इम्यूनिटी बढ़ाकर शरीर को अंदर से मजबूत करती है ये आयुर्वेदिक औषधि, कोरोना से लड़ने वाले तत्वों की सूची में मिली जगह

By भाषा | Published: May 12, 2020 04:30 PM2020-05-12T16:30:36+5:302020-05-12T16:30:36+5:30

यह औषधि एंटी-बायोटिक के रूप में काम करके इन्फेक्शन, फ्लू और दर्द से लड़ती है

COVID-19: Ayurvedic drug 'fifatrol' can be useful in fighting coronavirus, know others health benefits in hindi | इम्यूनिटी बढ़ाकर शरीर को अंदर से मजबूत करती है ये आयुर्वेदिक औषधि, कोरोना से लड़ने वाले तत्वों की सूची में मिली जगह

इम्यूनिटी बढ़ाकर शरीर को अंदर से मजबूत करती है ये आयुर्वेदिक औषधि, कोरोना से लड़ने वाले तत्वों की सूची में मिली जगह

कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और अभी तक इसके इलाज के लिए कोई दवा भी नहीं बनी है। हालांकि कोरोना से लड़ने के लिए भारत में बार-बार आयुर्वेद पर जोर दिया जा रहा है। हाल ही में आयुष मंत्रालय ने कुछ आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों को इसके खिलाफ प्रभावी बताया था, अब एक और आयुर्वेदिक चीज इसमें जुड़ गई है। कोरोना वायरस की वजह से देश में 71,339 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 2,310 लोगों की मौत हो गई है। 

आयुर्वेदिक औषधि फीफाट्रोल

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हाल ही में जारी तत्वों की सूची में विशेषज्ञों ने जिन करीब 200 तकनीकों और अनुसंधान गतिविधियों का मूल्यांकन किया है उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली आयुर्वेदिक औषधि फीफाट्रोल का भी उल्लेख है।

सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम ने ‘कोविड-19 से लड़ने (पता लगाने, जांच करने और उपचार करने) के लिए भारतीय तकनीकों का सार-संग्रह’ तैयार किया है जिसमें घातक वायरस संक्रमण से मुकाबले के लिए 200 देसी तकनीकों के स्तर तथा सरकार द्वारा किये जा रहे अनुसंधान कार्यों और प्रयासों की जानकारी है।

शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकती है फीफाट्रोल

इसके मुताबिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सुझाया है कि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने से संक्रमण के असर को कम करके रोग से उबरने में मदद मिल सकती है। इस दस्तावेज के अनुसार, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हाल ही में आयुर्वेद के लाभों को रेखांकित किया था और लोगों से तंदुरुस्त रहने के लिए आयुष मंत्रालय के प्रोटोकॉल देखने को कहा था।’’

आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों का मिश्रण है फीफाट्रोल

इसमें कहा गया है, ‘‘फीफाट्रोल रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है जो आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों और प्राचीन औषधियों का मिश्रण है। अनुसंधानकर्ताओं ने सुझाया है कि फीफाट्रोल प्राकृतिक एंटी-बायोटिक के रूप में काम करता है और संक्रमण, फ्लू तथा दर्द से लड़ता है।’’

फीफाट्रोल के फायदे

इस सार-संग्रह में उक्त औषधि की कुछ विशेषताओं का उल्लेख करते हुए बताया गया है कि यह नाक बंद होने, गला खराब होने, शरीर तथा सिर में दर्द होने जैसी समस्याओं से तेजी से निजात दिला सकती है

इन औषधियों का मिश्फीरण है फाट्रोल

दिलाने वाली प्राकृतिक दवाओं का मिश्रण है।’’ एआईएमआईएल फार्मा द्वारा तैयार फीफाट्रोल में गुदुची, संजीवनी घनवटी, दारुहरिद्र, अपामार्ग, चिरायता, करंज, कुटकी, तुलसी, गोदांती (भस्म), मृत्युंजय रस, त्रिभुवन कृति रस और संजीवनी वटी जैसी प्राकृतिक जड़ी-बूटियां होती हैं। 

देश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,293 तक पहुंच गई है जबकि संक्रमितों की संख्या 70,756 हो गई है। सोमवार सुबह आठ बजे से 24 घंटे के भीतर 3,604 नए मामले सामने आए हैं और 87 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 के 46,008 मरीजों का उपचार हो रहा है जबकि 22,454 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। वहीं एक मरीज देश से बाहर जा चुका है।

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब तक 31.73 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। सोमवार सुबह से कुल 87 मौतों में से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 36 लोगों की मौत हुई। इसके बाद गुजरात में 20, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में छह-छह लोगों की मौत हुई।

पश्चिम बंगाल में पांच और हरियाणा तथा जम्मू-कश्मीर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। देश में अब तक इस वायरस से कुल 2,293 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 863 लोगों की मौत हुई, इसके बाद गुजरात में 513, मध्य प्रदेश में 221, पश्चिम बंगाल में 190, राजस्थान में 113, उत्तर प्रदेश में 80, दिल्ली में 73, तमिलनाडु में 53 और आंध्र प्रदेश में 45 लोगों की मौत हो चुकी है।

Web Title: COVID-19: Ayurvedic drug 'fifatrol' can be useful in fighting coronavirus, know others health benefits in hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे