COVID update: कोरोना के मामले 1.28 करोड़, मृतकों की संख्या 1.66 लाख पार, अगले चार हफ्ते अहम, जानें पूरा अपडेट

By उस्मान | Published: April 7, 2021 02:24 PM2021-04-07T14:24:45+5:302021-04-07T14:24:45+5:30

एक्सपर्ट्स का सुझाव है कि कोरोना की रोकथाम के लिए टीकाकरण बढ़ाना और जरूरी नियमों का पालन जरूरी

Coronavirus latest update in India: total covid-19 cases and total deaths, corona latest news, lockdown and curfew update in Hindi | COVID update: कोरोना के मामले 1.28 करोड़, मृतकों की संख्या 1.66 लाख पार, अगले चार हफ्ते अहम, जानें पूरा अपडेट

कोरोना वायरस अपडेट

Highlightsनए मामलों ने तोड़ा रिकॉर्डअब तक 25 करोड़ से अधिक जांचएक्सपर्ट्स का दावा अगले चार हफ्ते अहम

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1.15 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और ये देश में वैश्विक महामारी फैलने की शुरुआत होने के बाद से संक्रमण के अब तक के सबसे ज्यादा दैनिक मामले हैं। देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,28,01,785 हो गयी है। 

मरने वालों की संख्या 1.66 लाख पार
पिछले 24 घंटे में 630 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,66,177 हो गयी। देश में लगातार 28वें दिन संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी होने से उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 8,43,473 हो गयी है जो कि संक्रमण के कुल मामलों का 6.59 प्रतिशत है। 

मृत्यु दर गिरकर 1.30 प्रतिशत
वहीं, लोगों के स्वस्थ होने की दर भी गिरकर 92.11 प्रतिशत हो गयी है। देश में उपचाराधीन मरीजों की सबसे कम संख्या 12 फरवरी को थी। आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण से अब तक 1,17,92,135 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि मृत्यु दर गिरकर 1.30 प्रतिशत हो गयी है। 

25 करोड़ से अधिक जांच
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में छह अप्रैल तक 25,14,39,598 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। इनमें से 12,08,339 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई। 

अब तक 8.40 करोड़ से अधिक खुराक
देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 8.40 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है। मंत्रालय ने बताया कि 89,60,966 स्वास्थ्य कर्मियों को पहली खुराक और 53,77,011 स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। अब तक अग्रिम मोर्चे के 97,30,304 कर्मियों को पहली खुराक और 42,68,788 कर्मियों को दूसरी खुराक दी गई है। भाषा यश सुभाष सुभाष

तेज गति से फैल रहा है वायरस, अगले चार हफ्ते अहम 
केन्द्र सरकार ने कहा कि महामारी की तीव्रता बढ़ने के कारण पिछले वर्ष के मुकाबले कोविड-19 बहुत तेज गति से फैल रहा है तथा इसे देखते हुए अगले चार सप्ताह बेहद अहम रहने वाले हैं। 

नीति आयोग कहा कि कोविड-19 से बचाव के नियमों का पालन करना, निरुद्ध क्षेत्रों की पहचान, जांच आदि को और प्रभावी तरीके से लागू किया जाना चाहिए, चिकित्सा ढांचे में सुधार और टीकाकरण अभियान तेजी से चलाए जाने की जरूरत है। 

महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़ अधिक चिंता वाले राज्य
केंद्र ने कहा कि महाराष्ट्र, पंजाब और छत्तीसगढ़ अब भी सबसे ज्यादा चिंता का कारण है क्योंकि वहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में कोविड-19 के मामले सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में कोविड​​-19 की स्थिति कुल मामलों में और साथ ही होने वाली मौतों में राज्य की हिस्सेदारी के चलते चिंताजनक है।  

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

Web Title: Coronavirus latest update in India: total covid-19 cases and total deaths, corona latest news, lockdown and curfew update in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे