Coronavirus in India : भारत में कोरोना वायरस से अब तक दो लोगों की मौत हो गई है और 83 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। यह आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। चीन से निकला यह घातक वायरस महामारी का रूप ले चुका है और पूरी दुनिया के करीब 150 से ज्यादा देशों में पांच हजार से ज्यादा लोगों को मार चुका है।
भारत में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 19 मामले केरल में साने आये हैं। इसके बाद 14 मामले हरियाणा में जोकि सभी विदेशी पर्यटक हैं और महाराष्ट्र में हैं। उत्तर प्रदेश में 12, दिल्ली में 7, कर्नाटक में 6, राजस्थान और लद्दाख में तीन-तीन, जम्मू कश्मीर, पंजाब, तमिलनाडु औत तेलंगाना में एक-एक एक मामले हैं।
कोरोना के कहर के चलते देश के लगभग 12 राज्यों में स्कूल, कॉलेज, मॉल, सिनेमा हॉल जैसे भीड़भाड़ वाले स्थान बंद कर दिए गए हैं। इया बीच अहतियात के तौर पर कुछ मंदिर भी बंद किये गए हैं। इधर आईपीएल और कुछ देशों की उड़ानें भी रद्द की गई हैं।
भारत में कोरोना वायरस को राष्ट्रीय आपातकाल घोषित नहीं किया गया है लेकिन इस पर अभी विचार चल रहा है। हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को कोरोना के प्रति सतर्क रहने के दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर कोरोना वायरस से जुड़ीं तमाम जरूरी बातों की जानकारी दी गई है। इनमें ट्रेवल गाइडेंस, हेल्पलाइन नंबर, हेल्पलाइन ई-मेल आईडी, हवाई अड्डों पर स्क्रीनिंग करा चुके लोगों की संख्या और स्वास्थ्य विभाग द्वारा उठाये जा रहे कदम की जानकारी दी गई है।
कोरोना वायरस का हेल्पलाइन नंबर
भारत सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है जोकि है 11-23978046। आप इस नंबर पर फोन करके कोरोना से जुड़ीं तमाम बातों की जानकारी ले सकते हैं और खुद का बचाव कर सकते हैं। इसके अलावा सभी राज्यों के लिए अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर जारी किये गए हैं। इसकी पूरी लिस्ट आप इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।
कोरोना वायरस के लक्षण
कोरोना वायरस के लक्षणों में बुखार, खांसी, सांस की कमी, गले में खराश, सिरदर्द, छींक आना और किडने फेलियर आदि शामिल हैं, अगर आपको ये लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो आपको यह टेस्ट कराना चाहिए। इसके अलावा अगर आप हाल ही में आपने ऐसे देश की यात्रा की है, जहां संक्रमण फैला हुआ है तो आपको किसी भी कीमत पर इसकी जांच करानी चाहिए।
कोरोना वायरस से बचने के उपाय
खांसने, छीकने, बीमारी व्यक्ति को हाथ लगाने, खाना बनाते समय, कूड़ा उठाने, खाने के बाद, बाहर से आने के बाद अपने हाथों को साबुन और पानी से धोयें छींकते और खांसते समय अपने मुंह और नाक को कवर रखेंइस्तेमाल किये गए टिश्यू को बंद कूड़ेदान में फेंकें छींकते या खांसते समय अपनी आस्तीन को ऊपर रखें फ्लू जैसे लक्षणों से पीड़ित लोगों के पास जाने से बचेंमीट और अंडे को अच्छी तरह पकाकर खायें