Coronavirus tips: कोरोना काल में सुबह इन 10 गलतियों से बचें, इम्यून सिस्टम हो जाएगा कमजोर, जल्दी चपेट में ले सकता है वायरस

By उस्मान | Published: October 6, 2020 04:50 PM2020-10-06T16:50:59+5:302020-10-06T16:50:59+5:30

कोरोना वायरस टिप्स : कोरोना संकट में अगर रखना चाहते हैं शरीर को दुरुस्त तो इन गलतियों से बचें

Coronavirus prevention tips: 10 early morning mistakes that could be making you sick | Coronavirus tips: कोरोना काल में सुबह इन 10 गलतियों से बचें, इम्यून सिस्टम हो जाएगा कमजोर, जल्दी चपेट में ले सकता है वायरस

कोरोना वायरस टिप्स

Highlightsखानपान से जुड़ी गलत आदतों के कारण ही लोग सबसे ज्यादा बीमार पड़ते हैंकोरोना काल में सेहत को दुरुस्त रखना बहुत जरूरी हैखराब खान-पान से जुड़ी गलत आदतों की वजह से इम्यूनिटी सिस्टम कमजोर होने लगता है

खराब जीवनशैली और खानपान से जुड़ी गलत आदतों के कारण ही लोग सबसे ज्यादा बीमार पड़ते हैं। इससे बहुत से लोगों का शरीर कम उम्र में ही कमजोर होने लगता है।

कोरोना काल में सेहत को दुरुस्त रखना बहुत जरूरी है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि खराब खान-पान से जुड़ी गलत आदतों की वजह से इम्यूनिटी सिस्टम कमजोर होने लगता है और लोग बार-बार बीमार पड़ते हैं जोकि कोरोना काल में किसी खतरे से कम नहीं है।

हम आपको कुछ ऐसी ही गलतियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें सुबह उठकर करने से शरीर बेहद कमजोर हो जाता है और कोरोना काल में आपको इन गलतियों से बचना चाहिए।

1) मोबाइल चलाना
आजकल ज्यादातर युवा लड़के सुबह उठे ही मोबाइल का इस्तेमाल करने लगते हैं, इससे आंखों पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है, इससे आँखें धीरे धीरे कमजोर होने लगती हैं, और आँखें खराब भी हो सकती हैं।


 
2) चाय पीना
बहुत से लोगों को सुबह उठते ही चाय पीने की आदत होती है, इससे पेट में गैस, एसिडिटी और कब्ज जैसी परेशानियां होने का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए सुबह उठकर सबसे पहले पानी पीना चाहिए, उसके बाद ही चाय या किसी अन्य चीज का सेवन करें।

3) स्नान करना
कुछ लोग सुबह उठते नहाने के लिए चले जाते हैं, ऐसा नही करना चाहिए, क्योंकि सुबह के समय बॉडी का तापमान अधिक होता है और तुरंत नहाने से बॉडी के तापमान में अचानक गिरावट आ जाती है, इससे आप बीमार पड़ सकते हैं, इसलिए उठने के कम से कम 20 से 25 मिनट के बाद ही नहायें। 

4) धूम्रपान करना
यूं तो धूम्रपान चाहें किसी भी वक्त किया जाए, नुकसानदेह ही होता है लेकिन सुबह सोकर उठने के तुरंत बाद सिगरेट पीना बहुत अधिक खतरनाक हो सकता है। इससे कैंसर होने की आशंका बहुत अधिक बढ़ जाती है।

5) मसालेदार खाना
सुबह के समय बहुत अधिक मसालेदार खाना खाने से परहेज करना चाहिए। सुबह के समय जितना हल्का और पौष्ट‍िक खाना खा सकें, उतना बेहतर।

6) एकदम से बिस्तर से उठना
ऐसा करने से बीपी एकदम से लो हो सकता है। चक्कर आ सकते हैं। हार्ट अटैक भी आ सकता है। इसलिए धीरे-धीरे उठें। बॉडी स्ट्रेच करें। पैरों को मूव करें। पूरी बॉडी में ब्लड सप्लाई नॉर्मल होने दें।

7) ठंडा पानी पीना
इससे कब्ज की प्रॉब्लम हो सकती है। बॉडी डिहाइड्रेट हो सकती है। एनर्जी की कमी हो सकती है। सुबह उठकर सबसे पहले 2-4 हल्का गुनगुना या शहद के साथ गर्म पानी पिएं। इससे बॉडी डिटॉक्स होगी। पेट साफ होगा।

8) बहुत ज्यादा हैवी या मीठा खाना
इसके कारण थकान, मोटापा बढ़ना, सुस्ती रहना, शुगर और BP बढ़ने जैसी प्रॉब्लम्स हो सकती हैं। सुबह के नाश्ते में ओटमील, दूध, अंडे, दलिया, गुनगुना नींबू पानी जैसे फूड्स फायदेमंद होते हैं।

9) धूप न लेना
इसके कारण बॉडी में जरूरी विटामिन डी की कमी हो जाती है। यह सिर्फ सुबह की धूप से ही मिलता है। सुबह लगभग आधा घंटा गुनगुनी धूप सेंकें। शरीर को ढंके नहीं और ज्यादा देर धूप में न बैठें। 

10) एक्सरसाइज नहीं करना 
एक्सरसाइज नहीं करने से मोटापा, थकान, एनर्जी की कमी, बीपी, डायबिटीज की समस्या हो सकती है। इसलिए मॉर्निंग वॉक, जिम या घर पर आधे घंटे की एक्सरसाइज से हेल्थ अच्छी रहती है।

Web Title: Coronavirus prevention tips: 10 early morning mistakes that could be making you sick

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे