कोरोना वायरस: भारत में 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 796 नए मामले, 19 और लोगों की मौत

By भाषा | Updated: April 12, 2022 11:40 IST2022-04-12T11:38:32+5:302022-04-12T11:40:31+5:30

Coronavirus India: भारत में कोरोना के मामलों में कमी जारी है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 10,889 रह गई है। फिलहाल देश में संक्रमण की दैनिक दर 0.20 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.24 प्रतिशत है।

Coronavirus update: India reports 796 new cases of covid 19 and 19 more people died | कोरोना वायरस: भारत में 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 796 नए मामले, 19 और लोगों की मौत

भारत में 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 796 नए मामले (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: भारत में कोविड-19 के 796 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,30,36,928 हो गई, जबकि देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 10,889 रह गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। मंत्रालय के सुबह आठ बजे के आंकड़ों के अनुसार, 19 और लोगों की संक्रमण से मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,21,710 हो गई।

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 10,889 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 169 की कमी दर्ज की गई। मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण की दैनिक दर 0.20 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.24 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,25,04,329 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है।

वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 185.90 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी हैं। गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। 

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 19 मामले सामने आए, जिनमें से केरल में 18 और मिजोरम में एक मामला सामने आया।

देश में अभी तक संक्रमण से कुल 5,21,710 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,47,816, केरल के 68,383, कर्नाटक के 40,057, तमिलनाडु के 38,025, दिल्ली के 26,157, उत्तर प्रदेश के 23,499 और पश्चिम बंगाल के 21,200 लोग थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

Web Title: Coronavirus update: India reports 796 new cases of covid 19 and 19 more people died

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे