Corona symptoms: धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं Long COVID के लक्षण, ठीक होने के बाद महसूस हो सकते हैं ये 8 लक्षण

By उस्मान | Updated: March 25, 2021 16:22 IST2021-03-25T16:22:00+5:302021-03-25T16:22:00+5:30

लॉन्ग कोविड में कोरोना के लक्षण कई हफ़्तों तक महसूस हो सकते हैं

Coronavirus symptoms in Hindi: long covid symptoms in Hindi, covid-19 common and new symptoms, corona virus new strains symptoms in Hindi | Corona symptoms: धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं Long COVID के लक्षण, ठीक होने के बाद महसूस हो सकते हैं ये 8 लक्षण

लॉन्ग कोविड के लक्षण

Highlightsलॉन्ग कोविड में कोरोना के लक्षण कई हफ़्तों तक महसूस हो सकते हैंनए रूप आने के बाद बढ़ रहे हैं लक्षणलक्षणों को न करें नजरअंदाज

एक साल बीत चुका है और कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है। बेशक कोरोना के खिलाफ टीके लगने शुरू हो गए हैं लेकिन इसके नए रूप सामने आने के बाद स्थिति और ज्यादा बिगड़ने लगी है। 

हाल के दिनों में कोरोना के कई अजीब लक्षण देखने को मिले हैं। बताया जा रहा है कि नए रूप सामने आने के बाद लक्षणों की संख्या में तेजी आई है। अब सिर्फ बुखार, खांसी या थकान इसके लक्षण नहीं रह गए हैं। 

कोरोना वायरस शरीर के कई अंगों को प्रभावित कर रहा है जिस वजह से इसके लक्षण कई अन्य बीमारियों के लक्षणों के समान हो गए हैं। कोरोना का प्रभाव मानसिक स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। 

'लॉन्ग कोविड' के लक्षण बढ़े
'लॉन्ग कोविड' का तात्पर्य है कि लोगों को बीमारी से ठीक होने के बाद भी उन लक्षणों का सामना करना पड़ता है। नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ एंड केयर एक्सिलेंस (एनआईसीई) के अनुसार, लॉन्ग कोविड 12 सप्ताह से अधिक समय तक रहता है, हालांकि कुछ लोगों में यह लक्षण आठ सप्ताह से अधिक लंबे तक रह सकते हैं।

लॉन्ग कोविड के कारण ऐसे लोगों को फेफड़ों, हृदय, गुर्दे, या मस्तिष्क का कुछ स्थायी नुकसान हो सकता है या इन अंगों का नुकसान हुए बिना भी लक्षण जारी रह सकते हैं।

लॉन्ग कोविड के मौजूदा लक्षण
लॉन्ग कोविड के दौरान ऐसे भी लक्षण महसूस हो सकते हैं जिसमें कोई समस्या नहीं होती है। हालांकि लॉन्ग कोविड के आम लक्षणों में सांस लेने मे तकलीफ, जोड़ों का दर्द, छाती में दर्द, स्वाद या गंध का नुकसान और थकान शामिल हैं। 

लॉन्ग कोविड के नए गंभीर लक्षण
जर्नल नेचर मेडिसिन के जर्नल में प्रकाशित एक नए अध्ययन के अनुसार, शोधकर्ताओं का एक समूह, जिसमें अमेरिका में कोलंबिया विश्वविद्यालय के लोग शामिल हैं, ने पाया कि ज्यादातर लॉन्ग कोविड के ​​रोगियों को गंभीर चिकित्सा स्थितियों जैसे कि सीने में दर्द, स्ट्रोक और रक्त के थक्के से संबंधित जटिलताओं का अनुभव होता है।

अध्ययन का दावा है कि रोगियों ने परीक्षण के हफ्तों और महीनों के बाद भी इन लक्षणों की रिपोर्ट की है। इन लक्षणों में दिल की धड़कन की बढ़ना और लंबे समय तक थकान रहना शामिल है।

बेशक कोरोना श्वसन संबंधी बीमारी है। लेकिन फिर भी जब रोगी श्वसन संबंधी बीमारी से उबर चुके होते हैं, तब भी उनके पास यह ​​लक्षण हो सकते हैं।

एक अध्ययन में लंबे समय तक दौड़ने वालों ने सीने में तकलीफ के साथ-साथ ध्यान केंद्रित करने में असमर्थता और निर्णय लेने और याद रखने में कठिनाई की भी शिकायत की है।

Web Title: Coronavirus symptoms in Hindi: long covid symptoms in Hindi, covid-19 common and new symptoms, corona virus new strains symptoms in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे