लाइव न्यूज़ :

दीपिका की गर्दन पर नहीं दिखा 'आरके' का टैटू, बॉडी के इन 5 हिस्सों पर टैटू बनवाना खतरनाक

By उस्मान | Updated: May 12, 2018 13:15 IST

कान्स फिल्म फेस्टिवल में हैं। उनकी कुछ पिक्स सामने आई हैं जिनमें 'आरके' नाम का टैटू गायब दिख रहा है।

Open in App

जब दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर के बीच अफेयर चल रहा था, तो उस दौरान दीपिका ने अपनी गर्दन पर रणबीर के नाम का टैटू बनवाया था। अब वो टैटू उनकी गर्दन पर नहीं रहा।उन्होंने गर्दन पर जो टैटू बनवाया था, उसमें 'आरके' लिखा था। दीपिका की ऐसी बहुत सारी पिक्स हैं, जिसमें वो टैटू उनकी गर्दन पर देखा जा सकता है। हालांकि उन दोनों के बीच ब्रेकअप होने के बाद भी यह टैटू काफी लंबे समय तक उनकी गर्दन पर रहा और चर्चा का विषय बना रहा। दीपिका इन दिनों 'कान्स फिल्म फेस्टिवल' में हैं। उनकी कुछ पिक्स सामने आई हैं जिनमें 'आरके' नाम का वो टैटू गायब दिख रहा है। कान्‍स के रेड कारपेट पर दीपिका की गर्दन से गायब हुआ यह टैटू चर्चा का विषय बन गया है। खैर, यह दीपिका का पर्सनल मामला है वो टैटू रखें या रिमूव कराएं।  

आजकल टैटू बनवाने का फैशन जोरो-शोरों से चल रहा है। लोग अपनी बॉडी पर तरह-तरह के टैटू बनवाते हैं। यहां तक कि वह बॉडी के सेंसटिव पार्ट्स पर भी टैटू बनवाने से परहेज नहीं करते हैं। आपको बता दें कि फैशन के लिए बनवाया गया टैटू खतरनाक भी हो सकता है। आपको बॉडी के इन हिस्सों पर कभी टैटू नहीं बनवाना चाहिए। 

1) चेहरे पर

चहरे पर कलर टैटू बनवाने से आपको ज्यादा नुकसान हो सकता है। चेहरे पर डायरेक्ट धूप पड़ती है। इससे आपको जलन हो सकती है। इसलिए इस हिस्से पर पर्मानेंट टैटू कभी न बनवाएं। 

2) लोअर बैक

यह हिस्सा सेंसटिव होता है। अगर आपको कभी एमआरआई कराना पड़ जाए, तो बॉडी स्कैन के दौरान आपको परेशानी हो सकती है।

 

3) चेस्ट, बैक और शोल्डर

इन हिस्सों पर टैटू बनवाने से आपको केलोइड्स की समस्या हो सकती है। स्किन पर पर्मानेंट होने वाले निशानों को केलोइड्स कहते हैं।

यह भी पढ़ें- Cannes 2018: रेड कार्पेट पर दीपिका के वाइट गाउन का जलवा, इस डिज़ाइनर ने किया तैयार 

4) आंखों के आसपास

आपको भूलकर भी आंखों के आसपास के हिस्से में टैटू नहीं बनवाना चाहिए। टैटू बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली सुई से इंफेक्शन के कारण आपकी आंखो की रोशनी जा सकती है। 

5) तिल या मस्से वाले हिस्से पर

तिल या मस्से वाले हिस्से पर टैटू बनवाने से कैंसर का खतरा हो सकता है। टैटू बनाने के लिए सूई को काफी अंदर तक डाला जाता है। तिल या मस्से वाले हिस्से पर इंफेक्शन का खतरा सबसे ज्यादा होता है।

यह भी पढ़ें- Cannes 2018: 2000 से 2017 तक ऐश्वर्या राय का दिखा जलवा, देखें अब तक के सभी लुक

टैटू बनवाने से पहले इस बात का रखें ध्यान

टैटू बनवाने से पहले आपको हेपेटाइटिस बी का इंजेक्शन लगवा लेना चाहिए।  इससे इंफेक्शन का खतरा कम हो जाता है। इसके अलावा टैटू बनवाने के बाद रोजाना एंटीबायोटिक क्रीम जरूर लगाएं।

टॅग्स :दीपिका पादुकोणकान फिल्म फेस्टिवलरणबीर कपूरहेल्थ टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत