लाइव न्यूज़ :

Coronavirus: वायरस से निपटने के लिए चीन पहुंची WHO की टीम, अब तक 6 चिकित्सकों सहित 1868 की मौत

By उस्मान | Updated: February 18, 2020 13:02 IST

चीन ने 12 सदस्यों वाली डब्ल्यूएचओ की टीम के आने की पुष्टि की है जिसमें अमेरिका के विशेषज्ञ भी शामिल हैं।

Open in App

चीन में घातक कोरोना वायरस (COVID-19) से मुकाबले में मदद के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की टीम भी पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि यह टीम वुहान को छोड़कर कई शहरों का दौरा करेगी। कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या मंगलवार को 1868 हो गई है। अभी तक इसके कुल 72,436 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि जिन 98 लोगों की जान गई उनमें से 93 हुबेई में जबकि तीन हेनान और एक-एक हेबेई और हुनान में मारे गए। हुबेई में इसके 1807 नए मामले सामने आए हैं। 

अब तक 6 चिकित्सा कर्मियों की मौत चीन में एक अस्पताल के निदेशक की भी मंगलवार को मौत हो गई। वुहान स्थित वुचांग अस्पताल के निदेशक लिउ झिमिंग की जान बचाने के सारे प्रयास विफल हो गए और उनकी मौत हो गई। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से अब तक छह चिकित्सा कर्मियों की मौत हो चुकी है और 1,716 कर्मी इससे संक्रमित हैं। 

चीन पहुंची डब्ल्यूएचओ की टीमवायरस से मुकाबले में मदद के लिए अमेरिका सहित विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के विशेषज्ञ भी पहुंच गए हैं। महामारी के प्रसार को रोकने के लिए वुहान शहर में 30 हजार से ज्यादा चिकित्सा कर्मियों को और तैनात किया गया है।

 

चीन ने 12 सदस्यों वाली डब्ल्यूएचओ की टीम के आने की पुष्टि की है जिसमें अमेरिका के विशेषज्ञ भी शामिल हैं। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने बताया चीन-डब्ल्यूएचओ संयुक्त मिशन के तहत विदेशी विशेषज्ञ पहुंचे हैं। उन्होंने संबंधित गतिविधियां आरंभ कर दी है। 

वुहान नहीं जाएगी डब्ल्यूएचओ की टीम मिशन में अमेरिका के भी विशेषज्ञ शामिल हैं। टीम के विशेषज्ञ बीजिंग, गुआंगडोंग और सिचुआन में निरीक्षण करेंगे। हालांकि, वे हुबेई प्रांत और सबसे ज्यादा प्रभावित इसकी प्रांतीय राजधानी वुहान का दौरा नहीं करेंगे। 

एनएचसी के प्रवक्ता मी फेंग ने बताया कि विशेषज्ञों की टीम निरीक्षण के लिए बीजिंग, गुआंगडोंग प्रांत और सिचुआन प्रांत जाएगी। एनएचसी के एक अधिकारी ने बताया कि चीन ने सोमवार को वुहान के लिए 30 हजार और चिकित्साकर्मियों को रवाना किया।

हुबेई प्रांत में सैकड़ों सैन्य चिकित्सा कर्मी पहले से ही तैनात हैं। पिछले कुछ दिनों में वायरस के कारण मामलों की संख्या में कमी आने का जिक्र करते हुए चीनी अधिकारियों ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए और उपाय करने की घोषणा की है। 

उधर, बीजिंग में स्थानीय सरकार ने घोषणा की है कि काम पर लौटने वाले राजनयिकों सहित सभी विदेशियों को घर पर या निर्दिष्ट जगहों पर 14 दिन पृथक रूप से रहना होगा। 

बहरहाल, हुबेई ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कई और नए कदमों की घोषणा की है। हुबेई के 18 शहरों में 23 जनवरी के बाद से आवाजाही पर पूरी तरह प्रतिबंध है। इससे इन शहरों की 5 करोड़ से ज्यादा आबादी प्रभावित हुई है। अधिकारियों का कहना है कि नए कदम इसलिए उठाए गए हैं क्योंकि स्थिति अब भी 'गंभीर' बनी हुई है।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

टॅग्स :कोरोना वायरसहेल्थ टिप्समेडिकल ट्रीटमेंटवर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशनचीनवुहान
Open in App

संबंधित खबरें

भारतलद्दाख मोर्चे पर अब भारतीय सैनिकों का मुकाबला चीनी रोबोट सिपाहियों से, एलएसी पर तैनात रोबोट सिपाही

स्वास्थ्यगर्भवती महिलाओं के पीने के पानी में पीएफएएस की मौजूदगी उनके शिशुओं के लिए घातक: अध्ययन

विश्वदुनियाभर में आफत?, हांगकांग में आग, 128 मरे, थाईलैंड में बाढ़ से 145 की मौत और श्रीलंका में बाढ़-भूस्खलन से 56 की मौत

विश्वHong Kong Fire: भीषण आग की चपेट में दर्जनों जिंदगियां, हांगकांड में इमारतों में लगी आग में मरने वालों की संख्या 94 हुई, कई लोग अब भी लापता

विश्वHong Kong fire: मरने वालों की संख्या बढ़कर 65, 279 लोग अब भी लापता, अस्पताल में जूझ रहे 68

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यमहिला 30 साल की उम्र पार करती है तो चिंता होने लगती?, क्या मैं मां बन सकती हूं, जानें स्त्री रोग विशेषज्ञ ने क्या कहा

स्वास्थ्य"परदेश जाना पर एड्स ना लाना"?, 2025 में सर्वाधिक महिलाएं एचआईवी संक्रमित, सीतामढ़ी में 7400 से ज़्यादा संक्रमित

स्वास्थ्यबोतलबंद पानी पीने वाले हो जाएं अलर्ट?, शोध में खुलासा, माइक्रोप्लास्टिक्स, रासायनिक अवशेष और बैक्टीरिया शामिल, बॉडी को लेकर हानिकारक?

स्वास्थ्यनागपुर विधानसभा सत्रः 176 खुदरा और 39 थोक विक्रेताओं के लाइसेंस रद्द, मंत्री नरहरि जिरवाल ने कहा-खराब गुणवत्ता वाली दवाओं की बिक्री को लेकर एक्शन

स्वास्थ्यडॉ. रोहित माधव साने को “Personality of the Year 2025” का सम्मान