World Famous Lover एक्ट्रेस ऐश्वर्य और कैथरीन ने खोले अपनी फिटनेस के राज़

By उस्मान | Updated: September 17, 2019 13:11 IST2019-09-17T13:11:58+5:302019-09-17T13:11:58+5:30

इसमें कोई शक नहीं है कि साउथ इंडियन एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत और आकर्षक होती हैं, उनके जैसा फिगर पानी की हर लड़की की चाहत होती है, लेकिन उसके लिए स्ट्रिक्ट फिटनेस रूटीन फॉलो करना जरूरी है.

Arjun Reddy star Vijay Devarakonda upcoming film World Famous Lover actress Catherine Tresa, Aishwarya Rajesh and Raashi Khanna hot and sexy figure secrets, hot and sexy photo, sexy pics, hot and bold photo, bikini images | World Famous Lover एक्ट्रेस ऐश्वर्य और कैथरीन ने खोले अपनी फिटनेस के राज़

World Famous Lover एक्ट्रेस ऐश्वर्य और कैथरीन ने खोले अपनी फिटनेस के राज़

सुपरहिट फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' के एक्टर विजय देवराकोंडा (Vijay Deverakonda) की अगली फिल्म 'वर्ल्ड फेमस लवर' (World Famous Lover) का पहला पोस्टर जारी हुआ है। इस फिल्म को के क्रंथी माधव डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में विजय के साथ साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की तीन हॉट एंड सेक्सी एक्ट्रेस कैथरीन ट्रेसा, ऐश्वर्य राजेश और राशि खन्ना भी नजर आएंगी। इन तीनों एक्ट्रेस को हॉट एंड सेक्सी अंदाज के लिए जाना जाता है। चलिए जानते हैं इनके फिटनेस का क्या राज़ है।

इजाबेले लेटे (Izabelle Leite)

इजाबेले लेटे एक ब्राजीलियन मॉडल अभिनेत्री हैं। वह हिंदी सिनेमा में फिल्म पुरानी जीन्स के लिए जानी जातीं हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडलिंग की थी की थी। उन्हें हिंदी सिनेमा में पहला मौका निर्देशक राज पुरोहित की फिल्म सिक्सटीन से मिला। इजाबेले अपनी हॉट एंड सेक्सी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।

कैथरीन ट्रेसा (Catherine Tresa)

तेलुगु फिल्म 'गौतम नंदा' में अपनी बोल्ड अदाओं से लाखों दर्शकों को घायल कर चुकीं कैथरीन ट्रेसा को साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की 'ब्यूटी क्वीन' कहना गलत नहीं होगा। 30 की उम्र में वो जिनती खूबसूरत हैं उतनी ही हेल्दी और फिट भी हैं।

उनके आकर्षक फिगर के करोड़ों लोग फैन हैं। उनके जैसा स्लिम एंड सेक्सी बिकिनी फिगर पाने की भला किस लड़की की चाहत नहीं होगी। फिगर को मेंटेन रखने के लिए कैथरीन रोजाना जिम जाती हैं। उनके वर्कआउट में वेट ट्रेनिंग, स्ट्रेचिंग और कार्डियो शामिल है। इसके अलावा उन्हें रनिंग और स्विमिंग का भी शौक है।

ऐश्वर्य राजेश (Aishwarya Rajesh)

बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीत चुकीं तमिल एक्ट्रेस ऐश्वर्य राजेश 'कना' और 'वडा चेन्नई' जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। सांवले कलर की यह बेहद आकर्षक अदाकारा अपनी खूबसूरती और आकर्षक फिगर के लिए फेमस है।

अपने फिगर को मेंटेन रखने के लिए वो रोजाना जिम जाती हैं। उनके वर्कआउट रूटीन में वेट ट्रेनिंग और स्ट्रेचिंग शामिल है। इसके अलावा वो योग भी करती हैं, इससे उन्हें दिमाग को शांत रखने में मदद मिलती है। वो अपनी डाइट का भी खूब ध्यान रखती हैं।

राशि खन्ना (Raashi Khanna)

'शिवम', 'बंगाल टाइगर' और 'हाइपर' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकीं चुलबुली राशि खन्ना बेहद ही आकर्षक है। हेल्दी और फिट रहने के लिए वो अपने दिन की शुरुआत बादाम और पानी के साथ करती हैं।

उनके खाने में चना जैसी प्रोटीन से भरपूर घर की बनी चीजें शामिल होती हैं। वो रोजाना जिम जाती हैं और उनके वर्कआउट रूटीन में वेट ट्रेनिंग, स्ट्रेचिंग और कार्डियो शामिल है।

 

Web Title: Arjun Reddy star Vijay Devarakonda upcoming film World Famous Lover actress Catherine Tresa, Aishwarya Rajesh and Raashi Khanna hot and sexy figure secrets, hot and sexy photo, sexy pics, hot and bold photo, bikini images

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे