गांठ बांध लो, लॉकडाउन खुलने के बाद गलती से भी मत करना ये 5 काम, वायरस की चपेट में आने में नहीं लगेगी देर

By उस्मान | Published: April 20, 2020 03:53 PM2020-04-20T15:53:22+5:302020-04-20T15:53:22+5:30

तनाव, अवसाद, चिंता और बेचैनी से राहत पाने के लिए कतई न करें ये काम, वरना मुश्किल में पड़ जायेगी जान

Coronavirus Tips: don't do these 5 things immediately after Coronavirus lockdown ends, things that can you make corona patients | गांठ बांध लो, लॉकडाउन खुलने के बाद गलती से भी मत करना ये 5 काम, वायरस की चपेट में आने में नहीं लगेगी देर

गांठ बांध लो, लॉकडाउन खुलने के बाद गलती से भी मत करना ये 5 काम, वायरस की चपेट में आने में नहीं लगेगी देर

लॉकडाउन में घर में बंद रहने से लोग बेचैन हो रहे हैं। अब सभी लोगों को लॉकडाउन के खत्म होने और अपनी नॉर्मल लाइफ में वापस आने का बेसब्री से इंतजार है। कई लोगों ने पहले ही योजनाएं बनाना शुरू कर दिया होगा कि वो लॉकडाउन हटने के बाद क्या-क्या करेंगे। पार्टियां, ट्रेवल, खरीदारी - ये चीजें आपकी टू-डू लिस्ट में हो सकती हैं। 

लेकिन आपको बता दें कि अभी अपनी लिस्ट बनाने का यह अच्छा विचार नहीं है। कोरोना वायरस का लंबा समय तक प्रभाव हो सकता है। मामले कम होने के बाद भी इसका खतरा कहीं न कहीं अज्ञात हो सकता है। जोखिम को ध्यान में रखते हुए, हमने उन चीजों की एक सूची तैयार की है जो आपको लॉकडाउन समाप्त होने के बाद भी नहीं करनी चाहिए, वरना आप कोरोना की चपेट में आ सकते हैं।

घर पर पार्टी या किसी बार में भी न जायें 
अधिकतर लोग अपने दोस्तों से मिलकर ड्रिंक्स और स्वादिष्ट भोजन के साथ जश्न मनाने के लिए उत्साहित हैं। घर पर एक पार्टी रखने या बार में दोस्तों के साथ एन्जॉय करने जाने का आइडिया आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। इस तरह भीड़ में जाने से आपको कोरोना का खतरा हो सकता है। अगर इनमें से किसी एक भी कोरोना हुआ तो यकीनन सभी लोगों में फैल सकता है। 

हाथों को धोना बंद न करें
हाथों की स्वच्छता का अभ्यास जारी रखें, क्योंकि लॉकडाउन खत्म होने पर जरूरी नहीं है कि कोरोना का प्रकोप खत्म हो जाए। बेशक महामारी समाप्त हो जाए या इसका इलाज, दवा या वैक्सीन क्यों न बन जाए लेकिन आपको हाथ धोने की आदत को नहीं छोड़ना नहीं चाहिए। यह आदत भविष्य में कई अन्य बीमारियों से आपको बचाने और जोखिम को कम करने में मदद करेगी।

वरिष्ठ नागरिकों के पास न जायें 
क्वारंटाइन खत्म होने पर भी, वरिष्ठ नागरिको से शारीरिक दूरी बनाए रखें। ऐसा कई अध्ययनों में कहा गया है कि बुजुर्गों को कोरोना वायरस की चपेट में आने का सबसे अधिक खतरा होता है। इसलिए, उन्हें सुरक्षित रखने के लिए स्वस्थ दूरी बनाए रखना सबसे अच्छा तरीका है।

गलती से घूमने न जायें 
इतने दिनों तक घर में रहने से बेशक दिल-दिमाग में बेचैनी जरूर होगी लेकिन इसका यह मतलब यह नहीं है कि लॉकडाउन खत्म होने का यह मतलब नहीं है कि आप घूमने निकल पड़ें। विदेश यात्रा करने वालों से यह वायरस इतनी जल्दी फैला है। अगर आप घूमने का प्लान बनायेंगे तो संभव है कि आप भी इसकी चपेट में आ जाएं।

मास्क लगाना न छोड़ें 
लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी आपको मास्क लगाने के आदत को लगातार जारी रखना होगा। कोई यह नहीं कह सकता कि भविष्य में क्या होने वाला है। यदि कोरोना वायरस वापस आ जाता है या कोई और घातक वायरल का प्रकोप होता है, तो आपको घर पर बने फेस मास्क की आवश्यकता हो सकती है।  

Web Title: Coronavirus Tips: don't do these 5 things immediately after Coronavirus lockdown ends, things that can you make corona patients

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे