बिना दवाई भूख बढ़ाने, पेट और सांस की बीमारियों से बचने का असरदार घरेलू नुस्खा

By उस्मान | Updated: February 12, 2020 10:34 IST2020-02-12T10:34:23+5:302020-02-12T10:34:23+5:30

हींग का सेवन ज्यादातर सब्जी में करते हैं। हींग मैं कई तरह के ऐसे गुण पाए जाते है, जो स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक होतें है।

Asafoetida or hing health benefits for constipation, gas, acidity, cancer, ear pain and other health conditions | बिना दवाई भूख बढ़ाने, पेट और सांस की बीमारियों से बचने का असरदार घरेलू नुस्खा

बिना दवाई भूख बढ़ाने, पेट और सांस की बीमारियों से बचने का असरदार घरेलू नुस्खा

खान-पान से जुड़ी गलत आदतों की वजह से कब शरीर में कौन सी बीमारी घर कर जाती है, इसका पता भी नहीं चल पाता है। कब यह गंभीर रूप ले लेती हैं इस बात की भी जानकारी नहीं हो पाती। भूख में कमी, कब्ज, खुजली, कान में दर्द और दांतों में कीड़ा लगना ऐसी समस्याएं हैं जो खराब खान-पान के कारण हो सकती हैं। 

बहुत से लोग रोजाना इन समस्याओं से परेशान रहते हैं। इनसे बचने या राहत पाने के लिए हर बार दवाओं का इस्तेमाल जरूरी नहीं है। आप किचन में मौजूद हींग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हींग स्वास्थ्य के लिए बेहद ही लाभदायक होती है इसलिए रसोई मैं हींग का प्रयोग किया जाता है।

हींग का सेवन ज्यादातर सब्जी में करते हैं। हींग मैं कई तरह के ऐसे गुण पाए जाते है, जो स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक होतें है। आपकी रसोई में मौजूद एक चुटकी हींग कईं बीमारियों का सर्वनाश कर सकती है। हींग सिर्फ खाने में तड़का लगाने के काम ही नहीं आती है बल्कि कईं बीमारियों को जड़ से भी दूर भगाती है।

हींग में कोउमारिन नाम का पदार्थ पाया जाता है। यह खून को जमने से रोकता है और खून को पतला करता है। इसके सेवन से ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। इसके औषधीय गुण कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से निजात पाने में हमारी मदद करते हैं। जुकाम, सर्दी, अपच आदि बीमारियों के लिए यह एक अचूक औषधि होती है। 

1) भूख बढ़ाने में सहायक
यदि आप भूख न लगने की समस्या से परेशान है, तो आपको हींग का पानी पीना शुरु कर देना चाहिए। आप रोज थोड़ा-थोड़ा हींग का पानी पियें, इससे धीरे-धीरे आपको भूख लगनी शुरू हो जाएगी। आप हींग को गर्म पानी के साथ भी पी सकते है।

2) कान के दर्द से राहत
यदि आप कान के दर्द से परेशान हैं, तो आप थोड़ा सा पानी ले और उसके अंदर थोड़ी सी हींग मिलाकर कान में डाल ले। या आप ऐसा करें गर्म तेल में थोड़ी सी हींग डालकर उसको कान में डाल लें। ऐसा करने से आपको कान के दर्द से तुरंत आराम मिल सकता है। 

3) दांतो में कीड़ा लगने पर
यदि आपके दांतो में कीड़ा लग गया है तो आप हींग के पानी से आप कुल्ला कर ले या फिर आप हींग का पानी रुई की मदद से अपने दांतो पर लगा ले। ऐसा करने से आपके दांतो में लगा कीड़ा खत्म होने लगेगा आपके दांतो को आराम पहुंचेगा। 

4) कब्ज और गैस की समस्या में
यदि आपको कब्ज और गैस की समस्या है तो आप ऐसा करें सोने से पहले हींग का पानी पी ले। सुबह तक आपके पेट को कब्ज और गैस की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। 

5) सांस संबंधी समस्याओं में
हींग प्राकृतिक रूप से बलगम को दूर करके छाती के कंजेस्शन को ठीक करता है। यह एक शक्तिशाली श्वसन उत्तेजक  है। इसे शहद, अदरक के साथ मिलाकर खाने से खांसी व ब्रोंकाइटिस की समस्या में आराम मिलता है।

6) कैंसर में
हींग में शक्तिशाली एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं। जब आप इसे लगातार खाते हैं तो ये फ्री रेडिकल्स से शरीर की कोशिकाओं को बचाव प्रदान करती है। हींग की कैंसर-विरोधी गतिविधि कैंसर कोशिकाओं का विकास अवरूद्ध करती है।

Web Title: Asafoetida or hing health benefits for constipation, gas, acidity, cancer, ear pain and other health conditions

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे