Black Fungus update: 'ब्लैक फंगस' हुआ घातक, दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में दो मरीजों की आंत में मिला फंगस

By उस्मान | Published: May 23, 2021 09:54 AM2021-05-23T09:54:33+5:302021-05-23T10:05:06+5:30

आमतौर पर यह फंगस फेफड़ों में पाया जाता है लेकिन दो मरीजों में यह आंत में पाया गया है

Black Fungus update: A rare case of Black Fungus was detected by Sir Ganga Ram Hospital of the small intestine in at least two patients | Black Fungus update: 'ब्लैक फंगस' हुआ घातक, दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में दो मरीजों की आंत में मिला फंगस

Black Fungus update: 'ब्लैक फंगस' हुआ घातक, दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में दो मरीजों की आंत में मिला फंगस

Highlightsडॉक्टरों ने दो रोगियों में ब्लैक फंगस के दुर्लभ मामले का पता लगायामरीजों में छोटी आंत में ब्लैक फंगस पाया गया है आमतौर पर ब्लैक फंगस फेफड़ों में पाया जाता है

कोरोना वायरस महामारी के बीच 'ब्लैक फंगस' बीमारी का खर तेजी से बढ़ रहा है। मेडिकल भाषा में म्यूकोर्मिकोसिस नाम के इस घातक संक्रमण ने देश में अब तक करीब 219 लोगों की जान ले ली है। 

दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल के डॉक्टरों ने दो रोगियों में ब्लैक फंगस के दुर्लभ मामले का पता लगाया। अस्पताल ने कहा कि दो मरीजों में छोटी आंत में ब्लैक फंगस पाया गया है और यह मरीज कोरोना वायरस से उबर चुके हैं।

इंडिया डॉट कॉम ने इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के आधार पर लिखा है कि आमतौर पर ब्लैक फंगस फेफड़ों में पाया जाता है। लेकिन सर गंगा राम अस्पताल में में मिले दो मामले दुर्लभ हैं और इन मरीजों के पेट में म्यूकोर्मिकोसिस था।

बायोप्सी द्वारा दोनों रोगियों में छोटी आंत के म्यूकोर्मिकोसिस के बारे में पता चला है। इन दोनों रोगियों को कोविड था और उन्हें डायबिटीज भी था लेकिन उनमें से केवल एक को स्टेरॉयड मिला था। 

सीटी स्कैन करने के बाद मरीज की छोटी आंत में म्यूकोर्मिकोसिस का पता चला। इसके बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने बिना देरी किए ऑपरेशन करने का फैसला किया क्योंकि सीटी स्कैन से पता चला कि उसकी छोटी आंत में छेद हो गया था।

Web Title: Black Fungus update: A rare case of Black Fungus was detected by Sir Ganga Ram Hospital of the small intestine in at least two patients

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे