Coronavirus: इस नंबर से फोन आते ही बता देना अपने सारे लक्षण, समय रहते हो सकता है वायरस से बचाव

By भाषा | Updated: April 22, 2020 10:31 IST2020-04-22T10:31:36+5:302020-04-22T10:31:36+5:30

कोरोना के प्रसार को रोकने और लक्षणों की पहचान करने के लिए सरकार टेलीफोनिक सर्वे शुरू करेगी

Coronavirus: government will conduct a telephone survey to garner feedback from citizens on prevalence and distribution of coronavirus symptoms | Coronavirus: इस नंबर से फोन आते ही बता देना अपने सारे लक्षण, समय रहते हो सकता है वायरस से बचाव

Coronavirus: इस नंबर से फोन आते ही बता देना अपने सारे लक्षण, समय रहते हो सकता है वायरस से बचाव

कोरोना वायरस ने दुनियाभर में भारी तबाही मचा रखी है. इस खतरनाक वायरस की चपेट में अब तक करीब 25 लाख 50 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं और 1.5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। अगर बात करें भारत की तो यहां 20 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके जैन और करीब 645 लोगों की मौत हुई है हालांकि एक राहत की बात यह है कि लगभग 4 हजार लोग सही होकर अपने घर भी गए हैं। 

कोरोना के प्रभाव को रोकने और लोगों को इस खतरनाक वायरस से बचाने के लिए सरकार तमाम प्रयास कर रही है. इसी बीच सरकार ने घोषणा की कि वह कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार और इसके लक्षणों पर नागरिकों से प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए टेलीफोन पर सर्वेक्षण करेगी। 

सरकार ने लोगों से इसमें हिस्सा लेने का अनुरोध किया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि लोगों को 1921 नंबर से फोन आएगा, मगर मंत्रालय ने लोगों आगाह किया कि वे इससे मिलते जुलते सर्वेक्षण के लिए दूसरे नंबरों से आने वाली शरारतपूर्ण फोन कॉल के झांसे में नहीं आएं। 

सर्वेक्षण भारत सरकार का राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) करेगा। मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि वे लोगों को मीडिया के जरिए इस सर्वेक्षण के बारे में जानकारी दें और लोगों को अन्य नंबरों से आने वाले शरारतपूर्ण कॉल के प्रति जागरुक करें।  

Web Title: Coronavirus: government will conduct a telephone survey to garner feedback from citizens on prevalence and distribution of coronavirus symptoms

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे