'आयुष्मान भारत' में होगा कैंसर का इलाज, 30 रु के गोल्डन कार्ड से होगा 1300 रोगों का फ्री इलाज, ऐसे बनवाएं

By उस्मान | Published: August 13, 2019 03:11 PM2019-08-13T15:11:01+5:302019-08-13T15:11:01+5:30

Ayushman Bharat Yojna : वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के अनुसार, भारत में कैंसर के कारण मृत्यु दर अधिक है। कैंसर भारत में दूसरी सबसे आम बीमारी है, जिससे सबसे ज्यादा मौत होती हैं। यहां हर साल करीब तीन लाख मौत कैंसर से होती हैं हर साल 11 लाख नए मामले सामने आते हैं।

Ayushman Bharat Yojna to include cancer treatment soon, online registration, helpline number, 5 lakh life insurance, golden card process, hospital, disease states list of PMJAY in Hindi | 'आयुष्मान भारत' में होगा कैंसर का इलाज, 30 रु के गोल्डन कार्ड से होगा 1300 रोगों का फ्री इलाज, ऐसे बनवाएं

'आयुष्मान भारत' में होगा कैंसर का इलाज, 30 रु के गोल्डन कार्ड से होगा 1300 रोगों का फ्री इलाज, ऐसे बनवाएं

अगर सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ तो जल्द ही दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना 'आयुष्मान भारत योजना' (Ayushman Bharat Yojana) में कैंसर का इलाज भी शामिल हो जाएगा। सरकार इस योजना में एक हेल्थकेयर पैकेज के तहत सभी तरह के कैंसर का इलाज शामिल करने की योजना बना रही है। ऐसा होने में तीन से चार महीने लग सकते हैं। फिलहाल इस योजना के तहत 1300 से ज्यादा बीमारियों का फ्री इलाज हो तह है।  

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के अनुसार, भारत में कैंसर के कारण मृत्यु दर अधिक है। कैंसर भारत में दूसरी सबसे आम बीमारी है, जिससे सबसे ज्यादा मौत होती हैं। यहां हर साल करीब तीन लाख मौत कैंसर से होती हैं हर साल 11 लाख नए मामले सामने आते हैं।     

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई इस स्वास्थ्य बीमा योजना जिसका लक्ष्य लगभग 50 करोड़ लाभार्थियों के 10 करोड़ से अधिक गरीब और कमजोर परिवारों को चिकित्सा और हर साल प्रति परिवार को पांच लाख तक का बीमा कवर देना है। 

बताया जा रहा है कि सितंबर, 2018 में शुरू हुई इस योजना से अब तक 16000 सरकारी और निजी अस्पताल जुड़ चुके हैं, लगभग 34 लाख मरीजों को इलाज मिल चुका है और 9 करोड़ गोल्डन कार्ड बाटें गए हैं। पंजाब सहित कई राज्यों में भी यह योजना जल्द शुरू होने वाली है। इलाज के लिए आपको चाहिए गोल्डन कार्ड, जानिये यह कैसे बनेगा-

गोल्डन कार्ड कहां और कैसे बनेगा
गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपका नाम इस योजना में होना जरूरी है। आप अपना नाम देखने के लिए आप आयुष्मान भारत योजना के  हेल्पलाइन नंबर 14555 या 1800 111 565  पर फोन कर सकते हैं। दूसरा तरीका यह है कि पहले आप  mera.pmjay.gov.in/search/login पर क्लिक करें।

इसके बाद अपना मोबाइल नंबर ऐड करें। इसके बाद कैप्चा ऐड करें।  फिर ओटीपी जेनेरेट करें। उसके बाद  ओटीपी नंबर ऐड करें। उसके बाद राज्य सेलेक्ट करें। उसके अपने नाम या जाति श्रेणी से सर्च करें। उसके बाद अपनी डिटेल इंटर करें और सर्च करें।

गोल्डन कार्ड दो जगहों पर बनेंगे। अस्पताल में और कॉमन सर्विस सेंटर (सीएसएसी) पर। देश के ग्रामीण इलाकों में सीएससी बनाए गए हैं। जहां कार्ड बनने का काम शुरू हो गया है। कार्ड बनाने के लिए आपको 30 रुपये देने होंगे। सीएसई के अलावा कार्ड अस्पतालों में भी बनेंगे। अस्पताल में कार्ड मुफ्त में बनेगा। अमूमन लोग बीमार होने पर ही अस्पताल जाते हैं, इसलिए बीमार होने से पहले कार्ड बनवाना है तो उन्हें सीएससी जाना पड़ेगा। 

कैसे होगा इलाज
इस योजना के तहत सरकारी समेत प्राइवेट अस्पतालों में 1300 से ज्यादा बीमारियों का इलाज किया जा रहा है। इसमें जांच, दवाई, इलाज, हॉस्पिटलाइजेशन और उसके बाद का खर्च भी कवर होगा। इसके अलावा पहले से मौजूद बीमारी भी कवर होगी।

Web Title: Ayushman Bharat Yojna to include cancer treatment soon, online registration, helpline number, 5 lakh life insurance, golden card process, hospital, disease states list of PMJAY in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे