COVID update: देश में कोरोना वायरस, लॉकडाउन और टीकाकरण का अब तक का पूरा अपडेट

By उस्मान | Updated: March 23, 2021 12:50 IST2021-03-23T12:49:02+5:302021-03-23T12:50:03+5:30

जानिये कोरोना वायरस का अब तक का पूरा अपडेट

Coronavirus latest update: total cases, total deaths, lockdown news, covid vaccination full update in Hindi | COVID update: देश में कोरोना वायरस, लॉकडाउन और टीकाकरण का अब तक का पूरा अपडेट

कोरोना वायरस

Highlightsमृतक संख्या बढ़कर 1,60,166 हो गईकोविड-19 से मृत्यु दर देश में 1.37 प्रतिशतसंक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,16,86,796 हो गई

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 40,715 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,16,86,796 हो गई। उपचाराधीन मरीजों की संख्या में भी लगातार 13वें दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई और वह 3,45,377 हो गई है, जो कुल मामलों का 2.96 प्रतिशत है। 

देश में 199 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,60,166 हो गई। कोविड-19 से मृत्यु दर देश में 1.37 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल 1,11,81,253 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। 

आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से अभी तक कुल 1,60,166 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 53,457, तमिलनाडु के 12,609, कर्नाटक के 12,444, दिल्ली के 10,963, पश्चिम बंगाल के 10,308, उत्तर प्रदेश के 8,759 और आंध्र प्रदेश के 7,191 लोग थे।  

महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 2,173 नए मामले 
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस के 2,173 नए मामले सामने आने के बाद जिले में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 2,90,616 हो गई है। वहीं,वायरस से 10 और लोगों की मौत के बाद जिले में अबतक महामारी में जान गवांने वालों की कुल संख्या बढ़कर 6,392 हो गई। 

उन्होंने बताया कि जिले में अभी 16,550 लोगों का कोरोना वायरस से संक्रमण का इलाज चल रहा है। ठाणे में संक्रमण के कारण मृत्युदर 2.20 प्रतिशत है। अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 2,67,674 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं और संक्रमितों के ठीक होने की दर 92.11 प्रतिशत है।  

अमेरिका में हुए अध्ययन के अनुसार टीका 79 प्रतिशत तक प्रभावी 
ब्रिटिश-स्वीडिश औषधि निर्माता कंपनी एस्ट्राजेनेका ने कहा है कि उसके द्वारा बनाए गए कोविड-19 के टीके पर अमेरिका में हुए एक अध्ययन से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार यह टीका 79 प्रतिशत तक असरदार है। 

विश्व भर में एस्ट्राजेनेका टीके के प्रयोग को 50 से अधिक देशों ने मान्यता दी है, लेकिन अमेरिका में अभी इसके उपयोग की अनुमति नहीं दी गई है। अमेरिका में हुए अध्ययन में 30 हजार लोगों को शामिल किया गया, जिनमें से 20 हजार को टीका लगाया गया, जबकि बाकी को टीके की ‘डमी’ खुराक दी गई। 

मामले बढ़ते रहते हैं तो ठाकरे हैं लॉकडाउन के पक्ष में 
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि यदि राज्य को दूसरे लॉकडाउन से बचना है तो लोगों को कोविड-19 के सुरक्षा नियमों का पालन करना ही चाहिए। 

उन्होंने कहा कि दो दिन पहले वह मुख्यमंत्री से मिले थे। मंत्री ने कहा, ‘‘उन्होंने मुझसे कहा कि यदि अगले कुछ दिनों के दौरान राज्य में रोजाना मामले 25000-30000 के बीच रहते हैं तो हमें कुछ कड़े कदम उठाने होंगे। उनका विचार था कि यदि आंकड़े बढ़ते रहेंगे तो हमें कुछ शहरों में लॉकडाउन लगाना होगा।

कर्नाटक में लॉकडाउन अभी नहीं 
कर्नाटक के स्वास्थ्य एवं मेडिकल शिक्षा मंत्री के. सुधाकर ने को कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर को रोकने के लिए सख्त पाबंदियां लगाई जा रही हैं, लेकिन अर्द्ध लॉकडाउन या पूर्ण लॉकडाउन लागू करने की नौबत अभी नहीं आई है। उन्होंने लोगों से टीका लगवाने की अपील करते हुए संकेत दिया कि संक्रमण के मामले बढ़ने पर मुख्यमंत्री के साथ चर्चा के बाद शैक्षणिक संस्थानों के बारे में फैसला लिया जाएगा।  

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

Web Title: Coronavirus latest update: total cases, total deaths, lockdown news, covid vaccination full update in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे