Coronavirus: क्या गर्मियों में खत्म होगा वायरस, कब आएगा टीका, जीवित रहने की संभावना कितनी, जानें ऐसे 8 सवालों के जवाब

By उस्मान | Updated: March 3, 2020 10:01 IST2020-03-03T10:01:43+5:302020-03-03T10:01:43+5:30

Coronavirus outbreak: जानिये कोरोना वायरस से कैसे बचाव किया जा सकता है और फेस मास्क कितने उपयोगी हैं?

Coronavirus outbreak latest updates: Covid-19 death toll rate, answer some key questions about the virus, myths and facts about coronavirus | Coronavirus: क्या गर्मियों में खत्म होगा वायरस, कब आएगा टीका, जीवित रहने की संभावना कितनी, जानें ऐसे 8 सवालों के जवाब

Coronavirus: क्या गर्मियों में खत्म होगा वायरस, कब आएगा टीका, जीवित रहने की संभावना कितनी, जानें ऐसे 8 सवालों के जवाब

चीन के खतरनाक कोरोना वायरस से दुनियाभर में अब तक 3119 लोगों की मौत हो गई है और एक लाख लोग इससे संक्रमित हैं। इनमें से चीन में सबसे ज्यादा 2944 लोगों की मौत हुई है। मौत का यह वायरस तेजी से फैल रहा है और लगभग 60 देशों को अपनी चपेट में ले चुका है। 

भारत में भी कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव मामले पाए गए हैं। इससे पहले हो तीन मामले मिले थे उनका इलाज हो चुका था। लेकिन इन मामलों के सामने आने के बाद एक बार फिर दहशत पैदा हो गई है। हम आपको कोरोना वायरस से जुड़े कुछ अहम सवाल और जवाब बता रहे हैं जिससे आपको सतर्क और बचाव में मदद मिल सकती है।  

कोरोना वायरस किन तरीकों से इन्फ्लूएंजा वायरस से अलग है?

कोरोना वायरस और इन्फ्लूएंजा दोनों श्वसन संबंधी बीमारियां हैं और ये एक्सहेल्ड ड्रॉप्स द्वारा फैलती हैं जो हवा में और सतहों पर थोड़े समय के लिए जीवित रह सकती हैं। हालांकि, कोरोनावायरस बुखार और सूखी खांसी पैदा करता है, लेकिन नाक का बहना या छींक को नहीं बढ़ाता, जैसा कि आमतौर पर फ्लू में होता है।

वायरस से कैसे बचाव किया जा सकता है और फेस मास्क कितने उपयोगी हैं?

डॉक्टरों का कहना है कि इस बात के बहुत कम सबूत हैं कि मास्क संक्रमण से बचाता है। इसके बजाय वे सलाह देते हैं कि लोग अपने हाथों को नियमित रूप से धोएं, काम की सतहों और दरवाजों के हैंडल को साफ करें, और अपनी आंखों, नाक और मुंह को छूने से बचने की कोशिश करें। 

क्या कोरोना वायरस के लिए कोई टीका है?

शोधकर्ताओं ने पहले से ही टीका पर काम शुरू कर दिया है, लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि इसे तैयार होने में कम से कम एक साल लगेगा। निश्चित रूप से तब तक इस महामारी से निपटने में बहुत देर हो जाएगी। 

क्या कोरोना वायरस को मिटाना संभव होगा, या भविष्य में ये दोबारा फैल सकता है?

विश्व स्वास्थ्य संगठन और चीन सरकार दोनों का कहना है कि वायरस का उन्मूलन संभव होगा। हालांकि हर वैज्ञानिक इससे सहमत नहीं है। जापान में एक महिला को सही होने के बाद दोबारा इस वायरस के लक्षण पाए गए हैं। यही वजह है कि इसे लेकर अभी वैज्ञानिकों की राय अलग-अलग है। 

क्या गर्म मौसम में वायरस से राहत मिल सकती है?

कुछ पर्यवेक्षकों ने इस तथ्य की ओर इशारा किया है कि अफ्रीका में कोरोना वायरस के अपेक्षाकृत कम मामले हैं और यह वहां की गर्म परिस्थितियों के लिए एक प्रतिक्रिया हो सकती है। दूसरे शब्दों में, वायरस गर्मी नहीं झेल सकता। हालांकि अधिकांश वैज्ञानिक अभी इसे लेकर स्पष्ट नहीं हैं। 

संक्रमित व्यक्ति के जीवित रहने की संभावना क्या है?

अधिकांश आंकड़े बताते हैं कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद लगभग 1% से 2% लोगों की मृत्यु हो जाएगी। हालांकि इस आंकड़े में गिरावट हो सकती है। वैज्ञानिक मानते हैं कि इससे बुजुर्गों को सबसे अधिक खतरा है।

क्या एंटीबायोटिक्स कोरोना वायरस को रोकने और इलाज में प्रभावी हैं?

डबल्यूएचओ के अनुसार, एंटीबायोटिक्स कोरोना वायरस के खिलाफ काम नहीं करती हैं, यह सिर्फ बैक्टीरिया के खिलाफ प्रभावी हैं। यह वायरस है इसलिए इसकी रोकथाम या उपचार के लिए एंटीबायोटिक्स का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए।

क्या कोरोना वायरस को हैंड ड्रायर से खत्म किया जा सकता है?

डबल्यूएचओके अनुसार, यह बात पूरी तरह झूठ है। कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए हैंड ड्रायर्स कारगर नहीं हैं। इससे बचने के लिए आपको अक्सर अपने हाथों को अल्कोहल-बेस्ड सेनिटाइजर से साफ करना चाहिए या उन्हें साबुन और पानी से धोना चाहिए। एक बार जब आपके हाथ साफ हो जाते हैं, तो आपको कागज़ के तौलिये या गर्म हवा के ड्रायर का उपयोग करके उन्हें अच्छी तरह से सुखाना चाहिए।

Web Title: Coronavirus outbreak latest updates: Covid-19 death toll rate, answer some key questions about the virus, myths and facts about coronavirus

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे