कोरोना वायरसः फिर से कोविड की वापसी?, पुडुचेरी में 12 लोग संक्रमित
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 20, 2025 22:50 IST2025-05-20T22:50:16+5:302025-05-20T22:50:58+5:30
जनता से अपील की कि वे घबराएं नहीं और कहा कि स्वास्थ्य विभाग किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सांकेतिक फोटो
Highlightsखांसी और जुकाम के लक्षणों वाले व्यक्तियों की जांच कर रहा है। शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुडुचेरीः पुडुचेरी में 12 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाओं के निदेशक वी. रविचंद्रन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि विभाग केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशानुसार खांसी और जुकाम के लक्षणों वाले व्यक्तियों की जांच कर रहा है। इसमें कहा गया है कि पिछले सप्ताह 12 लोग संक्रमित पाए गए। रविचंद्रन ने जनता से अपील की कि वे घबराएं नहीं और कहा कि स्वास्थ्य विभाग किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।