COVID update: SBI की रिपोर्ट में दावा, भारत में 100 दिनों तक रह सकती है दूसरी लहर

By उस्मान | Updated: March 25, 2021 12:56 IST2021-03-25T12:55:08+5:302021-03-25T12:56:36+5:30

जानिये भारत में कोरोना वायरस, लॉकडाउन और टीकाकरण का पूरा अपडेट

Coronavirus latest update: SBI report says, India's second covid wave may last up to 100 days, know full corona and vaccination update and news in Hindi | COVID update: SBI की रिपोर्ट में दावा, भारत में 100 दिनों तक रह सकती है दूसरी लहर

कोरोना वायरस

Highlightsएक दिन में कोरोना के 50 हजार से ज्यादा मामलेछह राज्यों में तेजी से बढ़ रहा है कोरोनाटीकाकरण से रोकी जा सकती है महामारी

एसबीआई की शोध टीम की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की पूरी अवधि 15 फरवरी से 100 दिनों तक हो सकती है. यह रिपोर्ट बैंक के मुख्य आर्थिक सलाहकार सौम्य कांति घोष द्वारा लिखित है। 

लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई जीतने का एकमात्र तरीका टीकाकरण की गति को बढ़ाना है और भारत इस दिशा में सही काम कर रहा है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में फरवरी 2021 से संक्रमण की दूसरी लहर देखी जा रही है, जिसमें रोज नए मामले बढ़ रहे हैं। दूसरी लहर में मामलों की संख्या 25 लाख (23 मार्च तक के आंकड़ों के रुझानों के आधार पर) तक जा सकते हैं।

पहली लहर के दौरान दैनिक नए मामलों के मौजूदा स्तर से लेकर शिखर स्तर तक की संख्या को देखते हुए, भारत अप्रैल के दूसरे छमाही में चरम पर पहुंच सकता है।

एक दिन में 50 हजार से ज्यादा मामले
भारत में महज दो दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के एक लाख से मामले आए हैं। बीते 24 घंटों में संक्रमण के 53,476 नए मामले आए जो इस साल अभी तक एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामले 1,17,87,534 पर पहुंच गए हैं। 

आंकड़ों के मुताबिक 153 दिनों में संक्रमण के एक दिन में आए यह सर्वाधिक मामले हैं। 251 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 1,60,692 पर पहुंच गई है। 

वहीं इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर गिरकर 95.28 प्रतिशत रह गई है। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,12,31,650 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.36 प्रतिशत है। 

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक, 24 मार्च तक 23,75,03,882 नमूनों की जांच की जा चुकी है। बुधवार को 10,65,021 नमूनों की जांच की गई। 

एस्ट्राजेनेका का टीका 76% तक प्रभावी
ब्रिटेन-स्वीडेन दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने कहा कि उसका कोविड-19 रोधी टीका अत्यंत प्रभावी है। एस्ट्राजेनेका ने कहा कि टीका कोरोना वायरस संक्रमण के ऐसे मामलों में 76 प्रतिशत तक प्रभावी है, जिनमें संक्रमण के लक्षण होते हैं। 

इस हफ्ते की शुरुआत में किए गए अध्ययन में उसने टीके के 79 प्रतिशत तक प्रभावी होने का दावा किया था। एक दिन पहले ही अध्ययन का विश्लेषण करने वाली एक स्वतंत्र समिति ने एस्ट्राजेनेका पर आंकड़ों को छिपाने का आरोप लगाया था। 

टीकाकरण अभियान में महाराष्ट्र सबसे ऊपर
कोविड-19 टीकाकरण अभियान में महाराष्ट्र देश में सबसे आगे है जहां अब तक 43,42,646 लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है। टीकाकरण अभियान में 24 मार्च को महाराष्ट्र, राजस्थान से आगे निकल गया। राजस्थान अब दूसरे स्थान पर है जहां 43,27,874 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। 

कुंभ में आने के लिए श्रद्धालुओं को लानी होगी कोविड निगेटिव रिपोर्ट 
आगामी हरिद्वार कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोविड 19 की निगेटिव जांच रिपोर्ट या टीकाकरण रिपोर्ट लाना फिर से अनिवार्य कर दिया गया है । प्रदेश के मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने इस संबंध में बताया कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने स्पष्ट आदेश दिए हैं कि हरिद्वार कुंभ में आने के लिए 72 घंटे पहले की कोविड-19 की निगेटिव जांच रिपोर्ट या टीकाकरण रिपोर्ट लाना जरूरी होगा।  

दिल्ली में टीकाकरण तेज करने को कहा
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बीच विशेषज्ञों ने सरकार से टीकाकरण की गति तेज करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि महामारी के प्रसार को रोकने में टीकाकरण काफी प्रभावी होगा और ‘‘18 साल से अधिक उम्र के हर व्यक्ति को टीका लगाया जाना चाहिए। 

टीकाकरण के लिए एक अप्रैल से को-विन पर पंजीकरण शुरू होगा
केंद्र ने राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों से 45 साल या इससे अधिक आयु के लोगों को कोविड-19 टीकाकरण अभियान में शामिल करने के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाने की खातिर पत्र लिखा और कहा कि को-विन पोर्टल पर इन लोगों का पंजीकरण एक अप्रैल से शुरू हो जाएगा। देश में 23 मार्च तक लोगों को टीके की 4.85 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। 

Web Title: Coronavirus latest update: SBI report says, India's second covid wave may last up to 100 days, know full corona and vaccination update and news in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे