Coroanvirus: भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 50 हजार के पास, क्या देश में शुरू हो चुका है कम्युनिटी ट्रांसमिशन ?

By उस्मान | Updated: May 6, 2020 14:01 IST2020-05-06T13:44:32+5:302020-05-06T14:01:48+5:30

क्या भारत में अन्य देशों के मुकाबले तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मरीज ?

Coronavirus in India: total deaths, news cases, total recovered, total cases of covid-19, community transmission in India | Coroanvirus: भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 50 हजार के पास, क्या देश में शुरू हो चुका है कम्युनिटी ट्रांसमिशन ?

Coroanvirus: भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 50 हजार के पास, क्या देश में शुरू हो चुका है कम्युनिटी ट्रांसमिशन ?

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 50 हजार के करीब पहुंच गए हैं। इस खतरनाक वायरस से अब तक 1600 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। देश में कुल मामले बढ़कर 49,369 हो गए हैं, वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 1,621 हो गयी है। इससे यह भी पता चलता है कि इस बीच 13,500 से अधिक मरीज ठीक भी हो चुके हैं। 

सफाई की आदतें आएंगी काम

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्द्धन ने कहा कि अगर भारतीय संक्रमण के चलते अपने व्यवहार में हाथ धोने, सांस संबंधी और पर्यावरण स्वच्छता की आदत को बरकरार रखते हैं, तो कोरोना वायरस संकट के समाप्त होने के बाद, भविष्य में जब देश महामारी के इस काल को देखेगा तो वे इन आदतों को वह 'अप्रत्यक्ष वरदान' मान सकते हैं। 

ठीक होने की दर में हुआ सुधार

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि वहीं देश में कोविड​​-19 से ठीक होने की दर में सुधार हुआ है और यह 28.17 प्रतिशत हो गई है। अग्रवाल ने कहा, ‘अब कोविड-19 के मामलों के प्रबंधन में हम बहुत सहज हैं, लेकिन फील्ड स्तर पर किसी भी ढिलाई के परिणाम सही नहीं होंगे।’

क्या भारत में कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो चुका है?

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भारत में अब तक कोरोना वायरस का कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से मुकाबला कोई ‘राकेट साइंस’ नहीं है और लोग यदि स्वच्छता की अच्छी आदतों को आत्मसात कर लेते हैं तो वे आदतें ‘अप्रत्यक्ष वरदान’ साबित होंगी और इससे कम्युनिटी ट्रांसमिशन को रोकने में मदद मिलेगी। 

हालांकि, सरकारी अधिकारियों ने कहा कि भारत सामुदायिक प्रसार का जोखिम कम करने में सफल रहा है और मामलों के प्रबंधन में हम बहुत सहज हैं, लेकिन फील्ड स्तर पर किसी भी ढिलाई के परिणाम सही नहीं होंगे।’

वायरस के प्रकोप का चरम अभी बाकी

विशेषज्ञों ने कहा कि इस घातक वायरस के प्रकोप का चरम अभी बाकी है और अगले 4-6 हफ्तों में भारत में सामने आ सकता है, मामलों में एक और बढ़ोतरी का दौर बाद में सर्दियों के मौसम में सामने आ सकता है। आंकड़ों से पता चलता है कि देशभर में पुष्ट मामलों में से एक तिहाई से अधिक मामले पिछले एक सप्ताह में सामने आये हैं, अधिकतर मामले कुछ राज्यों जैसे महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और दिल्ली के कुछ शहरी क्षेत्रों से सामने आये हैं।

दुनियाभर में 2.5 लाख से अधिक लोगों की मौत

पिछले दिसंबर में चीन में इस वायरस के उभरने के बाद से दुनिया भर में 2.5 लाख से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 35 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। कई देशों में लॉकडाउन हटा लिये गए हैं और उनके से कई देशों में अब कुछ या शून्य मामले सामने आ रहे हैं। भारत में मामलों की कुल संख्या और मृतक संख्या कई अन्य देशों की तुलना में कम है। 

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

English summary :
Coronavirus infection cases in India have reached close to 50 thousand. So far more than 1600 people have died due to this dangerous virus. Total cases in the country have increased to 49,369, while the number of dead has increased to 1,621.


Web Title: Coronavirus in India: total deaths, news cases, total recovered, total cases of covid-19, community transmission in India

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे