COVID update: कोरोना के मामले 1.53 करोड़, मृतकों के संख्या 1.80 लाख पार, 77% मामले 10 राज्यों से, जानें पूरा अपडेट

By उस्मान | Published: April 20, 2021 03:31 PM2021-04-20T15:31:08+5:302021-04-20T15:31:08+5:30

जानिये कोरोना वायरस का अब तक का पूरा अपडेट

Coronavirus latest update in India: total cases, total deaths, news cases, latest corona news, vaccination update in India | COVID update: कोरोना के मामले 1.53 करोड़, मृतकों के संख्या 1.80 लाख पार, 77% मामले 10 राज्यों से, जानें पूरा अपडेट

कोरोना वायरस

Highlights77.67 प्रतिशत सिर्फ दस राज्यों सेकोरोना के कुल मामले 1,53,21,089 हुए राष्ट्रीय मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत हुई

देश में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों के 77.67 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत 10 राज्यों में सामने आए हैं। देश में लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर लगातार बढ़ रही है और यह इस समय 15.99 प्रतिशत है। 

नए मामलों के 77.67 प्रतिशत मामले जिन 10 राज्यों में सामने आए हैं, उनमें कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान शामिल हैं। 

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,59,170 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,53,21,089 हो गई, जिनमें से 20 लाख से अधिक लोग उपचाराधीन हैं। 

1,761 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,80,530 हो गई। महाराष्ट्र में सर्वाधिक दैनिक मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में 58,924 नए मामले सामने आए हैं। 

देश में संक्रमण के कुल मामलों का 13.26 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन लोगों की संख्या में 1,02,648 मामलों की बढ़ोतरी हुई है। देश के कुल उपचाराधीन मामलों के 62.07 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और केरल में हैं। 

देश में पिछले 24 घंटे में 1,54,761 लोग ठीक हुए और इसी के साथ देश में स्वस्थ हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,31,08,582 हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रीय मृत्यु दर गिर रही है और यह इस समय 1.18 प्रतिशत है।

देश में 1,74,69,932 सत्रों में अब तक कुल 12,71,29,113 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। देश में 91,70,717 स्वास्थ्यसेवा कर्मियों को पहली खुराक और 57,67,657 स्वास्थ्यसेवा कर्मियों को दूसरी खुराक दी गई हैं।  

भारत कोविड-19 वैक्सीन के आयात पर सीमा शुल्क माफ कर सकता है
सरकार विदेश से आने वाली कोविड-19 वैक्सीन की कीमत को कम रखने के लिए आयातित वैक्सीन पर 10 प्रतिशत सीमा शुल्क को माफ कर सकती है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। कोविड-19 टीकाकरण को 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों के लिए खोलने से पहले यह फैसला किया जा सकता है। 

रूस की स्पुतनिक वी वैक्सीन इस महीने या अगले महीने तक भारत में आने वाली है, जबकि मोडरना और जॉनसन एंड जॉनसन जैसे विनिर्माताओं ने भारत में आपातकालीन उपयोग की मंजूरी के लिए आवेदन किया है। 

सरकार इस समय विदेशों से आने वाले टीकों पर 10 प्रतिशत सीमा शुल्क या आयात शुल्क और 16.5 प्रतिशत आई-जीएसटी तथा सामाजिक कल्याण अधिभार लगाती है।

कोविड-19 मरीजों के लिए बिस्तरों की संख्या बढ़ाएगी दिल्ली सरकार
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को घोषणा की कि कोविड-19 मरीजों के लिए आगामी कुछ दिन में राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न अस्पतालों एवं केंद्रों में करीब 2,700 अतिरिक्त बिस्तरों की व्यवस्था की जाएगी। 

कोविड-19 के अधिकतर मरीज घर में ही पृथक-वास में ठीक हो रहे हैं। जिन लोगों को अस्पताल में भर्ती किए जाने की आवश्यकता है, मैं उनसे अपील करता हूं कि वे बिस्तर की उपलब्धता के बारे में ऐप के जरिए पहले पता कर लें और इसके बाद अस्पताल जाएं। 

Web Title: Coronavirus latest update in India: total cases, total deaths, news cases, latest corona news, vaccination update in India

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे