ChAdOx1 Covid-19 vaccine: कोरोना के इलाज में सबसे आगे है ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन 'AZD1222', जानें कितना असरदार है टीका

By उस्मान | Updated: July 21, 2020 08:58 IST2020-07-21T08:48:42+5:302020-07-21T08:58:00+5:30

Oxford Coronavirus (Covid-19) Vaccine: इस वैक्सीन से पूरी दुनिया को उम्मीदें हैं

Coronavirus vaccine update: what is Oxford Coronavirus (Covid-19) Vaccine ChAdOx1, ChAdOx1 phases, full form meaning in Hindi | ChAdOx1 Covid-19 vaccine: कोरोना के इलाज में सबसे आगे है ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन 'AZD1222', जानें कितना असरदार है टीका

कोरोना की वैक्सीन ChAdOx1

Highlightsकोरोना की वैक्सीन बनाने के प्रयास में सबसे आगे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी चल रही हैब्रिटिश-स्वीडिश कंपनी एस्ट्राज़ेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने मिलकर बनाई

Oxford Coronavirus (Covid-19) Vaccine:कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और इस खतरनाक वायरस ने दुनियाभर के 14,852,700 लोगों को संक्रमित कर दिया है। चीन से निकली इस महामारी से अब तक 613,213 लोगों की मौत हो गई है। इस जानलेवा बीमारी का अभी तक कोई स्थायी इलाज नहीं मिला है। हालांकि दुनियाभर के वैज्ञानिक इसका टीका बनाने में जुटे हैं और इस प्रयास में सबसे आगे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी चल रही है। 

ब्रिटिश-स्वीडिश कंपनी एस्ट्राज़ेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने मिलकर कोरोना वायरस के इलाज की वैक्सीन बनाई है। शोधकर्ताओं ने इसे प्रारंभिक चरण के नैदानिक परीक्षणों में सुरक्षित पाया है। हाल ही में द लैंसेट मेडिकल जर्नल में प्रकाशित परिणामों के अनुसार, AZD1222 वैक्सीन, ChAdOx1 नामक एक चिम्पांजी एडेनोवायरस पर आधारित है, जो कि एंटीबॉडी और टी-सेल इम्यून रेस्पोंस है।

Oxford Covid vaccine safe, no major side effects: Study - The ...

कोरोना का इलाज खोजने में सबसे आगे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी

ऑक्सफोर्ड की यह वैक्सीन कोरोना के इलाज में सबसे आगे है और इसका पहले से ही यूके, ब्राजील और साउथ अफ्रीका में फेज II/III ट्रायल चल रहा है। अगर यह वैक्सीन मानव परीक्षणों में सफल होती है, तो कोरोना वायरस का इलाज संभव हो सकता है। एस्ट्राज़ेनेका ने अमेरिका के लिए 400 मिलियन और यूके के लिए 100 मिलियन का उत्पादन करने के लिए सौदों पर हस्ताक्षर किए हैं। 

विश्व स्वास्थ्य संगठन की नवीनतम गणना के अनुसार, दो दर्जन से अधिक प्रायोगिक टीकों का मनुष्यों में परीक्षण किया जा रहा है और 160 से अधिक विकास के पहले चरणों में हैं।

ऑक्सफोर्ड की ChAdOx1 कोविड-19 वैक्सीन क्या है?

ऑक्सफोर्ड की AZD1222 वैक्सीन आनुवंशिक रूप से engineered वायरस से बनी है, जो चिंपैंजी में कॉमन फ्लू का कारण बनता है। हालाँकि, वायरस को संशोधित किया गया है ताकि यह लोगों में संक्रमण का कारण न बने और कोरोना वायरस की नकल भी कर सके।

ChAdOx1

कैसे काम करती है ChAdOx1 वैक्सीन

वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस के 'स्पाइक प्रोटीन' के आनुवंशिक निर्देशों को स्थानांतरित करके ऐसा किया। ऐसा इसलिए किया गया था ताकि वैक्सीन कोरोना वायरस से मिलता जुलता हो और प्रतिरक्षा प्रणाली इस पर हमला करना सीख सके।

बंदरों पर भी हुआ परीक्षण

इससे पहले, ऑक्सफोर्ड वैक्सीन का एक छोटे से अध्ययन में बंदरों पर परीक्षण किया गया था और उन पर कुछ बेहतर परिणाम नजर आए थे। ChAdOx1 वैक्सीन परीक्षणों से जुड़े शोधकर्ताओं ने कहा कि घातक वायरस को रोकने के लिए रीसस मैका बंदर की प्रतिरक्षा प्रणाली को भड़काने के संकेत दिखाए थे और प्रतिकूल प्रभाव के कोई संकेत नहीं दिखे थे।

सूअरों पर भी हुई शोध

इसके अलावा, ब्रिटेन के पिरब्राइट संस्थान के शोध से पता चला है कि सूअरों के एक अध्ययन में पाया गया है कि ऑक्सफोर्ड वैक्सीन की दो खुराक एक एकल खुराक की तुलना में अधिक एंटीबॉडी प्रतिक्रिया उत्पन्न करती हैं।

पिछले महीने, ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में जेनर इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रोफेसर एड्रियन हिल ने स्पेनिश सोसाइटी ऑफ रयूमेटोलॉजी के एक वेबिनार को बताया कि इस वैक्सीन के सबसे अच्छे परिणाम अगस्त और सितंबर में होने वाले क्लिनिकल ट्रायल में देखने को मिलेंगे। 

English summary :
British-Swedish company AstraZeneca and Oxford University have jointly developed a vaccine to treat the corona virus. Researchers have found it safe in early-stage clinical trials. According to the results recently published in The Lancet Medical Journal, the AZD1222 vaccine is based on a chimpanzee adenovirus called ChAdOx1, an antibody and T-cell immune response.


Web Title: Coronavirus vaccine update: what is Oxford Coronavirus (Covid-19) Vaccine ChAdOx1, ChAdOx1 phases, full form meaning in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे