लाइव न्यूज़ :

COVID symptoms: आपकी आंखों में नजर आ सकते हैं कोरोना के ये 3 अजीब लक्षण, समझें और जांच कराएं

By उस्मान | Updated: March 1, 2021 11:19 IST

कोरोना वायरस के लक्षण : इन लक्षणों के दिखने पर आपको तुरंत जांच करानी चाहिए

Open in App
ठळक मुद्देलक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं कंजंक्टिवाइटिस हो सकता है कोरोना का लक्षणआंखों की खुजली को भी न करें नजरअंदाज

कोरोना वायरस के मामले बेशक थोड़े कम हुए लेकिन इसका खतरा अभी टला नहीं है। कोरोना के नए रूप सामने आने के बाद इसके लक्षण तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना का असर अब सिर्फ फेफड़ों तक नहीं रह गया है बल्कि ये शरीर के कई अंगों को नुकसान पहुंचा रहा है। 

कोरोना नाक या मुंह के माध्यम से फैलता है लेकिन यह वायरस आंखों से भी अंदर घुस सकता है। विशेषज्ञों ने कुछ ऐसे शुरुआती संकेतों का पता लगाया है जिससे पता चलता है कि कोरोना आंखों के जरिये भी फैल सकता है। 

कोरोना आंखों को कैसे प्रभावित करता है?

विशेषज्ञों का मानना है कि कोरों वायरस आंखों की श्लेष्म झिल्ली, आंखों की सतह, आंतरिक पलकों में इकट्ठा हो सकता है और बढ़ सकता है। यदि आप एक दूषित सतह को छूते हैं, तो संक्रमण आपकी दृष्टि को भी प्रभावित कर सकता है। 

यही वजह है कि कोरोना संकट में अपनी आंखों, मुंह या नाक को छूने से बचना चाहिए। डॉक्टरों का मानना है कि लगभग 1-3 फीसदी लोगों को आंखों के संक्रमण से संबंधित लक्षण विकसित हो सकते हैं। 

बीएमजे ऑप्थल्मोलॉजी में प्रकाशित एक अध्ययन में अब लोगों को  आंखों के संक्रमण के शुरुआती लक्षणों का पता चला है, जो शुरुआती हफ्तों में महसूस हो सकते हैं, यह लक्षण खांसी, बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द से बिल्कुल अलग हैं। 

आंखों से जुड़े कोरोना वायरस के लक्षण

लाइट से परेशानी होनाअध्ययन के अनुसार, लगभग 18% रोगियों ने प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता का अनुभव किया, जिसे फोटोफोबिया भी कहा जाता है। लक्षण तब हो सकता है जब वातावरण में प्रकाश बहुत अधिक उज्ज्वल होता है और रोगी के लिए असुविधा का कारण बनता है। इस लक्षण के कारण आंखों में सूजन, सिरदर्द और मांसपेशियों में दर्द भी हो सकता है। 

आंखों में खुजली होनाजिस तरह गले में खराश होती है उसी तरह आंखों में भी बेचैनी हो सकती है। यह एक कोरोना वायरस का लक्षण हो सकता है। अध्ययन में पाया गया कि लगभग 17% रोगियों में आंखों में खुजली होती है, जबकि 16% में आंखों में दर्द होता है। 

खुजली और आंखों की खराश से आंखें लाल हो सकती हैं। यह आंखों के संक्रमण और एलर्जी के कारण हो सकती है। अत्यधिक रगड़ने से समस्या और बढ़ सकती है। कुछ लोगों को आंखों में जलन, लालिमा, आंखों के आसपास फुंसियां जैसे लक्षण भी दिखाई दे सकते हैं। इसके अलावा एलर्जी के अन्य लक्षण जैसे बहती नाक या छींक आना भी हो सकते हैं।

कंजंक्टिवाइटिस या आंख आनाकई अध्ययनों ने संकेत दिया है कि कोरोना वायरस के रोगियों में कंजंक्टिवाइटिस के लक्षण दिख सकते हैं। इसे पिंक आइज भी कहा जाता है। इसमें आपकी आंखों का रंग लाल या पिंक हो सकता है, गीली हो सकती है, सूजन हो सकती है और अक्सर खुजली हो सकती है। 

यह तब हो सकता है जब वायरस आंख में एक महत्वपूर्ण ऊतक को संक्रमित करता है। कई डॉक्टरों को यह भी लगता है कि बहुत सारे रोगियों के लिए आंखों में का गुलाबी या लाल होना दृष्टि को परेशान कर सकता है। इसलिए आपको अपनी आंखों पर समय पर ध्यान देना चाहिए।

इस बात का रखें ध्यान कंजंक्टिवाइटिस को कोरोना का प्राथमिक लक्षण माना जाता है, इसलिए इसे लेकर चिंता करने की जरूरत है। हालांकि एक एकमात्र गुलाबी आंख खोलना चिंता या घबराहट का कारण नहीं होना चाहिए। कभी-कभी, मौसमी एलर्जी, या अन्य बीमारी के कारण भी ऐसा हो सकता है। ऐसी स्थिति में आपको तुरंत कोरोना की जांच करानी चाहिए। 

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियामेडिकल ट्रीटमेंट
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यमेरी नाक बंद है, मुझे कैसे पता चलेगा कि यह ‘फीवर’ का लक्षण है या सर्दी का?

स्वास्थ्यपुरुषों और महिलाओं के मस्तिष्क में सैकड़ों जीन अलग-अलग तरीके से काम करते हैं, अध्ययन

स्वास्थ्यJharkhand: अस्पताल की बड़ी लापरवाही, 5 बच्चों को चढ़ाया गया संक्रमित खून; सभी हुए HIV पॉजिटिव

स्वास्थ्यअमानक दवाइयां बाजार में कैसे पहुंच जाती हैं ?

स्वास्थ्यDelhi-NCR में दिल से जुड़ी बीमारियों की जांच में 30 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि, अध्ययन

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यगर्भवती महिलाओं के पीने के पानी में पीएफएएस की मौजूदगी उनके शिशुओं के लिए घातक: अध्ययन

स्वास्थ्यनागपुर विधानसभा सत्रः 176 खुदरा और 39 थोक विक्रेताओं के लाइसेंस रद्द, मंत्री नरहरि जिरवाल ने कहा-खराब गुणवत्ता वाली दवाओं की बिक्री को लेकर एक्शन

स्वास्थ्यडॉ. रोहित माधव साने को “Personality of the Year 2025” का सम्मान

स्वास्थ्य12 से 13 वर्ष, तंबाकू, शराब, भांग या अन्य नशीले पदार्थों का सेवन?, 8वीं, 9वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के 5900 से अधिक छात्रों से प्रश्न, सर्वेक्षण में खुलासा

स्वास्थ्यबिहार हेल्थ विभागः टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन, ठेले पर स्वास्थ्य सिस्टम, बिहार में आम बात?, आखिर क्यों स्वास्थ्य मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक थपथपा रहे हैं पीठ?