Covid-19 Delta Plus Symptoms: कोरोना के नए रूप 'डेल्टा प्लस' के 8 हल्के और गंभीर लक्षणों को समझें

By उस्मान | Updated: June 22, 2021 12:01 IST2021-06-22T11:58:10+5:302021-06-22T12:01:26+5:30

देश में तीन राज्यों में डेल्टा प्लस के मामले पाए गए हैं

Covid-19 Delta Plus Symptoms: early sign and symptoms of Covid-19 Delta Plus variant in Hindi | Covid-19 Delta Plus Symptoms: कोरोना के नए रूप 'डेल्टा प्लस' के 8 हल्के और गंभीर लक्षणों को समझें

कोरोना वायरस डेल्टा प्लस के लक्षण

Highlightsदेश में तीन राज्यों में डेल्टा प्लस के मामले पाए गए हैंकिसी भी लक्षण को नजरअंदाज न करेंमध्य प्रदेश में इससे अब तक चार लोगों की मौत

कोरोना वायरस की दूसरी लहर धीमी होने के बाद देश में कोरोना के नए घातक रूप 'डेल्टा प्लस' (Delta Plus) के मामले मिलने शुरू हो गए हैं। मध्य प्रदेश के बाद महाराष्ट्र और केरल में डेल्टा प्लस के मामले सामने आये हैं। 

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि प्रदेश में डेल्टा प्लस वैरियंट के 21 मामले सामने आए हैं। इनमें से नौ जलगांव से, सात मुंबई से और एक-एक सिंधुदुर्ग, ठाणे और पालगढ़ जिलों के हैं। 

इधर केरल के दो जिलों- पलक्कड़ और पथनमथिट्टा से इक्कठे किए गए नमूनों मे डेल्टा-प्लस स्वरूप के लगभग तीन मामले पाए गए हैं। बच्चे के नमूनों के CSIR-IGIB में किए गए जीनोम सिक्वेंसिंग से इस वैरियंट का पता चला। 

डेल्टा प्लस का पहला मामले भोपाल में मिला
देश में डेल्टा प्लस वैरिएंट का पहला मामला भोपाल की एक 65 वर्षीय महिला को लेकर दर्ज किया गया था। 23 मई को सैंपल लेने के बाद 16 जून को नेशनल सेंट्रल फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) की रिपोर्ट में कहा गया था कि वह डेल्टा प्लस वेरिएंट से संक्रमित थी।

शिवपुरी जिले में चार लोगों की मौत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में चार लोग इस वैरिएंट से संक्रमित मामले दर्ज हुए। रिपोर्ट में कहा गया है कि चारों को टीका लग चुका था और फिर संक्रमण के बाद उनकी मौत हो गई।

डेल्टा प्लस के घातक नहीं होने का दावा

हाल ही में नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने बताया था कि नए खोजे गए डेल्टा प्लस वेरिएंट को अभी तक चिंताजनक वेरिएंट के तौर पर नहीं देखा गया है। उन्होंने कहा था कि डेल्टा प्लस स्वरूप के बारे में अब तक ऐसा कुछ ज्ञात नहीं है। 

उन्होंने यह भी कहा कि डेल्टा स्वरूप के प्रभाव और बदलाव के बारे में हमारे आईएनएसएसीओजी प्रणाली के माध्यम से वैज्ञानिक तरीके से नजर रखनी होगी। इसका पता लगाना होगा और देश में इसकी मौजूदगी देखनी होगी।

कोविड-19 डेल्टा प्लस वैरिएंट लक्षण (Covid-19 Delta Plus symptoms)

कोरोना वायरस का रूप बदलने के बाद लक्षणों में भी बदलाव हुआ है. इसके कई लक्षण कई सामान्य बीमारियों से मिलते-जुलते हैं. इसलिए आपको अपने बचाव के लिए लक्षणों के बारे में जानकारी होनी चाहिए.

डेल्टा प्लस वैरिएंट सामान्य लक्षण

सूखी खांसी, बुखार और थकान

डेल्टा प्लस वैरिएंट के कम लक्षण

ऊपर बताये गए लक्षणों के अलावा डब्ल्यूएचओ के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कुछ कम सामान्य लक्षण बताये हैं जिनमें दर्द, त्वचा पर चकत्ते, पैर की उंगलियों और उंगलियों का मलिनकिरण, गले में खराश, गले की खराश, स्वाद और गंध की हानि, दस्त और सिरदर्द आदि शामिल हैं।

डेल्टा प्लस वैरिएंट के गंभीर लक्षण

ऊपर बताए गए लक्षणों के अलावा, वायरस के कुछ घातक लक्षण भी होते हैं। सीने में दर्द, सांस फूलना या सांस लेने में तकलीफ और बोलने में तकलीफ ये गंभीर लक्षण हैं।

डेल्टा प्लस क्या है ?

वैज्ञानिकों ने इसे 'डेल्टा प्लस' 'एवाई.1' नाम दिया है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कोरोना का यह घातक रूप तीसरी लहर का कारण बन सकता है। डेल्टा प्लस' प्रकार, वायरस के डेल्टा या 'बी1.617.2' प्रकार में उत्परिवर्तन होने से बना है जिसकी पहचान पहली बार भारत में हुई थी और यह महामारी की दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार था। इस जीनोम का सबसे पहला क्रम इस साल मार्च के अंत में यूरोप में पाया गया था।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

Web Title: Covid-19 Delta Plus Symptoms: early sign and symptoms of Covid-19 Delta Plus variant in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे