भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 51 हजार पार, कोरोना से बचना है तो आज ही खरीद लें ये 5 जरूरी चीजें

By उस्मान | Updated: August 17, 2020 10:06 IST2020-08-17T10:06:23+5:302020-08-17T10:06:23+5:30

कोरोना से बचने के उपाय : आपको और आपके परिवार को कोरोना से बचा सकती हैं बाजार में मिलने वाली कुछ सस्ती चीजें

Coronavirus in India: new cases and deaths in India, active cases and new deaths, things that can save your from covid-19 virus | भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 51 हजार पार, कोरोना से बचना है तो आज ही खरीद लें ये 5 जरूरी चीजें

कोरोना वायरस से बचने के उपाय

Highlightsकोविड-19 से संक्रमित होने वालों की तादात 26 लाख पारमरने वालों का आंकड़ा 51,045 हो गया हैउबरने की दर भी बढ़कर 71.91 तक पहुंच गई

कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। देश में कोविड-19 से संक्रमित होने वालों की तादात 26 लाख पार कर गई है। वर्ल्ड ओ मीटर के अनुसार देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 2,647,316 हो गई है और मरने वालों का आंकड़ा 51,045 हो गया है। देश में अब रोजाना 60 हजार के पास नए मामले सामने आ रहे हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार तक 19,19,843 लोगों के ठीक होने के साथ देश में कोविड-19 मरीजों के बीमारी से उबरने की दर भी बढ़कर 71.91 तक पहुंच गई। 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 से लोगों की मौत की दर में गिरावट आई है और अब यह 1.93 प्रतिशत रह गई है। देश में इस समय 6,76,900 कोविड-19 मरीज उपचाराधीन हैं जो कुल संक्रमितों का 26.16 प्रतिशत है। भारत में सात अगस्त को कोविड-19 मरीजों की संख्या 20 लाख के पार हो गई थी।

कोरोना से बचने के उपायों में लोगों से दूर रहना, मास्क पहनना और हाथों को धोना आदि शामिल हैं। हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आपको किसी भी कीमत पर खरीद लेना चाहिए। यह चीजें आपकी कोरोना से बचाव में मदद कर सकती हैं। 

नो-कांटेक्ट थर्मामीटर (इन्फ्रारेड थर्मामीटर)
भारत में धीरे-धीरे अनलॉक प्रकिया जारी है। लोग अब बाजार जा रहे हैं और शॉपिंग कर रहे हैं। अगर आप बाजार जा रहे हैं तो आपको अब एक इन्फ्रारेड थर्मामीटर नो-कांटेक्ट खरीद लेना चाहिए। इससे आप मिलने वाले लोगों का बुखार चेक कर सकते हैं। इस तरह आपको बुखार से पीड़ित लोगों से दूर रहने में मदद मिल सकती है। 

पल्स ऑक्सीमीटर
इस छोटे उपकरण को किसी व्यक्ति की उंगलियों, पैर या कानों पर चिपकाया जा सकता है और यह व्यक्ति का ऑक्सीजन लेवल बता सकता है। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि साइलेंट हाइपोक्सिया (रक्त में ऑक्सीजन का बहुत कम स्तर, बिना किसी स्पष्ट संकट के) कोरोना वायरस के चेतावनी लक्षणों में से एक है।

आपको लक्षणों की निगरानी के लिए पल्स ऑक्सीमीटर खरीद लेना चाहिए। यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि आप इसका इस्तेमाल करते समय हिलें नहीं और आपके नाखूनों पर कोई पेंट या मेहंदी न लगाएं।

आटोमेटिक सैनिटाइजर स्प्रे
अपने घर में आने वाले लोगों के साथ न्यूनतम संपर्क सुनिश्चित करने के लिए आप अपने सामने के दरवाजे पर एक आटोमेटिक सैनिटाइजर स्प्रे लगा सकते हैं। इससे आपको बार-बार सैनिटाइजर को छूने की जरूरत नहीं है। यह सुनिश्चित करेगा कि लोगों ने घर के अंदर जाने से पहले अपने हाथों को साफ कर लिया है।

सब्जी और फल कीटाणुनाशक
सफाई, धुलाई और स्वच्छता के युग में यह एक ऐसा गैजेट है जिससे आसानी से फलों और सब्जियों कीटाणुरहित किया जा सकता है। इससे आपको प्रत्येक चीज को हाथ से साफ नहीं करना पड़ेगा। यह कीटाणुओं, जीवाणुओं और विषाणुओं को पूरी तरह से हटा देगा। इसमें आपको पानी से भरना होगा, उसमें फल और सब्जियां मिलानी होंगी और अपना काम करने के लिए कंटेनर में कीटाणुनाशक मशीन के पाइप को डुबो देना होगा। 

यूवी लाइट सैनिटाइजिंग बॉक्स
गैजेट और बिजली के उपकरणों को नियंत्रित करना मुश्किल हो सकता है, क्योंकि आप नियमित रूप से कीटाणुनाशक का छिड़काव नहीं कर सकते हैं। यहीं पर यूवी लाइट सैनिटाइजिंग बॉक्स काम आएगा क्योंकि यह कीटाणुओं को मारने के लिए यूवी-सी लाइट का इस्तेमाल करता है।

आपको बस अपने डिवाइस को बॉक्स के अंदर रखना होगा और उन विशेष बल्बों को छोड़ देना चाहिए जो यूवी-सी लाइट का काम करते हैं। आपको जिस आइटम को साफ करने की आवश्यकता है, उसकी सतह को हल्के से पोंछने की आवश्यकता हो सकती है, क्योंकि यह उपकरण चिकनी सतहों पर सबसे अच्छा काम करता है।

English summary :
Corona virus outbreaks are increasing rapidly. The number of people infected with Kovid-19 in the country has crossed 26 lakh. According to the World O Meter, the number of people infected with the corona virus in the country has increased to 2,647,316 and the death toll has gone up to 51,045.


Web Title: Coronavirus in India: new cases and deaths in India, active cases and new deaths, things that can save your from covid-19 virus

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे