Coronavirus : सिर्फ कमजोर-बीमार लोगों को नहीं, इस ब्लड ग्रुप वाले लोगों को भी है कोरोना का ज्यादा खतरा

By उस्मान | Updated: March 18, 2020 16:00 IST2020-03-18T16:00:08+5:302020-03-18T16:00:08+5:30

अगर आपका ब्लड ग्रुप भी यही है, तो आपको ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है

Coronavirus or covid latest updates : People with blood group `A` may be more prone to the new coronavirus | Coronavirus : सिर्फ कमजोर-बीमार लोगों को नहीं, इस ब्लड ग्रुप वाले लोगों को भी है कोरोना का ज्यादा खतरा

Coronavirus : सिर्फ कमजोर-बीमार लोगों को नहीं, इस ब्लड ग्रुप वाले लोगों को भी है कोरोना का ज्यादा खतरा

कोरोना वायरस को लेकर अभी तक यह कहा जा रहा था कि इसका खतरा उन लोगों को ज्यादा है जिनका इम्युनिटी सिस्टम कमजोर होता है या जो कुछ पुरानी बीमारियों से पीड़ित हैं। अब एक नए अध्ययन में यह दावा किया गया है कि जिन लोगों का ब्लड ग्रुप 'ए' है, उन्हें भी कोरोना वायरस का खतरा अधिक हो सकता है। हालांकि अध्ययन में यह भी बताया गया है कि 'ओ' ब्लड ग्रुप वालों का इसका खतरा कम है। 

ज़ी बिज की एक रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना वायरस और ब्लड ग्रुप को लेकर यह रिपोर्ट साउथ चीन मॉर्निंग पोस्ट (एससीएमपी) द्वारा तैयार की गई है। प्रारंभिक अध्ययन ने चीन में उन रोगियों के रक्त समूह को देखा जो इस बीमारी की चपेट में आये थे। 

वुहान यूनिवर्सिटी के झोंगनान अस्पताल में वांग जिंगहुआन के नेतृत्व में शोधकर्ताओं ने वुहान और शेन्ज़ेन में 2000 से अधिक संक्रमित रोगियों के ब्लड ग्रुप के पैटर्न को देखा। उन्होंने ब्लड ग्रुप 'ए' वाले लोगों में इन्फेक्शन और कोरोना वायरस के गंभीर लक्षण पाए। 

शोधकर्ताओं ने कहा है कि ब्लड ग्रुप 'ए' वाले लोगों को संक्रमण की संभावना को कम करने के लिए विशेष रूप से व्यक्तिगत सुरक्षा की आवश्यकता हो सकती है। इतना ही नहीं, ऐसे संक्रमित रोगियों का अधिक सतर्कता के साथ इलाज करने के आवश्यकता हो सकती है।

अध्ययन में यह भी कहा गया है कि ब्लड ग्रुप 'ओ' वाले लोगों को अन्य लोगों की तुलना में संक्रामक रोग के लिए काफी कम जोखिम था। 

यूएस नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (NCBI) के एक अध्ययन के अनुसार, भारत में 'O' सबसे सामान्य रक्त समूह (37.12 प्रतिशत) है, इसके बाद 'B' (32.26 प्रतिशत), 'A' (22.88 प्रतिशत) और 'AB' (7.74 प्रतिशत) है।

भारत में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। देश में कोरोना से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें एक मौत महाराष्ट्र में, एक कर्नाटक में और एक दिल्ली में हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, कुछ नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 147 हो गई है। इनमें से 14 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी भी दे दी गई है।

अगर दुनियाभर की बात करें तो कोरोना की वजह से अब तक 7,987 लोगों की मौत हो गई है जिनमें सबसे ज्यादा चीन में 3,237 लोगों की जान गई है। इसके बाद इटली में 2,503 और ईरान में 988 की मौत हुई। इटली में मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। 

दुनियाभर में कोरोना वायरस से अब तक 198,422 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 82,762 लोगों का इलाज हो चुका है और वो सही होकर घर जा चुके हैं। 

कोरोना वायरस के लक्षण

कोरोना वायरस के लक्षणों में बुखार, खांसी, सांस की कमी, गले में खराश, सिरदर्द, छींक आना और किडने फेलियर आदि शामिल हैं, अगर आपको ये लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो आपको यह टेस्ट कराना चाहिए। इसके अलावा अगर आप हाल ही में आपने ऐसे देश की यात्रा की है, जहां संक्रमण फैला हुआ है तो आपको किसी भी कीमत पर इसकी जांच करानी चाहिए।

कोरोना वायरस से बचने के उपाय

खांसने, छीकने, बीमारी व्यक्ति को हाथ लगाने, खाना बनाते समय, कूड़ा उठाने, खाने के बाद, बाहर से आने के बाद अपने हाथों को साबुन और पानी से धोयें 
छींकते और खांसते समय अपने मुंह और नाक को कवर रखें
इस्तेमाल किये गए टिश्यू को बंद कूड़ेदान में फेंकें 
छींकते या खांसते समय अपनी आस्तीन को ऊपर रखें 
फ्लू जैसे लक्षणों से पीड़ित लोगों के पास जाने से बचें
मीट और अंडे को अच्छी तरह पकाकर खायें 


मीट काटने के लिए हर बार चाकू को अच्छी तरह धोकर यूज करें 
कच्चे मीट को हाथ में पकड़ने के बाद भी हाथ को अच्छी तरह धोयें 
बीमार पशु का मीट खाने से बचें 
किसी भी तरह के पशु उत्पाद को हाथ लगाने के बाद हाथों को धोयें 
मोहल्ले के किसी भी पालतू या आवारा पशु से दूर रहें 
बुखार और खांसी से पीड़ित किसी भी व्यक्ति के पास जाने से बचें
यदि आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई हो रही है, तो जल्दी से चिकित्सक के पास जायें
जानवरों और फार्म में काम करने वाले लोगों से दूर रहें 
कच्चे या अधपके पशु उत्पादों के सेवन से बचें
अपने घर में दिन में कम से कम दो बार पोंछा लगायें
सफाई के दौरान हाथों में ग्लव्स पहनें

Web Title: Coronavirus or covid latest updates : People with blood group `A` may be more prone to the new coronavirus

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे