दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में फिर कोरोना की दस्तक, जानिए अपने बच्चों को कोविड संक्रमण से कैसे बचाएं
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 13, 2022 11:21 IST2022-04-13T11:19:20+5:302022-04-13T11:21:17+5:30
दिल्ली-एनसीआर के कुछ स्कूलों में कोरोना के सामने आए मामलों ने एक बार फिर अभिभावकों की चिंता को बढ़ा दिया है। जानिए कुछ जरूर टिप्स, जिससे आपको अपने बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने में मदद मिल सकती है।

कोरोना से बच्चों को बचाने के लिए क्या करें? (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों में दिल्ली से सटे नोएडा-गाजियाबाद के स्कूलों में कोरोना के सामने आए मामलों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। चार स्कूलों से 19 बच्चे संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा तीन शिक्षक भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद इनमें से कुछ स्कूलों को बंद कर उसे सैनेटाइज कराया जा रहा है। साथ ही संपर्क में आए अन्य बच्चों की भी जांच हो रही है। कोरोना के सामने आ रहे इन मामलों ने माता-पिता की भी चिंता बढ़ा दी है।
ऐसे में सवाल है कि स्कूल जब खुल गए हैं तो अपने बच्चों को कोरोना से कैसे बचाएं। हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स बताएंगे, जिसकी मददद से बच्चों को संक्रमित होने से बचाया जा सकता है।
बच्चों को कोरोना से कैसे बचाएं
1. माता-पिता अपने बच्चों को ये जरूर सिखाएं कि वो छींकते या खांसते वक्त टीशू पेपर या रूमाल का इस्तेमाल अवश्य करें।
2. बच्चों को बार-बार नाक, कान, मुंह आदि छूने से मना करें। साथ ही बच्चों को स्कूल में हाथों को सैनेटाइज करने और धोते रहने के बारे में बताएं।
3. बच्चों को कोरोना वायरस के बारे में जानकारी दें। उन्हें बताएं कि वे पेन, पेंसिल जैसी चीजों को मुंह में न लें। फिलहाल बच्चों को लंच या दूसरी चीजें भी शेयर करने से बचने की सलाह बच्चों को दें।
4. बच्चें के खान-पान का विशेष ध्यान रखें। उन्हें ज्यादा पौष्टिक आहार दें। इसमें फल, दूध और हरी सब्जियां जैसी चीजें शामिल हैं। बाहर के खाने या जंक फूड से बच्चों को बचाएं।
5. बच्चों को शारीरिक व्यायाम के लिए प्रोत्साहित करें। साइकिंग या अन्य फिजिकल एक्टिविटी करा सकते हैं।
6. बच्चों को मास्क पहनाने की आदत डालें। ध्यान रखें कि स्कूल बस में कंडक्टर और ड्राइवर ने भी मास्क जरूर पहना हो।
7. स्कूल बस में बच्चों के बीच पर्याप्त दूरी रहनी चाहिए। बहुत ज्यादा भीड़ नहीं हो। स्कूल प्रबंधन के साथ मिलकर अभिभावक ऐसी व्यवस्था तैयार करा सकते हैं।
8. स्कूलों को भी चाहिए कि वे शिफ्ट में कक्षा आयोजित करें। रोजाना बच्चे के शरीर का तापमान चेक करें और स्कूल में एंट्री से पहले बच्चे हाथ सैनेटाइज करें।
9. बच्चों के स्कूल से लौटने पर उनके हाथ अच्छे से साबून से धुलवाएं और हाथ सैनेटाइज भी करें। लंच बॉक्स, स्कूल बैग को भी अलग रखने की जगह बनाएं। इसमें से जरूरत के कॉपी किताब घर पर निकालें और फिर काम के बाद उसे बैग में रख दें।
10. बच्चों को बताएं कि स्कूल में लाइब्रेरी, लैब, कॉरिडोर, टॉयलेट, क्लासरूम के दरवाजे, स्विच बोर्ड, ब्लैकबोर्ड, बेंच आदि चीजें हाथ से छूने के बाद तत्काल सैनेटाइजर का इस्तेमाल अपने हाथों को साफ करने के लिए करे।