Coronavirus: अमेरिका में 6, ईरान में 66 की मौत, दुनियाभर में अब तक 3119 मौत, लगभग 1 लाख लोग पीड़ित

By भाषा | Updated: March 3, 2020 10:28 IST2020-03-03T10:22:45+5:302020-03-03T10:28:13+5:30

कोरोना वायरस चीन के बाद अब कई देशों में तेजी से फैल रहा है

Coronavirus outbreak latest updates: US coronavirus death toll rises to 6, Italy's coronavirus death toll rises to 52 | Coronavirus: अमेरिका में 6, ईरान में 66 की मौत, दुनियाभर में अब तक 3119 मौत, लगभग 1 लाख लोग पीड़ित

Coronavirus: अमेरिका में 6, ईरान में 66 की मौत, दुनियाभर में अब तक 3119 मौत, लगभग 1 लाख लोग पीड़ित

COVID-19 : चीन के खतरनाक कोरोना वायरस से दुनियाभर में अब तक 3119 लोगों की मौत हो गई है और एक लाख लोग इससे संक्रमित हैं। इनमें से चीन में सबसे ज्यादा 2944 लोगों की मौत हुई है। मौत का यह वायरस तेजी से फैल रहा है और लगभग 60 देशों को अपनी चपेट में ले चुका है। 

अमेरिका में कोरोना वायरस से छह लोगों की मौत
अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर छह हो गई। ये सभी मौत वाशिंगटन राज्य में हुई हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस बीच, अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा कि गर्मियों तक कोरोना वायरस का इलाज उपलब्ध हो सकता है। 

अधिकारियों ने कहा कि अमेरिका में छह में से पांच लोगों की मौत वाशिंगटन राज्य के सबसे घनी आबादी वाले किंग काउंटी और सात लाख से अधिक की आबादी वाले सिएटल शहर में हुई हैं। छठे रोगी की मौत स्नोहोमिश काउंटी में हुई। 

किंग काउंटी में एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, ''रोगियों की संख्या में इजाफा हो सकता है।'' पेंस ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा कि बीमारी का इलाज गर्मियों तक उपलब्ध हो सकता है। 

इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 52 हुई
इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों की तादाद सोमवार को बढ़कर 52 हो गई और दो हजार से अधिक लोग इस विषाणु के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। संक्रमित लोगों में से अधिकतर इटली के उत्तरी लोम्बार्डी क्षेत्र में हैं। नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि रविवार से अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से तीन एमिलिया रोमाग्ना में हुई है। 

इस बीच रियाद से खबर के मुताबिक सऊदी अरब में भी इस वायरस से संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। इरान से लौटे एक व्यक्ति को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बहरीन से देश में प्रवेश के बाद जांच में यह व्यक्ति संक्रमित पाया गया। उसे “अस्पताल में पृथक” रखा गया है। 

वहीं डकार से आई खबरों में कहा गया कि सेनेगल में भी नए कोरोना वायरस से संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि हुई है। सेनेगल के स्वास्थ्य मंत्री दिफू सर ने पत्रकारों को बताया कि फ्रांस से इस पश्चिमी अफ्रीकी देश लौटे एक फ्रांसीसी नागरिक को कोविड-19 पॉजिटिवि पाया गया। वह पिछले महीने फ्रांस गया था। मरीज को राजधानी डकार में पृथक रखा गया है। 

English summary :
3119 people have died and about one lakh people have been infected with the deadly coronavirus in China. Of these, 2944 people have died in China. This death virus has been spreading in 60 countries.


Web Title: Coronavirus outbreak latest updates: US coronavirus death toll rises to 6, Italy's coronavirus death toll rises to 52

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे