वैज्ञानिकों का दावा, बिल्लियों में कोरोना के मामले अधिक, क्या बिल्लियों से इंसान में फैल सकता है कोविड-19 ?

By उस्मान | Published: September 10, 2020 02:49 PM2020-09-10T14:49:35+5:302020-09-10T14:52:34+5:30

वैज्ञानिकों ने कहा है कि बिल्लियों से मनुष्य के संक्रमित होने के अभी तक कोई संकेत नहीं मिले हैं

coronavirus: study says More cats may have Covid-19 than believed | वैज्ञानिकों का दावा, बिल्लियों में कोरोना के मामले अधिक, क्या बिल्लियों से इंसान में फैल सकता है कोविड-19 ?

बिल्लियों में कोरोना वायरस

Highlightsबिल्लियों के रक्त में 'एंटीबॉडी' (रोग प्रतिरक्षी क्षमता) मौजूद थीबिल्लियों में नहीं दिखे कोरोना के लक्षणबिल्लियों से मनुष्य के संक्रमित होने के संकेत नहीं

कोरोना वायरस का प्रभाव तेजी से बढ़ता जा रहा है। चीन से निकले इस खतरनाक वायरस से दुनियाभर में अब तक 28,030,286 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 908,053 लोगों की मौत हो गई है। इस बीच चीन के वुहान में हाल में एक अध्ययन में पाया गया कि शुरुआती अनुमान की तुलना में बिल्लियों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अधिक हैं।

'हुआझोंग कृषि विश्वविद्यालय' के अनुसंधानकर्ताओं ने महामारी के पहले चरण में जनवरी से मार्च 2020 के बीच 102 बिल्लियों के रक्त के नमूनें लिए थे। उन्होंने बिल्लियों के अन्य नमूने भी लिए गए थे। 

'इमर्जिंग माइक्रोब्स एंड इंफेक्शन्स' पत्रिका में यह अध्ययन प्रकाशित किया गया। इसमें पाया गया कि 15 बिल्लियों के रक्त में 'एंटीबॉडी' (रोग प्रतिरक्षी क्षमता) मौजूद थी। 

बिल्लियों में नहीं दिखे कोरोना के लक्षण
अध्ययन में पाया गया कि इनमें से किसी भी बिल्ली के संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई थी, किसी में कोविड-19 का कोई लक्षण नहीं था और इनमें से किसी की मौत भी नहीं हुई। 

Pets safe no more? Cats can get coronavirus too! - Coronavirus: Now, pets are also suspects | The Economic Times

बिल्लियों से मनुष्य के संक्रमित होने के संकेत नहीं
अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि बिल्लियों के अन्य बिल्लियों से संक्रमित होने के संकेत भी मिले हैं। अध्ययन का नेतृत्व कर रहीं मेलिन जिन ने कहा कि बिल्लियों से मनुष्य के संक्रमित होने के अभी तक कोई संकेत नहीं है। उन्होंने कहा कि मानवों की तरह जानवरों, विशेषकर बिल्लियों तथा कुत्तों से भी उचित दूरी रखने के नियम पर विचार किया जा सकता है।  

कोरोना संकट के बीच दुनिया के विभिन्न हिस्सों में इस वायरस के प्रसार से जुड़े कुछ चौंकाने वाले तथ्य अब सामने आ रहे हैं। कोरोना वायरस मनुष्यों के साथ-साथ कुत्तों और बिल्लियों में भी बताया गया है।

बकरियों में पाया गया संक्रमण

एक अफ्रीकी देश में मनुष्यों के साथ-साथ बकरियों में भी कोरोना संक्रमण पाया गया है। इस अफ्रीकी देश का नाम तंजानिया है। तंजानिया में कोरोना का परीक्षण करने के लिए मनुष्यों के साथ अन्य जानवरों और फलों के नमूने एकत्र किए गए थे। इस फल में भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। 

Coronavirus Pandemic Has Got Indians Putting Face Masks on Goats for TikTok

 

राष्ट्रपति ने किया खंडन

इस बीच तंजानिया के राष्ट्रपति जॉन मैगुफुली ने बकरी और फलों के नमूनों के निरीक्षण की मांग करते हुए कहा है कि देश में परीक्षण की गई किट गलत हैं। उन्होंने कहा, 'हमारे देश में विदेशों से कोरोना टेस्ट किट का आदेश दिया गया है। इसमें कुछ गड़बड़ हो सकती है। बकरी और खसखस ​​को कोरोना से कैसे संक्रमित किया जा सकता है?

इस बीच, तंजानिया के राष्ट्रपति मैगुफुली की देश में कोरोना वायरस के मामलों को छिपाने के लिए आलोचना की गई। मैगुफुली ने अपनी सेना को परीक्षण किट का परीक्षण करने का आदेश दिया है।

तंजानिया में, कोरोना परीक्षण के लिए बकरी और पोस्ता फल के नमूने लिए गए। जब इन नमूनों को परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा गया, तो बकरी और खसखस ​​के नमूने कोरोना पॉजिटिव निकले।

बिल्लियों में भी कोरोना

अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) और अमेरिकी कृषि विभाग (यूएसडीए) की राष्ट्रीय पशुचिकित्सा सेवा प्रयोगशालाओं (एनवीएसएल) ने कहा कि न्यूयॉर्क राज्य में अलग-अलग स्थानों पर दो बिल्लियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।

टाइगर भी मिला था पॉजिटिव

इसी न्यूयॉर्क सिटी के ब्रोंक्स चिड़ियाघर में एक दिलचस्प मामला सामने आया था। यहां रह रही चार साल की मादा टाइगर कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थी। ब्रोंक्स चिड़ियाघर ने इसकी पुष्टि की थी।

कुत्ते में भी पाया गया था कोरोना

हांगकांग में अभी तक इंसानों से पालतू जानवरों में कोरोना फैलने के चार मामले सामने आए हैं जिनमें तीन कुत्ते और एक बिल्ली भी शामिल है।

Web Title: coronavirus: study says More cats may have Covid-19 than believed

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे