया। 

Web Title: COVID-19 positive Amitabh Bachchan: How Amitbh fight with coronavirus, diet plan of Amitabh, Coronavirus diet chart of big b in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे