Covid-19 treatment: आयुष मंत्रालय का दावा, कोरोना के हल्के लक्षणों का इलाज कर सकती हैं अश्वगंधा जैसी 5 आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां

By उस्मान | Published: October 7, 2020 08:52 AM2020-10-07T08:52:05+5:302020-10-07T08:52:05+5:30

कोरोना वायरस का आयुर्वेदिक इलाज : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए आयुर्वेदिक चीजों को बेहतर माना है

Ayush mantralay released a protocol for the clinical management of Covid-19, that lists Ayurvedic herbs such as Ashwagandha and AYUSH-64 for treatment of mild symptoms | Covid-19 treatment: आयुष मंत्रालय का दावा, कोरोना के हल्के लक्षणों का इलाज कर सकती हैं अश्वगंधा जैसी 5 आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां

कोरोना का आयुर्वेदिक इलाज

Highlightsदेश में अब तक 6,754,179 लोग संक्रमितकोरोना से देश में अब तक 104,591 लोगों की मौत हो गई हैकोरोना के इलाज के लिए अश्वगंधा, गुडूची और घाना वटी पर जोर

भारत में कोरोना का प्रसार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। चीन से महामारी बनकर निकले इस खतरनाक वायरस से देश में अब तक 6,754,179 लोग संक्रमित हो गए हैं और 104,591 लोगों की मौत हो गई है। 

कोरोना का अभी तक कोई स्थायी इलाज या टीका विकसित नहीं हुआ है। देश में कोरोना से निपटने के लिए आयुर्वेदिक उपचारों का भी सहारा लिया जा रहा है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए एक नया प्रोटोकॉल जारी किया है। 

इकोनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इसमें कोरोना और सांस से जुड़ी समस्याओं के उपचार और रोकथाम के लिए उपायों में योग और अश्वगंधा जैसी आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों को शामिल किया गया है। हर्षवर्धन ने कहा कि यह प्रोटोकॉल क्रोना वायरस से निपटने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। 

कोरोना के इलाज के लिए अश्वगंधा, गुडूची और घाना वटी
प्रोटोकॉल में बताया गया है कि कोरोना जैसे वायरस से निपटने के लिए इम्यूनिटी सिस्टम का मजबूत होना बहुत जरूरी है। इस प्रोटोकॉल में अश्वगंधा, गुडूची घाना वटी या च्यवनप्राश जैसी जड़ी बूटियों को शामिल किया गया है, जिनका कई रोगों के उपचार में इस्तेमाल किया जाता है।

आयुष 64 भी है असरदार
कोविड-19 पॉजिटिव रोगियों के लिए गुडूची घाना वाटी, गुदुची और पिप्पली या आयुष 64 के सेवन की सलाह दी गई है। बताया गया है कि गुडूची और पिप्पली और आयुष 64 टैबलेट हल्के कोरोना वायरस संक्रमित रोगियों को दिए जा सकते हैं।

Chyawanprash Benefits: ठंड में जरूर खाना चाहिए च्यवनप्राश, जानें इसके दस फायदे, Chyawanprash increases immunity and concentration know its health benefits | Health Tips in Hindi

डाइट और एक्सरसाइज भी जरूरी
प्रोटोकॉल में इन दवाओं को लेने का तरीका भी बताया गया है। दिशानिर्देशों में कहा गया है कि इन दवाओं के अलावा लोगों को बेहतर खानपान और जीवनशैली का भी ध्यान रखना होगा। 

योगासन से मिलेगा लाभ
प्रोटोकॉल में फाइब्रोसिस, थकान और मानसिक स्वास्थ्य जैसी फेफड़ों की जटिलताओं को रोकने और कोरोना की रोकथाम के लिए अश्वगंधा, च्यवनप्राश या रसायण चूर्ण के सेवन की सलाह भी दी गई है। 

इसके अलावा, श्वसन और हृदय की कार्यक्षमता में सुधार, तनाव और चिंता को कम करने और प्रतिरक्षा को बढ़ाने के लिए, मंत्रालय ने कोविड-19 की प्राथमिक रोकथाम के लिए योग प्रोटोकॉल भी जारी किया है। 

भारत में कुल संक्रमितों में से 56,62,490 हुए ठीक
आकंड़ों के अनुसार देश में 56,62,490 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और फिलहाल 9,19,023 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कि कुल मामलों का 13.75 फीसदी है। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.55 फीसदी दर्ज की गई है। 

ठीक होने की दर बढ़कर 84.70 फीसदी
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले मंगलवार को 65 हजार से कम रहे जबकि संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या 56 लाख से अधिक हो गई। इससे मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 84.70 फीसदी हो गई। 

कुल संक्रमितों की संख्या 66 लाख पार
देश में कोरोना वायरस के 61,267 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 66,85,082 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 884 लोगों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 1,03,569 हो गई। 

अब तक 8,10,71,797 नमूनों की जांच 
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के अनुसार पांच अक्टूबर तक 8,10,71,797 नमूनों की जांच की गई और इनमें से 10,89,403 नमूनों की जांच सोमवार को की गई। पिछले 24 घंटे में 884 लोगों की मौत हुई है।  

Web Title: Ayush mantralay released a protocol for the clinical management of Covid-19, that lists Ayurvedic herbs such as Ashwagandha and AYUSH-64 for treatment of mild symptoms

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे