लाइव न्यूज़ :

भारत में कोरोना के 2 लाख से ज्यादा मरीज, वैज्ञानिकों ने बताए देश में वायरस से निपटने के 2 असरदार उपाय

By भाषा | Updated: June 4, 2020 09:32 IST

वैज्ञानिकों ने कोरोना से निपटने के उपायों में आयुष्मान भारत और स्वच्छ भारत अभियान का जिक्र किया है

Open in App
ठळक मुद्देव्यक्तिगत स्वच्छता की आदत विकसित करके कोविड-19 के प्रकोप से निपट सकते हैंआयुष्मान भारत के जरिये गरीबों में इस संक्रमण को काबू करने में मदद मिल सकती है

भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 216,824 हो गई है और मरने वालों की संख्या 6,088 हो गई है। बताया जा रहा है कि पिछले एक महीने में करीब एक लाख मामले बढ़े हैं। भारत में कोरोना वायरस के प्रसार को कैसे रोकना है इसे लेकर ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के एक प्रमुख वैज्ञानिक ने कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। 

उन्होंने कहा है कि भारत के स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रमुख अभियान कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए तैयार किए जा सकते हैं क्योंकि इसने देश के लोगों में व्यक्तिगत स्वच्छता और साफ-सफाई को लेकर जागरूकता फैलाने का काम किया है।

आयुष्मान भारत योजना से मिलेगा फायदा

राष्ट्रमंडल वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान संगठन (सीएसआईआरओ) में कोविड-19 के टीका विकसित करने वाले दल का नेतृत्व करने वाले एसएस वासन ने सलाह दी कि स्वच्छ भारत अभियान और आयुष्मान भारत योजना के साथ ही हाथ धोने और व्यक्तिगत स्वच्छता की आदत विकसित करके कोविड-19 के प्रकोप से निपट सकते हैं।

स्वच्छ भारत अभियान भी है कारगर

उन्होंने कहा कि अब भारत में हाथ धोने और व्यक्तिगत स्वच्छता एवं साफ-सफाई जैसी आदतों को लेकर बड़े स्तर पर जागरूकता फैली है। वासन ने कहा कि इन अभियानों का अनुसरण करके संक्रामक बीमारियों के बोझ को कम किया जा सकता है।

स्वच्छ भारत अभियान के तहत गली-मोहल्लों को साफ सुथरा रखने के साथ ही ग्रामीण इलाकों में खुले में शौच को हतोत्साहित करके घर में ही शौचालय की व्यवस्था का प्रावधान किया गया है।

इसी तरह, आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार की राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य गरीब और समाज के कमजोर तबके को नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है।  

भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या 2 लाख के पार

देश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सबसे ज्यादा करीब नौ हजार मामले सामने आए और इसके साथ ही इस महामारी के मामलों की कुल संख्या दो लाख सात हजार के पार पहुंच गई है। देश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी है और इनका आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है। जांच की सुविधा में भी खासा इजाफा हुआ है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह जारी किए गए अपडेट में बताया गया कि मंगलवार सुबह आठ बजे के बाद से संक्रमण के 8,909 नए मामले सामने आए जिससे पीड़ितों की संख्या बढ़कर 2,07,615 पहुंच गई है जबकि इसी दौरान 217 लोगों की महामारी से मौत की वजह से मृतकों की कुल संख्या 5,815 हो गई। मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 का इलाज करा रहे लोगों की संख्या इस समय एक लाख एक हजार से ज्यादा है जबकि कम से कम 1,00,032 लोग बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं जिससे मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 48 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है।

अमेरिका, ब्राजील, रूस, ब्रिटेन, स्पेन और इटली के बाद भारत कोविड-19 महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित सातवां देश है। भारत में संक्रमितों का आंकड़ा मंगलवार रात को दो लाख के पार पहुंच गया था जिनमें से करीब एक लाख नए मामले बीते 15 दिनों में सामने आए। भारत में कोविड-19 का पहला मामला 31 जनवरी को सामने आया था।

टॅग्स :कोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियामेडिकल ट्रीटमेंटजन आरोग्‍य योजना
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यमेरी नाक बंद है, मुझे कैसे पता चलेगा कि यह ‘फीवर’ का लक्षण है या सर्दी का?

स्वास्थ्यपुरुषों और महिलाओं के मस्तिष्क में सैकड़ों जीन अलग-अलग तरीके से काम करते हैं, अध्ययन

क्राइम अलर्टयूपी में फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाले जालसाज सक्रिय, फर्जी आईडी से बनाए गए 300 से ज्यादा कार्ड

स्वास्थ्यJharkhand: अस्पताल की बड़ी लापरवाही, 5 बच्चों को चढ़ाया गया संक्रमित खून; सभी हुए HIV पॉजिटिव

स्वास्थ्यअमानक दवाइयां बाजार में कैसे पहुंच जाती हैं ?

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत