Coronavirus: क्या शराब पीने से गले में ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस ?

By उस्मान | Updated: May 1, 2020 15:52 IST2020-05-01T15:37:45+5:302020-05-01T15:52:57+5:30

शराब से बना सैनिटाइजार हाथों पर कोरोना वायरस को मार सकता है, तो शराब कोरोना को गले में क्यों नहीं मार सकती? 

Coronavirus and alcohol: can drink alcohol kill coronavirus in throat, WHO tips on alcohol, covid-19 prevention tips in Hindi | Coronavirus: क्या शराब पीने से गले में ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस ?

Coronavirus: क्या शराब पीने से गले में ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस ?

राजस्थान में कांग्रेस के एक विधायक ने दावा किया है कि शराब पीने से कोरोना वायरस को गले में ही खत्म किया जा सकता है। उन्होंने इसके पीछे यह तर्क दिया है कि जब शराब से बना सैनिटाइजार हाथों पर कोरोना वायरस को मार सकता है, तो शराब कोरोना को गले में क्यों नहीं मार सकती? 

इस बात को उन्होंने बेहद गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है और राज्य शराब की दुकानों को खोलने की मांग की है। इस नेता का नाम भरत सिंह कुंदनपुर है जो एक विधायक हैं। 

उन्होंने दलील दी कि जब शराब से हाथों पर कोरोना वायरस के विषाणु मर सकते हैं तो यह शराब पीने वालों के गले से भी विषाणु को खत्म कर देगी। साथ ही उन्होंने कहा कि शराब की दुकानों को खोलने का यह कदम न केवल नकली शराब पीने वाले शराबियों को मरने से बचाएगा। 

नेता का बयान आने से पहले भी इस तरह की कई खबरें सोशल मीडिया पर शेयर हो रही हैं जिनमें दावा किया जा रहा है कि शराब पीने से कोरोना खत्म हो सकता है। अब सवाल यह है कि क्या वाकई शराब पीने से कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा? 

WHO का क्या है कहना

इम्युनिटी सिस्टम कमजोर होने का खतरा
सीएनबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, विश्व स्वास्थ्य संगठन  का कहना है कि शराब पीने से कोविड-19 का जोखिम बढ़ सकता है और इसे बदतर बना सकता है। डब्ल्यूएचओ ने यह भी कहा कि शराब के सेवन से इम्युनिटी सिस्टम कमजोर हो सकता है, जोकि इस दौरान सबसे बड़ी समस्या है। 

गैर-संचारी रोगों का खतरा
शराब का सेवन न केवल इम्युनिटी सिस्टम कमजोर करता है बल्कि कई संचारी और गैर-संचारी रोगों से भी जुड़ा है, जो किसी कोरोना से पीड़ित व्यक्ति के लिए और अधिक गंभीर बना सकता है। 

मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा
शराब के सेवन से कई मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं भी हो सकती हैं। खासकर ऐसे देशों में जहां लॉकडाउन लागू है। ऐसे देशों में शराब हिंसा का कारण बन सकती है।

मौत का खतरा
डब्ल्यूएचओ ने कहा कि यह गंभीर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का कारण बन सकता है, जिसमें मृत्यु भी शामिल है, खासकर अगर इसमें मेथनॉल की मिलावट हो। एक साल में लगभग 3 मिलियन मौतें शराब की खपत के कारण होती हैं। 

शराब की जगह इन नियमों का करें पालन

- अपनी प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए स्वस्थ चीजें खाएं।
- शराब और मीठे पेय पदार्थों का सेवन सीमित करें।
- धूम्रपान न करें। यह वायरस के लक्षणों को बढ़ा सकता है और आपको गंभीर रूप से बीमार कर सकता है।
- दिन में कम से कम 30 मिनट व्यायाम करें।
- यदि आप बाहर जा रहे हैं, तो दूसरों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें।
- घर में रहकर डांस, योग करें।
- घर से काम करने वाले लोगों को एक ही स्थिति में बहुत अधिक समय तक नहीं बैठना चाहिए।
- हर 30 मिनट में 3 मिनट का ब्रेक लें।
- अपने मन को संकट से निकालें, संगीत सुनें, किताब पढ़ें या कोई खेल खेलें। 

कोरोना वायरस का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। चीन से निकले इस खतरनाक वायरस ने अब तक 2 लाख, 34 हजार से ज्यादा लोगों को मौत के घात उतार दिया है और 33 लाख से अधिक लोगों को संक्रमित किया। यह आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। 

कोरोना का कोई इलाज नहीं है और इससे बचने के लिए आपको संक्रमित से दूर रहना चाहिए। बताया जा रहा है कि यह वायरस कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों का ज्यादा प्रभावित कर रहा है। यानी ऐसे लोग जिनके शरीर की रोगों से लड़ने की क्षमता कम है। 

English summary :
According to a CNBC report, the World Health Organization says that drinking alcohol can increase the risk of Kovid-19 and make it worse. The WHO also said that alcohol consumption can weaken the immunity system, which is the biggest problem during this period.


Web Title: Coronavirus and alcohol: can drink alcohol kill coronavirus in throat, WHO tips on alcohol, covid-19 prevention tips in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे