कोरोना काल में किडनियों को स्वस्थ रखना जरूरी, ये 5 आदतें किडनियों को करती हैं खराब

By उस्मान | Published: June 8, 2020 03:55 PM2020-06-08T15:55:25+5:302020-06-08T16:05:07+5:30

Coronavirus and Kidney Health: कोरोना संकट में किडनियों को स्वस्थ रखना जरूरी है

Coronavirus and kidney: 5 bad habits that can damage your kidneys, how covid-19 virus attack on kidney in Hindi | कोरोना काल में किडनियों को स्वस्थ रखना जरूरी, ये 5 आदतें किडनियों को करती हैं खराब

कोरोना काल में किडनियों को स्वस्थ रखना जरूरी, ये 5 आदतें किडनियों को करती हैं खराब

Highlightsकोरोना के मरीजों में किडनी खराब होने के मामले सामने आयेरोजाना की छोटी-छोटी आदतों से किडनी खराब होने का खतराकोरोना काल में किडनियों को स्वस्थ रखना जरूरी

कोरोना वायरस का असर किडनियों पर भी पड़ता है। यह खतरनाक वायरस उन्हें के डैमेज कर साता है। कोरोना कई कई मरीजों में किडनी से जुड़ीं समस्याएं देखने को मिली हैं। अध्ययन के अनुसार कोरोना वायरस किडनी के मरीजों के उपचार को जटिल बनाने के साथ-साथ उनके जीवित रहने की संभावना को कम कर रहा है।

एक अध्ययन के अनुसार, कोरोना वायरस सीधे किडनी पर हमला करता है। मार्च में जर्नल सेल में प्रकाशित एक अध्ययन से पता चला है कि कोरोना वायरस एसीई 2 नामक कोशिकाओं पर एक प्रकार के रिसेप्टर से बंधकर शरीर में घुसता है। ये विशेष रिसेप्टर्स न केवल हृदय और फेफड़ों में कोशिकाओं में पाए जाते हैं, बल्कि किडनियों में भी पाए जाते हैं।

ऐसा माना जा रहा है कि बुजुर्गों, किडनी की बीमारियों या अन्य पुरानी बीमारियों जैसे हृदय रोग या डायबिटीज से पीड़ित लोगों को भी कोरोना वायरस का अधिक खतरा होता है। चूंकि किडनी के मरीज पहले से ही बढ़े हुए जोखिम में होते हैं, इसलिए कोरोना वायरस से बचने के लिए उन्हें कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।

किडनी शरीर के कई महत्वपूर्ण कार्य करती है। लेकिन हमारे कुछ गलत आदतें किडनी को नुकसान पहुंचाती है। किडनी खराब होने पर कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि किडनी को खराब होने से बचाने के लिए कुछ गलत आदतों को छोड़ देना चाहिए।

1) पेशाब को रोकना
यदि आप पेशाब को रोक कर रखते हैं तो इस आदत को तुरंत छोड़ दें ऐसा करना आपकी किडनी के लिए हानिकारक हो सकता है। आपकी इस आदत के कारण किडनी फेल हो सकती है या फिर किडनी में स्टोन होने की समस्या हो सकती है।

2) नमक का अधिक सेवन
अधिक नमक का सेवन करना भी किडनी को नुकसान पहुंचाता है। आपने देखा होगा कि कुछ लोग नमक का बहुत अधिक सेवन करते हैं। जिसका सीधा प्रभाव किडनी पर पड़ता है। शरीर में सोडियम की अधिक मात्रा होने से ब्लड प्रेशर हाई हो जाता है जिसके कारण किडनी पर जोर पड़ता है।

3) कम पानी पीना
अगर आप दिन भर में पानी का सेवन कम करते हैं तो आपको कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में हानिकारक टॉक्सिंस छनने की बजाय शरीर में जमा होने लगते हैं। जिसके कारण किडनी फेल हो सकती है।

4) मीठे चीजों का अधिक सेवन
अधिक मिठाई का सेवन करने से भी पेशाब में प्रोटीन निकलने लगता है। जिससे किडनी खराब होने लगती है। इतना ही नहीं, मीठी चीजों का अधिक सेवन डायबिटीज के मरीजों के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक है। इससे ब्ल्लोद शुगर बढ़ने का खतरा रहता है और ब्लड शुगर बढ़ने से किडनियों पर बोझ बढ़ता है। 

5) नींद कम लेना
नींद कम लेने से अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं तो उत्पन्न होती ही है लेकिन किडनी भी प्रभावित होता है। नींद कम लेने से मेटाबॉलिज्म प्रभावित होता है। इसलिए आपको भरपूर नींद लेनी चाहिए।

किडनी के मरीज इन बातों का रखें ध्यान
1) यदि आप कोरोना वायरस से प्रभावित होने के अधिक जोखिम में हैं, तो आपको जरूरी चीजों का स्टॉक करके रखना चाहिए। 
2) अपने और दूसरों के बीच दूरी बनाये रखने के लिए दैनिक सावधानियों का पालन करें। 
3) बाहर जाने पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें, जो बीमार हैं, उनसे दूर रहें, निकट संपर्क सीमित करें। 
4) बार-बार हाथ धोना न भूलें। 
5) ज्यादा से ज्यादा भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें। 
6) यदि आपके समुदाय या क्षेत्र में कोरोनो वायरस का प्रकोप है, तो घर से बाहर कदम न रखें। 
7) सरकारी सलाह का पालन करें और घबराएं नहीं।

English summary :
corona virus also affects the kidney. This dangerous virus can damage them. Its is being reported that Corona affect patients with kidney problems. According to the study, the corona virus is complicating the treatment of kidney patients as well as reducing their chances of survival.


Web Title: Coronavirus and kidney: 5 bad habits that can damage your kidneys, how covid-19 virus attack on kidney in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे