लाइव न्यूज़ :

अरुण जेटली निधन: लंबे समय से बीमार चल रहे पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का निधन, इस बीमारी से थे पीड़ित

By उस्मान | Updated: August 24, 2019 13:02 IST

Arun Jaitley Death News Latest health report card: जेटली साल 2005 में हार्ट सर्जरी, 2014 में डायबिटीज मैनेज के लिए गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी और 2018 में एक किडनी ट्रांसप्लांट करा चुके हैं

Open in App

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का आज दोपहर 12.7 मिनट पर निधन हो गया। उन्हें 9 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ होने की वजह से दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने उन्हें पिछले 14 दिनों से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा था। जेटली 66 वर्ष के थे। इसी हफ्ते भाजपा के बड़े नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का भी निधन हुआ।   

डॉक्जेटरों ने उन्हें ECMO, IABP सपॉर्ट पर रखा था ताकि वह सांस ले सकें। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम पार्टियों के बड़े नेता उनका हालचाल लेने एम्स पहुंचे थे। 

लंबे समय से बीमार चल रहे हैं जेटली

जेटली कई स्वास्थ्य स्थितियों से पीड़ित हैं, जिनमें डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर शामिल हैं। अतिरिक्त वजन कम करने के लिए उन्होंने सितंबर 2014 में बेरिएट्रिक सर्जरी कराई। उन्होंने मई 2018 में एक किडनी ट्रांसप्लांट भी कराया था।

उनके बायें पैर में सॉफ्ट टिशू कैंसर हो गया है जिसकी सर्जरी के लिए जेटली इसी साल जनवरी में अमेरिका भी गए थे। वो सितंबर 2014 में डायबिटीज मैनेज के लिए गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी करा चुके हैं। इसके अलावा वो साल 2005 में हार्ट सर्जरी भी करा चुके हैं।

डायबिटीज

अरुण जेटली काफी लंबे समय से डायबिटीज से पीड़ित थे। डायबिटीज इतना फैल गया था कि कंट्रोल नहीं हो पाता था। यही वजह थी कि उन्हें ब्लड सुगर मैनेज करने के लिए बाद में गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी करानी पड़ी। 

सॉफ्ट टिश्यू सर्कोमा

पिछले कई महीनों से सॉफ्ट टिश्यू सरकोमा से पीड़ित थे। यह एक तरह के कैंसर का प्रकार है और यह तब होता है, जब कोशिकाएं डीएनए के भीतर विकसित होने लगती हैं। यह कोशिकाओं में ट्यूमर के रूप में विकसित होता है और शरीर के अन्य हिस्सों में भी फैलने लगता है। यानी यह बीमारी शरीर के किसी भी हिस्से को प्रभावित कर सकती है, खासकर व्यक्ति के कंधों और पैरों को अधिक प्रभावित करती है। ये किसी भी उम्र में हो सकता है।

साल 2005 में बाईपास सर्जरी

अरुण जेटली ने साल 2005 में दिल्ली के एस्कॉर्ट हार्ट इंस्टिट्यूट एंड रिसर्च सेंटर में बाईपास सर्जरी कराई थी। उनकी सर्जरी देश के जानेमाने हार्ट सर्जन नरेश त्रेहन ने की थी। उन्हें हाई ब्लड प्रेशर की वजह से अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था। 

साल 2014 में डायबिटीज मैनेज के लिए गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी

जेटली डायबिटीज से पीड़ित थे और ब्लड शुगर मैनेज करने के लिए सितंबर, 2014 में उन्हें दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स हॉस्पिटल में गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी से गुजरना पड़ा था। हालांकि इसके बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार होने लगा था। लेकिन बाद में इस सर्जरी की वजह से उनकी हालत खराब होती चली गई। 

साल 2018 में किडनी ट्रांसप्लांट

साल 2018 तक उनका स्वास्थ्य पूरी तरह खराब हो चुका था। इस साल उन्होंने दिल्ली एम्स में किडनी ट्रांसप्लांट से गुजरना पड़ा। इसके बाद वो बहुत ज्यादा बीमार रहने लगे। यही वह थी कि उन्होंने लोकसभा चुनाव से दूर रहने का फैसला किया।

टॅग्स :अरुण जेटलीएम्सडायबिटीजहेल्थ टिप्समेडिकल ट्रीटमेंटमेंस हेल्थ टिप्स इन हिंदी
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट