लाइव न्यूज़ :

खराब और बुरी आदतों से भी आप दूर कर सकते है अपनी स्ट्रेस की समस्या, जानें कैसे गॉसिप और नाखून काटने से गायब होगी आपकी टेंशन

By आजाद खान | Updated: December 14, 2022 17:00 IST

जानकारों की माने तो जिन आदतों के लिए आप बचपन में बात सुनते है और उसके लिए आप बड़ों से डांटें भी खाते थे, वे आदतें आपके स्ट्रेस को दूर करने में काफी लाभदायक भी साबित हो सकते है।

Open in App
ठळक मुद्देस्ट्रेस की समस्या आज कल किसी को भी हो सकती है। ऐसे में लोग स्ट्रेस दूर करने के लिए कई जतन करते है। क्या आप जानते है कि कुछ खराब आदतों से भी आप अपनी स्ट्रेस को दूर कर सकते है।

Gossip Reduce Stress: कई बार ऐसा होता है कि हम जब बचपन में हम कोई गलती करते थे तो हमें डांटा जाता है जिससे हमारा पूरा मूड खराब हो जाता था। बड़े या बुजुर्ग द्वारा डांट खाने से हम घबड़ा जाते थे और इस कारण हम दांत से नाखून खाना शुरू कर देते थे। यह नहीं हम अपने बालों में उंगलियां भी घूमाया करते थे साथ ही साथ परेशान और अस्थिर रहा करते थे। 

ऐसे में बुजुर्गों द्वारा यह कहा जाता था कि हम अपनी ये आदत सुधार लें नहीं तो आगे जाकर हमें काफी दिक्क्त हो सकती है। लेकिन क्या आप जानते है कि डांट के बाद हमारे द्वारा किए जाने वाले काम सेहत के लिए अच्छे होते है। इससे हमारा हेल्थ अच्छा होता है और हम फिट दिख सकते है। 

तो आइए जानते है कि जिन आदतों के बारे में हमें मना किया जाता था, वे आदतें हमारे लिए कितना सही है और अगर गलत है भी तो उससे हमें कितना नुकसान हो सकता है। 

1. गॉसिप करने से होता है स्ट्रेस दूर 

जब कभी भी महिलाएं गॉसिप (Gossip) करती है तो इससे कई लोगों को काफी परेशानी होती है और कई लोग तो उन्हें ज्यादा बात करने के लिए मना भी कर देते है। लेकिन क्या आप जानते है कि गॉसिप सेहत के लिए अच्छा है। जब कभी आप गॉसिप करोगे तो इससे आपका मन हल्का होगा और आम में तनाव कम होगी। यही गॉसिप के बाद आपको अच्छा लगेगा और इससे आपको खुशी मिलेगी। 

2. च्‍युइंगम चबाने से होता है सेहत को फायदा

एक तरफ कई लोग ऐसे है जिन्हें च्‍युइंगम चबाना काफी पसंद है, वहीं दूसरी ओर कई लोग ऐसे भी है जिन्हें च्‍युइंगम चबाना जरा भी अच्छा नहीं लगता है। लेकिन क्या आपको बता है कि च्‍युइंगम चबाने से क्या क्या फायदें है। 

इसके इस्तेमाल से आपमें फोकस करने की क्षमता बढ़ती है और इससे लंबे समय तक ध्यान केंद्रित रहता है। यही नहीं इसके सेवन से मेमोरी तेज होती है और इससे तनाव भी कम होता है। 

3. नाखून काटना भी है अच्छा

कुछ लोगों को यह आदत होती है कि वे जब तबाव या टेंशन में होते है तो वे दांतों से नाखून काटते है। आम तौर पर लोग इसे खराब मानते है और ऐसा करने से रोकते है। लेकिन जानकार नाखून को काटने को गलत नहीं मानते है और कहते है कि इससे सेहत अच्छा रहता है। 

यही नहीं उनके अनुसार, इससे शरीर में नए बैक्‍टीरिया विकसित होते है जिससे आपका इम्‍यून सिस्‍टम को मजबूत रहता है। 

 4. लापरवाह होने सही चीज है

कई लोग लापरवाह होते है और वे अपने सामान इधर से उधर रखते है। ऐसे लोग किसी काम में जल्दी नहीं करते है और हर चीज को लापरवाही से करते है। वे स्कूल, कॉलेज, ऑफिस या घर भी काफी लापरवाही से आते जाते है जिसकारण वे परेशान नहीं होते है। 

इन लापरवाह लोगों को लेकर हार्वर्ड मेडिकल स्‍कूल में एक खुलासा हुआ है जिसमें यह कहा गया है कि ऐसे लोग बिना स्ट्रेस के होते है। यही नहीं वे आम लोगों के मुकाबले काफी अच्छी, हैप्पी और हेल्‍दी लाइफस्‍टाइल बीताते है। 

5. हंसना भी सेहत के लिए है जरूरी

हंसना और किसी से बात करने से भी स्ट्रेस दूर होता है और इससे लोग काफी बेहतर फील करते है। जानकारों का कहना है कि जब कोई हंसता है या वह किसी से बात करता है तो उसके शरीर से फील-गुड हार्मोन को रिलीज होता है जिससे वह अच्छा महसूस करता है। 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Lokmat Hindi News इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले या इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए डॉक्टरों से जरूर संपर्क करें।)

टॅग्स :Mental Healthफिटनेस टिप्सवीमेन हेल्थ टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

बॉलीवुड चुस्की73 की उम्र में भी बेहद फिट हैं जीनत अमान, इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया फिटनेस सीक्रेट!

स्वास्थ्यबिस्तर पर लेटते ही 2 मिनट में आएगी नींद, आर्मी वाले अपनाते हैं ये तरीका, जानें कितना असरदार

स्वास्थ्यमानसिक स्वास्थ्य दिवसः सबको ठीक करने वाले खुद हो रहे बीमार?, 36-48 घंटे की लगातार शिफ्ट!

स्वास्थ्यकिसी बात को लेकर अगर मन बदल जाए तो दिमाग क्या सोचता है

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत